छत्तीसगढ़

17-Nov-2018 12:08:53 pm
Posted Date

कुशल ऑटो के बैंक खाते में एक ही दिन में 56 लाख रुपए जमा

० रिटर्निंग अफसर ने जांच के लिए लिखा आयकर विभाग को पत्र
० विलंब से सूचना देने पर बैंक प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

बलौदाबाजार, 17 नवंबर । भारतीय स्टेट बैंक की भाटापारा शाखा में कुशल आटो के नाम से संचालित बैंक खाते में एक ही दिन में 56 लाख रुपए जमा हुए हैं। उनके खाते की जांच आयकर अधिकारी, रायपुर से कराने के लिए रिटर्निंग अफसर ने पत्र लिखे हैं। इसके साथ ही विलंब से सूचना देने के लिए संबंधित बैंक प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
भाटापारा के रिटर्निंग अफसर एवं अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार किसी के भी खाते में एक दिन में 10 लाख रूपए से अधिक के लेनदेन होने पर 24 घण्टे के भीतर इसकी सूचना देना अनिवार्य है ताकि आयकर अधिकारी द्वारा तत्काल इसकी जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि भाटापारा के स्टेट बैंक शाखा में कुशल ऑटो के नाम से बैंक खाता क्रमांक 38032486659 संचालित है। विगत 6 तारीख को एक ही दिन में दो किश्तों में 56 लाख रुपए इसमें जमा किए गए हैं। प्रथम किश्त के रूप में 26 लाख रुपए और दूसरे किश्त के रूप में में 30 लाख रुपए जमा हुए हैं। कायदा के अनुसार बैंक प्रबंधक को राशि जमा होने के 24 घण्टे के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देनी थी। लेकिन वे इस महत्वपूर्ण दायित्व में चूक करते हुए अत्यधिक विलंब से दस दिन बाद 16 नवम्बर को इसकी सूचना दिए हैं। आयकर अधिकारी को लिखे पत्र की प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, व्यय प्रेक्षक और जिला कोषालय अधिकारी को भी भेजी गई है।

 

Share On WhatsApp