मनोरंजन

18-Nov-2018 11:01:21 am
Posted Date

अक्षय और जॉन की फिर होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और माचो मैन जॉन अब्राहम के बीच अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। वर्ष 2018 में अक्षय और जॉन की फि़ल्में गोल्ड और सत्यमेव जयते एक साथ 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। दोनों ही फि़ल्में सफल रहीं। अब वर्ष 2019 में भी दोनों सितारों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है।अक्षय कुमार की मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही है, वहीं जॉन की बाटला हाउस 15 अगस्त के मौक़े पर आ रही है। ये दोनों ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फि़ल्में हैं। मिशन मंगल को आर बाल्की प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ पैडमैन जैसी सफल और सामाजिक संदेश देने वाली फि़ल्म बना चुके हैं, जबकि जगन शक्ति इस फि़ल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फि़ल्म मंगलयान अंतरिक्ष के भारत के पहले मिशन पर आधारित है।
जॉन की बाटला हाउस दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितम्बर 2008 को हुए एक विवादित एकाउंटर पर आधारित फि़ल्म है। इस फि़ल्म का निर्माण वह भूषण कुमार और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर कर रहे हैं।

 

Share On WhatsApp