व्यापार

18-Aug-2019 11:45:02 am
Posted Date

छह दिन बाद पेट्रोल के दाम घटे, डीजल भी सस्ता

नईदिल्ली,18 अगस्त । लगातार छह दिन तक स्थिर रहने के बाद रविवार को देश में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी गयी जबकि डीजल लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ। 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल आठ पैसे सस्ता होकर 05 जुलाई के बाद के निचले स्तर 71.91 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। डीजल की कीमत भी 12 पैसे घटकर 65.26 रुपये प्रति लीटर रही जो 05 जुलाई के बाद का निचला स्तर है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बने रहने के कारण दोनों जीवाश्म ईंधनों में यह नरमी देखने को मिली है। मुंबई और कोलकाता में भी पेट्रोल आठ-आठ पैसे सस्ता होकर क्रमश: 77.57 रुपये और 74.61 रुपये प्रति लीटर रह गया। वहीं, चेन्नई में इसका मूल्य नौ पैसे कम होकर 74.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। 
डीजल कोलकाता में 12 पैसे सस्ता होकर 65.26 रुपये, मुंबई में 13 पैसे सस्ता होकर 67.64 रुपये और चेन्नई में 15 पैसे सस्ता होकर 68.95 रुपये प्रति लीटर रहा। तेल विपणन कंपनियाँ दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें प्रभावी होती हैं। 

Share On WhatsApp