व्यापार

26-Jul-2019 1:04:27 pm
Posted Date

बोइंग को दूसरी तिमाही में 2.9 अरब डालर का अब तक का सबसे बड़ा घाटा

न्यूयॉर्क ,25 जुलाई । बोइंग को किसी भी एक तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। कंपनी को 737 मैक्स विमानों को तकनीकी गड़बड़ी के कारण परिचालन सेवाओं से बाहर किए जाने के कारण यह घाटा हुआ है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर यह लंबे समय तक चला तो कंपनी को इन विमानों का उत्पादन निलंबित करना पड़ सकता है। बोइंग ने अप्रैल-जून तिमाही में 2.9 अरब डॉलर के घाटे की सूचना दी है। कंपनी को हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में 2.2 अरब डॉलर का लाभ फायदा हुआ था। मैक्स विमानों से जुड़ी दो भीषण दुर्घटनाओं के बाद विश्वभर में इन विमानों को परिचालन सेवाओं से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद से ही दिग्गज विमानन कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है क्योंकि उसे ग्राहकों को मुआवजा देने के लिए पांच अरब डॉलर की राशि अलग रखनी पड़ी है। दूसरी ओर, 737 मैक्स विमानों की डिलिवरी रूकने से कंपनी का राजस्व भी आलोच्य तिमाही में 35.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.8 अरब डॉलर पर आ गया। कंपनी ने देरी के लिये इंजन की समस्या पर दोष मढ़ा है। ये इंजन जनरल इलेक्ट्रिक द्वारा बनाये गये हैं।

Share On WhatsApp