व्यापार

01-Sep-2019 1:06:13 pm
Posted Date

ग्राहकी से सोना चांदी में मजबूती

नईदिल्ली,01 सितंबर । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी सुधार से हाजिर भाव तेजी लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 95 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचे बोले गए वहीं चांदी में 2075 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38225 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38320 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 44975 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 47050 रुपये के स्तर हुए। 
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में बढ़त से सोना महंगा बिका। व्यापार में सोना ऊंचे में 38650 नीचे में 38125 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 47250 तथा नीचे 44800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1520.80 डॉलर तथा चांदी 18.36 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Share On WhatsApp