व्यापार

18-Nov-2018 11:25:26 am
Posted Date

सीएनजी दिल्ली में महंगी, तो एनसीआर में सस्ती

नई दिल्ली ,18 नवंबर । दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दाम में मामूली फेरबदल की घोषणा की है। दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढक़र दिल्ली में 44.70 रुपये और रेवाड़ी में 54.45 रुपये किलो हो गया है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 45 पैसे कम हो गया है। इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपये किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। नए दाम 17 और 18 नवंबर 2018 की मध्यरात्रि से लागू होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात 12 बजे से प्रात छह बजे के बीच सीएनजी की खरीदारी पर डेढ रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी। कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढऩे की वजह से सीएनजी के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था।

Share On WhatsApp