व्यापार

18-Aug-2019 11:45:21 am
Posted Date

खादी का कारोबार वर्ष 2018-19 में 74,323 करोड़ के स्तर को पार किया

नईदिल्ली,18 अगस्त । खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2018-19 में खादी उत्पादों की बिक्री के साथ इसका कारोबार 74,323 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। इसका कारण खादी उत्पादों की बिक्री का बढऩा है जो वर्ष 2014-15 के बाद से 145 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ा है। केवीआईसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, खादी का उत्पादन वर्ष 2014-15 में 879.98 करोड़ रुपये का हुआ था, जो वर्ष 2018-19 में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 1,902 करोड़ रुपये का हो गया। इसकी बिक्री वर्ष 2014-15 के 1,310.9 करोड़ रुपये से 145 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ वर्ष 2018-19 में 3,215.13 करोड़ रुपये की हो गयी। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा, यहां तक कि यह ग्रामीण उद्योग वर्ष 2014-15 में हुए 31,965.52 करोड़ रुपये के कारोबार के मुकाबले 123 प्रतिशत की विकास दर के साथ वर्ष 2018-19 में 71,123.68 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में खादी ने खादी कपड़े के उत्पादन में 62 प्रतिशत की औसत छलांग लगाई है, यानी यह वर्ष 2014-15 में 10 करोड़ 32.2 लाख वर्ग मीटर से बढक़र वर्ष 2018-19 में 17 करोड़ आठ लाख वर्ग मीटर हो गया है। वित्तवर्ष 2014-15 में कुल कपड़ा उत्पादन में खादी की हिस्सेदारी 4.23 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2018-19 में 8.49 प्रतिशत हो गई है, जो लगभग दोगुनी वृद्धि को दर्शाता है। सक्सेना ने कहा, पिछले साढ़े तीन साल में, केवीआईसी ने 32,000 से अधिक नए मॉडल के चरखे (चरखा) और 5,600 आधुनिक करघे उपलब्ध कराए थे, जिससे खादी का उत्पादन बढ़ा।

Share On WhatsApp