व्यापार

16-Nov-2018 8:32:04 am
Posted Date

सोने के गहनों पर हॉलमार्क होगा अनिवार्य, सरकार जल्द लेगी फैसला

नई दिल्ली ,16 नवंबर। खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा है कि केन्द्र जल्दी ही उद्योगों के लिए सोने के आभूषणों और गिन्नी पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाएगा। पासवान ने यहां भारतीय मानक ब्यूरो के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सोने के आभूषणों पर हालमार्किंग का काम शुरू किया गया है लेकिन सरकार इसे उद्योगों के लिए सोने के आभूषणों पर अनिवार्य बनाना चाहती है।
पासवान ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती है लेकिन संस्थायें बनी रहती हैं। सरकार नियम-कानून बनाती हैं लेकिन उसे लागू करने का काम भारतीय मानक ब्यूरो जैसी संस्थान करती हैं। सरकारें बदलती रहती है लेकिन संस्थायें बनी रहती है और उसे अपना काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रही है और ऐसे में भारत को पुरानी तकनीकों को त्याग कर नयी प्रौद्योगिकी को अपनाना चाहिए जिससे वह अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता एवं मानक के अनुरुप वस्तुओं को उपलब्ध करा सके। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दौरान पुराने मानक ब्यूरो कानूनो में बदलाव के लिए अनेक निर्णय किये गये हैं ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरुप बनाया जा सके। देश किसी चुनौती का सामना करने को तैयार है और वह इसका नेतृत्व भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रतियोगी मानक अपना सकते हैं लेकिन इस मानक को रेहड़ी पटरी वालों के लिए नहीं लागू किया जा सकता है। हालांकि उन्हें खानपान में स्वच्छता और गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए। 

 

Share On WhatsApp