Posted Date
एक तरफ जहां अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे के मौके पर यह अनाउंस कर फैन्स को एक्साइटेड कर दिया कि वह आने वाली फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले करेंगे, वहीं उनकी एक अन्य फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो 9 सितंबर का दिन अक्षय ही नहीं बल्कि उनके फैन्स के लिए भी काफी स्पेशल और यादगार बन गया है।
अब अक्षय की जिस फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई है वह है गुड न्यूज। यानी बदलाव सिर्फ फिल्म के नाम की स्पेलिंग में हुआ है। वैसे मानना पड़ेगा कि आने वाला साल अक्षय के नाम ही रहने वाला है। उनके खाते में पहले से ही कई फिल्में दर्ज हैं और अब वह एक बाद एक और भी फिल्में अनाउंस करते जा रहे हैं।
पृथ्वीराज और गुड न्यूज के अलावा अक्षय के पास सूर्यवंशी, हाउसफुल 4, लक्ष्मी बम और बच्चन पांडे हैं। माना जा रहा है कि अक्षय की हालिया रिलीज फिल्मों की तरह ही उनकी आने वाली ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करेंगी और नए रेकॉर्ड बनाएंगी।
Share On WhatsApp