व्यापार

31-Jul-2019 9:21:55 am
Posted Date

75 करोड़ के रिश्वत के मामले में फंसी रॉल्स रॉयस, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

नईदिल्ली,31 जुलाई । सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन ने रॉल्स रॉयस के खिलाफ रिश्वत देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि रॉल्स रॉयस ने एचएएल, ओएनजीसी और जीएआईएल के कुछ अधिकारियों को 75 करोड़ की रिश्वत दी थी। सीबीआई के मुताबिक ये रिश्वत दिल्ली स्थित कंपनी आशामोर प्राइवेट लिमिटेड का इस्तेमाल करके दी गई।
बता दें कि साल 2000 से 2013 तक रॉल्स रॉयस को एचएएल से 4700 करोड़ के कॉन्ट्रेक्ट्स मिले। इसके अलावा ओएनजीसी और जीएआईएल से भी रॉल्स रॉयस को कई कॉन्ट्रेक्ट्स मिले थे। रॉल्स रॉयस पर आरोप है कि उसने एक संधि पर हस्ताक्षर करने के बावजूद एक एजेंट की सेवाएं लीं और रिश्वत की आपूर्ति की।
जानकारी के लिए बता दें, रोल्स रॉयस, जर्मन समूह बीएमडब्ल्यू की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसे 1998 में बीएमडब्ल्यू द्वारा अपने ब्रांड नाम और लोगो के अधिकारों के लाइसेंस के बाद स्थापित किया गया था। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ने वोक्सवैगन एजी से स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और रोल्स रॉयस ग्रिल शेप ट्रेडमार्क के अधिकार भी हासिल कर लिए थें।

Share On WhatsApp