राजधानी

17-Nov-2018 12:09:56 pm
Posted Date

प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 18 को

रायपुर, 17 नवंबर । प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए असाध्य रोगों का देशी दवाईयों से इलाज कर मरीज को लाभ पहुंचाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा शरीर के भीतर फैले जहर (टाक्सीन) को पांच तत्वों के तहत भोजन, पानी, योग, उपवास , प्रार्थना आदि के जरिए दूर करने का सशक्त माध्यम है। यह जानकारी प्राकृतिक चिकित्सा के सचिव डॉ. छगन लाल सोनवानी, डॉ. विवेक भारतीय एवं डॉ. मीनू चौधरी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। डॉ. भारतीय ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 18 नवंबर को सुबह दस बजे आरोग्य मंदिर चिकित्सा धाम चौबे कालोनी में आयोजित किया गया है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पतंजलि दीवान होंगे। शिविर में पहुंचे मरीजों को जांच परीक्षण के उपरांत चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर महावीर प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्रा लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण देंगे। डॉ. भारतीय ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का एक और संस्थान आनंद नगर रायपुर में वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का साढ़े पांच वर्षीय कोर्स होता है यह आयुष विवि से मान्यता प्राप्त कोर्स है। इस वर्ष महावीर कालेज से 300 विद्यार्थी पास आउट होकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से आमजनों  को रोगमुक्त करने के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।  

 

Share On WhatsApp