व्यापार

04-Sep-2019 12:18:48 pm
Posted Date

अगस्त में गोल्ड इम्पोर्ट 73 प्रतिशत घटकर 3 साल के निचले स्तर पर आया

नईदिल्ली,04 सितंबर । अगस्त महीने में भारत में गोल्ड इम्पोर्ट 73 फीसदी घटकर 3 साल के निचले स्तर पर आ गया. घरेलू स्तर पर सोने (त्रशद्यस्र) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी और सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने जाने से पीली धातु का इम्पोर्ट घटा है. बुधवार को सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि आम बजट 2019-20 में सोने एवं अन्य बहूमूल्य धातुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया था.
सूत्रों ने कहा कि अगस्त महीने में भारत में 30 टन सोने का आयात हुआ जबकि पिछले साल समान अवधि में 111.47 टन सोना इम्पोर्ट हुआ था. उन्होंने कहा कि वैल्यू टर्म में देश में सोने का इम्पोर्ट 62 फीसदी गिरकर 1.37 अरब डॉलर रहा.
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कंज्मयूर द्वारा कम आयात से वैश्विक कीमतों में बढ़त हो सकती है जो 6 वर्षों के उच्चतम स्तर के पास कारोबार कर रहा है, लेकिन व्यापार घाटे को कम करने और रुपये का समर्थन करने में दक्षिण एशियाई देश की मदद करते हैं.

Share On WhatsApp