व्यापार

04-Aug-2019 12:10:49 pm
Posted Date

अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री जुलाई में 61 प्रतिशत गिरी

नईदिल्ली,04 अगस्त । अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री जुलाई महीने में कम आपूर्ति के कारण 61 प्रतिशत गिरकर 6.29 लाख इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल जुलाई में 16.18 लाख इकाइयों की बिक्री हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है। देश में इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीएक्सआईएल) ही अक्ष्य ऊर्जा प्रमाणपत्रों तथा बिजली का कारोबार करती है। इन प्रमाणपत्रों का व्यापार हर महीने के आखिरी बुधवार को किया जाता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई महीने में आईईएक्स में 4.92 लाख प्रमाणपत्रों का कारोबार हुआ जो पिछले साल समान महीने में 10 लाख था। इसी तरह पीएक्सआईएल में बिक्री 6.18 लाख से गिरकर 1.37 लाख प्रमाणपत्रों पर आ गयी।आईईएक्स के आंकड़ों के अनुसार, मात्रा में गिरावट तथा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण मार्च 2019 के बाद आपूर्ति में कमी है।

Share On WhatsApp