Posted Date
अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने साफ कर दिया है कि सलमान खान की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का मोस्ट अवेटेड सीच्ेल किक 2 अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगा.
दरअसल सलमान के एक ट्वीट, जो उनकी इस फिल्म के प्रसिद्ध डॉयलोगों में एक है, ‘‘ इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं.. और ईद पर भी’’ से अटकलें लगने लगी थी कि ‘किक 2’ अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
जब ‘किक 2’ के बारे में पूछा गया तो नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘ हम इसे लिख रहे हैं. यह ईद पर नहीं आ रही है. (ईद पर सीच्ेल के रिलीज होने की) खबर इसलिए आयी क्योंकि मैं उनके घर पर गया था, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कितना तैयार हूं. मैंने उनसे कहा कि मैंने एक खाका तैयार कर लिया है और मुझे इसे फिर से लिखने, ड्राफ्ट और संवाद लिखने में चार से छह महीने लगेंगे. मैं ईद तक पटकथा के साथ तैयार हो जाऊंगा.’’
इससे पहले, सलमान की एक अन्य फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ ईद पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है. फिल्मकार संजय लीला भंसाली यह फिल्म बनाने वाले थे. सलमान की अगली फिल्म ‘दबंग 3’ है, जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
Share On WhatsApp