व्यापार

17-Nov-2018 10:53:27 am
Posted Date

निवेश मांग बढऩे से सोना निखरा, चांदी चमकी

नई दिल्ली ,17 नवंबर। निवेश मांग बढऩे से विदेशी बाजार में सोने और चांदी के भाव में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। विदेशी बाजार में आई तेजी घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चांदी का भाव तेज था। विदेशी बाजार में सोने के दाम में एक सप्ताह के बाद तेजी लौटी है। बाजार के जानकारों ने बताया कि डॉलर में नरमी के कारण सोने और चांदी में तेजी आई है। विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में आई कमजोरी से कीमती धातुओं में निवेश मांग बड़ी है।
इस बीच अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी असर है कि महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर डिलीवरी अनुंबध कारोबार सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार रात 10.05 बजे 169 रुपये यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 30,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले दिसंबर डिलीवरी सोने का भाव 31,147 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछला।
एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर अनुबंध 245 रुपये यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 36,936 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 37,155 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 22.70 डॉलर यानी 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 1,221.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले दिसंबर सोने का भाव 1,225.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला। 
वहीं, चांदी के दिसंबर अनुबंध में 14.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, इससे पहले भाव 14.38 डॉलर प्रति औंस तक उछला। डॉलर इंडेक्स 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.36 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक है। इन मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स नीचे आता है। 

 

Share On WhatsApp