राज्य

17-Nov-2018 11:26:27 am
Posted Date

90 वर्ष की उम्र में एड मेन एलेक पद्मसी का निधन

0-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नईदिल्ली ,17 नवंबर । विज्ञापन की दुनिया के मशहूर लेखक एलेक पद्मसी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. एलेक को भारतीय विज्ञापनों का पितामह कहा जाता है. उन्होंने देश के प्रसिद्ध आइकॉनिक कॉमर्शियल एड, जिंगल और किरदारों को गढ़ा है.
विज्ञापनों की दुनिया में कामसूत्र, लिलि गर्ल और हमारा बजाज जैसा श्लोगन एलेक ने रचा है. एलेक एक अनुभवी थीस्पियन भी थे. थिएटर प्रोडक्शन की दुनिया में वे एक जाने-माने नाम थे.
उनके निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है.
फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एलेक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पद्मसी के निधन से वे शोक में हैं. एलेक एक अद्भुत कम्युनिकेटर थे. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. थिएटर की दुनिया में उनका योगदान उल्लेखनीय है. इस संकट की घड़ी में मैं उनके साथ हूं.

 

Share On WhatsApp