व्यापार

17-Aug-2019 1:34:42 pm
Posted Date

किसानों के लिए एसबीआई लाया सुनहरी अवसर

0-20 अगस्त को एकमुश्त से निपटाएं लोन
नईदिल्ली  । अगर आप किसान हैं और आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया है तो आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आपके लोन का निपटान नहीं हुआ है तो आपके लिए एसबीआई सुनहरा अवसर लाया है। 20 अगस्त को एसबीआई की तरफ से देशभर में करीब 14,000 ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं में मेगा फार्मर्स मीट - किसान मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस किसान मिलन समारोहों में किसानों को उनके बकाए के एकमुश्त निपटान का मौका मिलेगा। साथ ही पुराने लोन के लिए आसान शर्तों के तहत सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस बारे में बैंक ने बयान जारी करके कहा कि उसके पास करीब 1.40 करोड़ किसान ग्राहक हैं। इस किसान मिलन समारोह के जरिए बैंक की योजना करीब 10 लाख किसान ग्राहकों से सीधे जुडऩे की है। बैंक ने बताया कि किसान मिलन किसानों को केसीसी सेचुरेशन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नए फसल ऋण लेने में मदद करेगा और केसीसी के तहत मौजूदा ऋणों के नवीकरण पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। एसबीआई ने होम लोन और ऑटो लोन में क्रमश: 35 फीसदी और 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी संभाली हुई है। बैंक का भारत में 22,088 शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है और 58,495 से अधिक का एटीएम या सीडीएम नेटवर्क है। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 66 मिलियन से अधिक है और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं 14.8 मिलियन हैं।

Share On WhatsApp