छत्तीसगढ़

17-Nov-2018 11:48:36 am
Posted Date

चुनाव के बाद किसान जुटे फसल कटाई में

जगदलपुर, 17 नवंबर । 12 नवंबर से पूर्व तक अंचल में कृषक वर्ग चुनाव की ओर विशेष रूची ले रहा था और पुरूष मतदाता तो करीब-करीब इसमें पूरी तरह से सक्रिय रहा।  लेकिन मतदान होने के बाद अब किसानों ने अपनी खेती और अपनी होने वाली उपज की ओर ध्यान केंद्रित कर दिया है। अंचल में इन दिनों धान कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। चुनाव के पूर्व जो मोटे धान की फसल थी वह तो करीब-करीब कट चुकी थी। लेकिन अब दुसरी किस्मों की फसल तैयार होकर अपनी कटाई का रास्ता देख रही है। इसीलिए मतदान के बाद किसान खेतों में ज्यादा दिख रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि मतदान के पहले खेतों में काम करने वाले वर्ग के अंतर्गत महिलाओं की संख्या ही अधिक दिखी और पुरूष वर्ग चुनाव के कार्य में गांव-गांव और गली-गली घुम रहा था। इस वर्ष ऐन फसल पकने के समय मौसम की मार किसानों को वर्षा न होने की स्थिति से पड़ी जिससे अच्छी फसल आने की आशा कमजोर हो गई। फिर भी फसल एवरेज से कम हुई है। इसलिए किसानों ने थोड़ी निराशा जरूर दिखी। लेकिन इस से उभरते हुए अंचल के ग्रामीण पुन: खेत में सक्रिय हो रहे हैं। 

 

Share On WhatsApp