रायपुर, 17 नवंबर । रायपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सभी सेक्टर अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी आदि की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं तटस्थ होकर अपने कार्यों का निर्वहन करने की अपील की।
कमिश्नर चुरेन्द्र ने बैठक में विधानसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तटस्थ होकर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर के भीतर किसी भी दल अथवा अभ्यर्थी को प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी टेण्ट या पंडाल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधा लाइट, वॉशरूम, कैंपस की साफ-सफाई की व्यवस्था देख ली जाए। इसी प्रकार प्रत्येक मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने को कहा कि किसी भी रैंप की चौड़ाई व्हील चेयर की चौड़ाई से कम ना हो। चुरेन्द्र ने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन निर्वाचन संबंधी जानकारी भेजी जाए। जानकारी में कानून-व्यवस्था, आचार संहिता, संपत्ति विरूपण आदि के संबंध में की गई कार्रवाई की अनिवार्य रूप से रिर्पोटिंग की जाए। कमिश्नर ने कहा कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान दिवस तथा उसके पहले विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी नगरीय सहित सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Share On WhatsApp