छत्तीसगढ़

02-Jun-2017 11:13:37 am
Posted Date

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छग आंगनबाड़ी सहायिका, संयुक्त संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना

रायपुर। छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति की हजारों महिलाओं ने आज बूढ़ापारा धरना स्थल में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी डहरिया श्रीमती रूखमणी सगान एवं श्रीमती पदमावती साहू से चर्चा करने पर तीनों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगें है न्यूनतम मानदेय 18000 रू दिया जावे। शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासकीय सुविधाऐं दी जाए, सेवा समाप्ति के बाद एक मुश्त राशि दी जाये या सेवा समाप्त करने की अवधि ही समाप्त की जाए। इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ छग प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं छग जूझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के सदस्यों ने मुय सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास तथा मुयमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांगें पूर्ण करने का आग्रह किया था किन्तु प्रांताध्यक्षों के अनुसार उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मी बताकर मांगें पूर्ण करने से इंकार किया गया था। श्रीमती डहरिया श्रीमती रूकमणी एवं श्रीमती साहू ने दोपहर 1 बजे के बाद विशाल रैली निकालकर मुयमंत्री निवास घेराव करने की जानकारी देते हुये ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मांगें पूर्ण नहीं हुई तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ इस बार आरपार की लड़ाई लडऩे की तैयारी से प्रदेश स्तरीय धरने में आया है। 

Share On WhatsApp