छत्तीसगढ़

17-Nov-2018 11:53:51 am
Posted Date

नरेन्द्र मोदी अमीरा की कठपुतली : नवजोत सिंग सिद्धू

0-मोदी के कार्यकाल में महंगाई आसमान के भी ऊपर 
रायपुर, 17 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमीरों के कठपुतली है, उनकी विश्वसनीयता ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है और देश की जनता समझ चुकी है कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। 
उक्त बातें पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंग सिद्धू ने आज राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री सिद्धू ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है। देश की जनता जान चुकी है कि श्री मोदी क्या कहते हैं और क्या करते हैं? उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास हासिल कर श्री मोदी अमीरों के कठपुतली बन गए हैं। यह बात देशवासी जान चुके हैं, वर्ष 2014 में श्री मोदी की जो लहर चली थी वही अब भाजपा पर कहर बनकर टूट रही है। इसीलिए अब देशवासी बदलाव के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असली उद्देश्य क्या था? यह आज तक देश की जनता समझ नहीं पाई। उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करके उसके स्थान पर सीधे 2000 का नोट लाना, ब्लैक मनी को पर्पलमनी बनाने जैसा हो गया है। गरीब अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी को साबित करने बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर यही भाजपा के लोग हाय-तौबा मचाते थे, आज स्थिति क्या है? पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हुई या कमी? देश की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। 

 

Share On WhatsApp