व्यापार

05-Sep-2019 12:13:25 pm
Posted Date

4 दिन बाद सस्ती हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

नईदिल्ली,05 सितंबर । चार दिन बाद आज बदली पेट्रोल और डीजल की कीमतें. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दाम में ये गिरावट चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे है. पिछले दो महीने में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 13 फीसदी से ज्यादा लुढक़ गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. कोलकाता में डीजल की कीमतों में 4 पैसे की कटौती की गई है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.95 रुपये, 77.62 रुपये, 74.66 रुपये और 74.75 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.20 रुपये, 68.36 रुपये, 67.59 रुपये और 68.89 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोडऩे के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती रहती हैं. 

Share On WhatsApp