मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की सरकार ने पुष्टि की है कि अगले साल आठ से 21 फ रवरी के बीच होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेलबर्न में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। सरकार ने शनिवार को कहा कि पृथकवास योजना को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का समर्थन हासिल है और यह कोविड की सुरक्षित योजना के लिये टेनिस आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करेगा ताकि सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। खिलाडिय़ों के जनवरी के मध्य में मेलबर्न पहुंचने की संभावना है ताकि वे दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकें। इस दौरान उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन के स्थल मेलबर्न पार्क पर अधिकतम पांच घंटे अभ्यास करने की छूट होगी। बयान में कहा गया है कि खिलाडिय़ों और उनके सहयोगी स्टाफ को आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपना परीक्षण करवाना होगा और फिर पृथकवास के दौरान उनका कम से कम पांच बार परीक्षण किया जाएगा। अगर उन्हें पॉजीटिव पाया जाता है तो उन्हें चिकित्सा अधिकारियों से मंजूरी मिलने तक मानक पृथकवास व्यवस्था में रहना होगा।
नई दिल्ली । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खराब बर्ताव को अपनी रिटायरमेंट की वजह बताई है। आमिर की गिनती पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में की जाती थी और उन्होंने 2009 टी20 वल्र्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आमिर के अचानक रिटायरमेंट से दुखी दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर उनके बारे में एक खास मैसेज लिखा।
इरफान पठान लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में इस साल खेलते दिखाई दिए थे और मोहम्मद आमिर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया था। आमिर के संन्यास लेने के बाद पठान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'इस इंसान का हाल में ही खत्म हुए लंका प्रीमियर लीग में सामना किया था, जरूर कहूंगा कि उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। वह अपने भविष्य में अच्छा करें।Ó मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से साल 2019 में ही संन्यास ले लिया था। आमिर ने पाकिस्तान के जर्नलिस्ट शोएब जट्ट से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं क्रिकेट से दूर नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं इस मैनेजमेंट के अंडर क्रिकेट खेल पाऊंगा। मुझे लगता है कि फिलहाल क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मुझे मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए। अपनी स्विंग गेंदबाजी के आमिर काफी मशहूर रहे और बड़े से बड़े बल्लेबाजों को उन्होंने घुटने टेकने पर मजबूर किया। वनडे में 30 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 44 रन देकर एक पारी में 6 विकेट झटके। तीनों ही फॉर्मेट में उनका इकॉनमी काफी अच्छा रहा।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहला दिन टीम इंडिया के लिए मिलाजुला रहा। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ (0) और मयंक अग्रवाल (17) बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद, चेतेश्वर पुजारा (43) और कप्तान कोहली (74) ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की अच्छी साझेदारी की और टीम को मजबूत प्रदान की। पुजारा नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, कोहली एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। कोहली ने अपनी 74 रनों की पारी के दौरान भारत के पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी के 51 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया, जबकि एक खास मामले में विराट ने महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
ऑनएयर वॉर्न ने किया पुजारा पर विवादित कमेंट, फैन्स ने कर दिया ट्रोल
दरअसल, विराट कोहली बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 74 रनों की पारी के साथ ही विराट के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 851 रन हो गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी के 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पटौदी ने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 829 रन बनाए थे। इसके अलावा, विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने इस ट्रॉफी में कप्तान करते हुए 813 रन बनाए थे।
टीम मैनेजमेंट के बर्ताव से दुखी होकर क्क्र्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
विराट कोहली पिंक बॉल से खेल जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन रहाणे के साथ हुए मिक्सअप के चलते उनको अपना विकेट रनआउट के रूप में गंवाना पड़ा। भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। टीम की तरफ से ऋद्धिमान साहा और अश्विन अभी क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन सबसे सफल गेंदबाज मिचले स्टार्क रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए।
नई दिल्ली। सिडनी में कोरोना वायरल के नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका असर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच पर भी पड़ रहा है। कोविड 19 के बढ़ते केस को देखते हुए ब्रॉडकास्टर ने पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे कई कमेंटेटर को घर वापस भेज दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि सिडनी में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर कोई खतरा नहीं है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां 7 जनवरी से खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, 'हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाडिय़ों को पूरे सत्र में बायो-बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन कोई घबराहट नहीं है।Ó यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता। इसलिए तो हमने बायो-बबल बनाए हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है। सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उतरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया है। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है।
एडिलेड। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (53 रन देकर चार विकेट) और पैट कमिंस (48 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 93.1 ओवर में 244 रन पर ढेर कर दी। डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट पर 35 रन बना चुका है और भारत से फिलहाल 209 रन पीछे है।गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डिनर ब्रेक तक मार्नस लबुशेन 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 16 और स्टीवन स्मिथ एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आठ ओवर में आठ रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने पहले दिन छह विकेट पर 233 रन बनाए थे और दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन 15 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने नौ रन से आगे खेलना शुरु किया। लेकिन कमिंस ने दूसरे दिन के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराकर अश्विन की पारी का अंत कर दिया। अश्विन ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।अश्विन के आउट होने के बाद साहा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और उन्हें स्टार्क ने पेन के हाथों कैच कराकर आउट किया। साहा ने 26 गेंदों में नौ रन की पारी में एक चौका लगाया। भारतीय टीम दूसरे दिन सिर्फ पांच ओवर ही टिक सकी और उसके चार विकेट महज 11 रन पर ही गिर गए।स्टार्क और कमिंस ने भारतीय पारी को पूरी तरह लडख़ड़ा दिया और निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। स्टार्क ने जहां उमेश यादव को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर आउट किया जबकि कमिंस ने मोहम्मद शमी को खाता खोले बिना ही पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया। उमेश ने 13 गेंदों में छह रन की पारी में एक चौका लगाया। जसप्रीत बुमराह सात गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाकर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओर से स्टार्क ने 21 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट, कमिंस ने 21.1 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट, जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट और नाथन लियॉन 21 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया।भारत को ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी को तेज गेंदबाज बुमराह ने शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और फिर जो बन्र्स को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। वेड ने 51 गेंदों में एक चौके की मदद से आठ जबकि बन्र्स ने 41 गेंदों में आठ रन बनाए।
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा कर टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। डिनर तक भारत दो विकेट गंवाकर 41 रन बना चुका है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिन-रात्रि है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। रात्रि भोज तक चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों में 17 रन और कप्तान विराट कोहली 22 गेंदों में पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
पहला झटका लगने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मयंक भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
भारतीय पारी को संभालने का दारोमदार अब विराट और पुजारा पर है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने आठ ओवर में 17 रन देकर एक विकेट और कमिंस ने छह ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया।