व्यापार

06-Sep-2019 12:49:49 pm
Posted Date

विदेशी निवेशकों ने भारत में किया 25 हजार करोड़ का निवेश!

नईदिल्ली,06 सितंबर । देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहत की खबर आई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान  देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 28 प्रतिशत बढक़र 16.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में देश में 2.75 अरब डॉलर का एफडीआई आया था. आपको बता दें कि पहली तिमाही में करीब 25,418 करोड़ रुपये का निवेश भारत में हुआ है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र में 2.80 अरब डॉलर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में 2.24 अरब डॉलर,टेलीकॉम  में 4.22 अरब डॉलर और कारोबार में 1.13 अरब डॉलर का एफडीआई आया.
इस दौरान सिंगापुर से सबसे ज्यादा 5.33 अरब डॉलर एफडीआई आया. इसके बाद 4.67 अरब डॉलर के साथ मॉरीशस, 1.45 अरब डॉलर के साथ नीदरलैंड और 47.20 करोड़ डॉलर के साथ जापान का स्थान रहा. सरकार ने हाल ही में कुछ क्षेत्रों में एफडीआई नियमों में ढील दी है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिंगल ब्रैंड रिटेल सहित कई सेक्टर्स में एफडीआई के नियमों में ढील को मंजूरी दी.

Share On WhatsApp