Posted Date
0-नेशनल हेराल्ड केस
नईदिल्ली ,17 नवंबर। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर सुनवाई को 8 जनवरी 2019 तक स्थगित कर दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की अर्जी पर आदेश देने की सुनवाई को भी स्थगित किया है. उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि सुब्रमण्यम स्वामी को नेशनल हेराल्ड केस के बारे में अपमानजनक ट्वीट करने से मना किया जाए. इस मामले की सुनवाई 8 जनवरी 2019 को होगी.
इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 4 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा. इसी के साथ यह भी तय किया गया कि चार दिसंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई की जाएगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 2011-12 के टैक्स आकलन के मामले को दोबारा खोले जाने में उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था.
Share On WhatsApp