व्यापार

04-Sep-2019 12:19:08 pm
Posted Date

ईएसआईसी और एसबीआई ने मिलकर शुरू की नई सर्विस

0-3.6 करोड़ कर्मचारियों के खाते में सीधे आएंगे पैसे
नईदिल्ली,04 सितंबर । कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ समझौता किया है, ताकि वह अपने सभी भागीदारों को सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान कर सके.  ईएसआईसी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. इसके अनुसार ईएसआईसी के सभी लाभार्थियों को एसबीआई सीधे उनके बैंक खाते में ई-भुगतान की सेवा देगी. यह एकीकृत और स्वचालित प्रक्रिया होगी जिसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा.
बयान के अनुसार बैंक ई-भुगतान से ईएसआईसी के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य भुगतान पाने वालों को भी वास्तविक समय में फायदा पहुंचाएगा. यह समय की बचत और भुगतान में देरी को कम करेगा. इस सुविधा से ईएसआईसी के सभी हिस्सेदारों को लाभ होगा.
ईएसआईसी योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलता है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये से कम हो और जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते हों. आपको बता दें कि 2016 तक मासिक आय की सीमा 15 हजार रुपये थी, जिसे 1 जनवरी, 2017 से बढ़ाकर 21 हजार रुपये किया गया था.

Share On WhatsApp