व्यापार

18-Nov-2018 11:26:17 am
Posted Date

आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा व्यापार मेला

0-प्रतिदिन सिर्फ 25,000 को प्रवेश की अनुमति
नई दिल्ली ,18 नवंबर । प्रगति मैदान में चल रहे 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा। इस बार मेले में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 25,000 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। व्यापार मेले के आयोजक इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने बताया कि प्रगति मैदान में निर्माण कार्य के चलते जगह की कमी है। इसलिए इस बार मेले में प्रतिदिन अधिक से अधिक 25,000 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से केवल 25,000 टिकट ही जारी किए जाएंगे।
मेले का आयोजन हाल नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 12-ए में किया गया है। मेले के टिकट प्रगति मैदान के गेट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों से इसके टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकती है। इसमें प्रतिदिन 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री एडवांस में और 50 प्रतिशत की बिक्री उसी दिन होगी। 
आम जनता के लिए टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार में व्यस्क के लिए 60 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये होगी। जबकि सप्ताहांत या सरकारी छुट्टी के दिन इसकी कीमत व्यस्क के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग को मेले में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा लेकिन उनके साथ आने वाले सहायकों को टिकट लेना होगा। 
आईटीपीओ प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन सुविधा का प्रयोग करने की अपील की है। प्रगति मैदान आने वालों के लिये पार्किंग की सुविधा भैंरो मार्ग पर उपलब्ध है जिसके लिये भुगतान करना होगा। मेले में प्रवेश गेट नंबर एक (भैरों मार्ग), गेट नंबर आठ (मथुरा रोड) और गेट नंबर दस (प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन) से ही किया जा सकेगा। 

 

Share On WhatsApp