आने वाले 21 सितंबर को बेबो करीना कपूर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को सैफ अली खान परिवार सहित पटौदी पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने के दौरान वह अपने पैलेस का ही रास्ता भूल गए। एयरपोर्ट से उन्होंने एसयूवी टैक्सी हायर की और अगली सीट पर बैठ गए, पीछे करीना बैठी थीं। दोपहर करीब 2:30 बजे वे पटौदी शहर पहुंचे।
सैफ अली खान पटौदी में महल का रास्ता भूलकर बाजार की तरफ चले गए। थोड़ी दूर आगे जाकर सैफ को गलत रास्ते पर आने का आभास हुआ तो उन्होंने वहां मौजूद एक छात्र से रास्ता पूछा। उन्हें देखकर छात्र भी हैरान रह गया। उसने उन्हें रास्ता बताया और महल के द्वार तक लेकर गया। इसके बाद सैफ ने छात्र व अन्य मौजूद लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई। बता दें कि सैफ अली खान अपने महल इब्राहिम पैलेस में अपनी बेगम ऐक्ट्रेस करीना कपूर का जन्मदिन मनाने के लिए आए हैं। 21 सितंबर को वह अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी। इस मौके पर इब्राहिम पैलेस में बॉलिवुड के मशहूर सितारों की महफिल जमने वाली है। इसके लिए पटौदी महल में विशेष तैयारियां भी की गई हैं।
Share On WhatsApp