मनोरंजन

18-Sep-2019 12:57:17 pm
Posted Date

किराणा आडवाणी ने शुरू की इंदू की जवानी की शूटिंग

कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह में जानदार एक्सप्रेशंस देने वाली ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अब अपनी अगली फिल्म इंदू की जवानी की शूटिंग शुरू कर दी है। कियारा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है, जिसपर लिखा है, च्प्तढ्ढठ्ठस्रशश्यद्बछ्वड्ड2ड्डठ्ठद्ब शुरू हो चुकी है।
फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाजिय़ाबाद की एक दबंग लडक़ी है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार है।ज् उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरुआत को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अबीर सेनगुप्ता की इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में नजर आएंगे। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा गुड न्यूज में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ होंगे अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ। इसके अलावा लक्ष्मी बम  में भी कियारा नजर आनेवाली हैं, जो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म है।

 

Share On WhatsApp