Posted Date
अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि वे 43 की उम्र में स्किन डाइव करना सीख रही है और उनका कहना है कि कुछ सीखने के लिए कभी भी ज्यादा देर नहीं होती।
सुष्मिता ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 43 की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूंं। कभी भी कुछ सीखने के लिए देर नहीं होती, केवल पहला कदम बढ़ाने की जरूरत होती है, बाकी अपने आप हो जाता है।
उन्होंने कहा, मैं तब तक समुद्र में गोता लगाती रही, जब तक कि सीख ना जाऊं। शुक्रिया हुसैन हसम एक सांच की ताकत को सीखाने के लिए।
उन्होंने अपने प्रेमी रोमन शॉल और बेटी अलीसा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो साझा की। वे सभी इस तकनीक को सीख रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के शीर्षक में लिखा, मैं सबसे साहसी 10 वर्षीय लडक़ी को जानती हूं और उसकी मां होने पर मुझे गर्व है। यही वह गिफ्ट है, जो मैं उसके 10वें जन्मदिन पर दे सकती थी। अलीसा उस वक्त केवल 5 साल की थी, जब रीनी और मुझे पीएडीआई ओपन वॉटर स्कूबा ड्राइवर का सर्टिफिकेट मिला था, और उस समय वह काफी नाराज थी कि स्कूबा ड्राइविंग के लिए न्यूनतम आयु 10 साल है। उसने इस दिन के लिए पांच जन्मदिनों तक इंतजार किया है।
Share On WhatsApp