व्यापार

08-Sep-2019 12:10:53 pm
Posted Date

केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस

नईदिल्ली,08 सितंबर । रिलायंस इंडस्ट्रीज बंगाल की खाड़ी के ब्लॉक केजी-डी6 के नए क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर प्रति इकाई की न्यूनतम कीमत चाहती है। सरकार की नीतियों से तालमेल के लिए कंपनी ने मानदंडों में बदलाव किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने इस नयी गैस के संभावित प्रयोगकर्ताओं से बोलियां मांगी हैं। बोली दस्तावेज के अनुसार कंपनी की 2020 की दूसरी तिमाही से केजी-डी6 ब्लॉक के आर क्लस्टर क्षेत्र से प्रतिदिन 50 लाख घनमीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन की योजना है। बोली लगाने वाली कंपनियों को मूल्य, आपूर्ति की अवधि तथा गैस की मात्रा के बारे में बताने को कहा गया है। यह कीमत दिनांकित ब्रेंट कच्चे तेल की दर के प्रतिशत में बतानी होगी। दिनांकित ब्रेंट से तात्पर्य अनुबंध के महीने जिसमें गैस की आपूर्ति की गई है, से पहले के तीन कैलेंडर महीनों के प्रकाशित ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों के औसत से है। दस्तावेज के अनुसार 60 डॉलर प्रति बैरल के मूल्य पर गैस का दाम 5.4 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) बैठेगा। ई बोली प्रक्रिया 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। अभी केजी डी6 ब्लॉक के धीरूभाई एक और तीन क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कंपनी को सरकार द्वारा तय 3.69 डॉलर प्रति इकाई की कीमत मिल रही है।

Share On WhatsApp