व्यापार

27-Jul-2019 12:00:02 pm
Posted Date

अब स्टेशन पर सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा गरमा-गरम पिज़्ज़ा!

नईदिल्ली,27 जुलाई । अगर भी रेलवे में सफर करते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लाया है। जी हां, दरअसल दिन प्रतिदिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के ट्रेंड को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर एक खास तरह की वेडिंग मशीन की सुविधा पेश की है। आपको बता दें कि इस वेडिंग मशीन से यात्री 5 मिनट में पिज़्ज़ा ले सकेंगे। दरअसल आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया कि कई स्टेशन पर पिज़्ज़ा की ऑटोमैटिक वेंडिग मशीन लगाई है। मालूम हो कि ये मशीन पिज़्ज़ा का बेस बनाकर टॉपिंग लगाकर बेक करने में सक्षम है।
बता दें कि वेडिंग मशीन से लोगों का काम आसान हो जाता है। दरअसल टेक्नोलॉजी के ज़रिए एक मशीन इंसानों की तरह आपका सारा काम कर देती है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस ट्वीट में मुंबई सेंट्रल का जि़क्र किया है, जहां ये मशीन लगा दी गई है। मालूम हो कि अब यात्री स्टेशन पर गरम-गरम पिज़्जा का लुत्फ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी ने वीडियो के ज़रिए वेंडिग मशीन इस्तेमाल करने का प्रोसेस भी बताया है। बता दें कि पिज़्ज़ा लेने के लिए सबसे पहले मशीन में पैसे डालने होंगे। अब इसके बाद अपना पसंदीदा पिज़्जा सेलेक्ट करते ही 5 मिनट में पिज़्ज़ा मिल जाएगा। मालूम हो कि दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडिया का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसपर पिज़्ज़ा वेडिंग मशीन इंस्टॉल की गई है।

Share On WhatsApp