छत्तीसगढ़

16-Nov-2018 10:12:51 am
Posted Date

13 विधायक प्रत्याशी को लेखा व्यय प्रस्तुत करने के निर्देश

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत जिले के विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ से निर्वाचन में शामिल होने कुल 13 विधायक प्रत्याशियों को समस्त व्यय का लेखा को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु 8, 11, 14, 17 एवं 19 नवम्बर निर्धारित है। लेकिन संबंधित प्रत्याशी के द्वारा 14 नवंबर को अपना निर्वाचन व्यय प्रस्तुत नहीं किया गया। विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित प्रत्याशी को 3 दिवस के भीतर निर्वाचन व्ययों का लेखा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। अन्यथा आईपीसी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जिससे आपको प्रदान की गई वाहन अनुमति एवं अन्य समस्त अनुज्ञा के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। 
विधानसभा सारंगढ़ से 6 प्रत्याशियों में सर्वश्री मंगल प्रसाद, कृष्णचंद भारद्वाज, घुराऊ सारथी, संतोष कुमार चौहान, अरविंद खटकर एवं श्रीमती केराबाई मनहर शामिल है। इसी तरह विधानसभा धरमजयगढ़ से 4 प्रत्याशियों में सर्वश्री संतराम राठिया, लखनलाल बैगा, हरि तिर्की एवं लीन्युस टोप्पो, खरसिया विधानसभा से श्री उम्मेद सिंह राठिया एवं लैलूंगा विधानसभा से श्री सुनील मिंज शामिल है

Share On WhatsApp