मनोरंजन

15-Sep-2019 2:01:50 pm
Posted Date

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने शुरू की खाली पीली की शूटिंग

कुछ दिन पहले ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म च्खाली पीलीज् का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के प्रड्यूसर अली अब्बास जफर ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैप बोर्ड का फोटो शेयर किया और लिखा, च्खाली पीली की शुरुआत।ज् यह पहली बार है जब किसी फिल्म में अनन्या और ईशान एक साथ काम करने जा रहे हैं। च्खाली पीलीज् को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक ऐक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लडक़े और लडक़ी के बारे में है जिनकी मुलाकात आधी रात को होती है। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐक्टर जयदीप अहलावत भी होंगे, जो एक विलन के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी। बात करें ईशान और अनन्या के करियर की, तो जहां ईशान पिछली बार करण जौहर की फिल्म च्धडक़ज् में नजर आए थे, वहीं अनन्या ने करण की ही फिल्म च्स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2ज् से डेब्यू किया था। इस फिल्म के अलावा वह कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट फिल्म च्पति, पत्नि और वोज् में भी नजर आएंगी।

 

Share On WhatsApp