नई दिल्ली । आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को मिली हार की वजह खिलाडिय़ो का खराब प्रदर्श रही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।कोहली ने मैच के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए। जाहिर तौर परल हमारे पास गेंद से करने से लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जह हमने मैदान में प्रवेश किया तब हम हमारी बॉडी लैंग्वेज में ज्यादा साहस नहीं था और न्यूजीलैंड की बेहतर बॉडी लैंग्वेज थी। जब भी हमने चांस लिया हमने विकेट गंवाया। अक्सर ये तब होता है जब आपको डाउट होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो आपसे काफी उम्मीदें होती हैं।उन्होंने आगे कहा कि हमें देखन के लिए लोग स्टेडियम में आते हैं। भारत के लिएखेलने वाले हर खिलाड़ी को इसका सामना करना पड़ता है। इसे सबको स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। हमने इन दो मैचों में ऐसा नहीं किया और इसलिए हम जीत नहीं पाए। हमें आशावादी और पॉजिटिव रहना होगा और सोच समझकर जोखिम लेना होगा। हमें दबाव को दूर करना होगा। अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट खेला जाना है। गौतलब है कि न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है । उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है
कोलकाता । ए शरत कमल और जी साथियान तथा हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी ने यहां सोमवार को दोहा में 2021 आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप की पुरुष युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
पहले सेमीफाइनल में जहां आठवीं वरीयता प्राप्त हरमीत और मानव दक्षिण कोरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त वूजिन जंग और जोंगहून लिम की जोड़ी से 44 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 4-11, 6-11, 12-10, 9-11, 11-8 से हारे, वहीं शरथ और साथियान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने युकिया उदा और शुनसुके तोगामी की जापानी जोड़ी से 33 मिनट तक चले मैच 5-11, 9-11, 11-13 से हार का सामना किया। इसी के साथ दोनों भारतीय जोडिय़ों को कांस्य पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ा।
सेमीफाइनल मुकाबलों में हार के बावजूद भारतीय पुरुष जोडिय़ों ने एशियाई चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। भारत ने आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता है।
दोनों मुकाबलों की बात करें तो हरमीत और मानव ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी कड़ी टक्कर दी। पहले दो सेटों में हारने के बाद तीसरे सेट में भी हरमीत और मानव 0-2 से पिछड़ रहे थे और यहां से उनकी हार निश्चित लग रही थी, लेकिन उन्होंने वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वियों को न केवल टक्कर दी, बल्कि तीसरा सेट 12-10 से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद चौथा सेट भी 11-9 से अपने नाम किया, लेकिन आखिरी सेट में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने बाजी मारी 11-8 से सेट जीत कर मैच जीत लिया।
दूसरी ओर शरत और साथियान ने जापानी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे पहले तीनों सेटों में हार गए और मुकाबला जापान के नाम हो गया। भारतीय जोड़ी ने दो सेट बेहद करीब से हारे।
दुबई ,05 अक्टूबर । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में सभी स्टेडियम्स पर 70 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी घोषणा की है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, आईसीसी और टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई ने मेजबान अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि दर्शकों का सुरक्षित वातावरण में स्वागत सुनिश्चित किया जा सके। सभी आयोजन स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल लागू होंगे। आईसीसी के इस फैसले के बाद टी-20 विश्व कप दर्शकों की भागीदारी के लिहाज से कोरोना महामारी के बाद से यूएई में सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला टूर्नामेंट होगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल जून में यूएई में आयोजित पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का दूसरा भाग दर्शकों की गैर मौजूदगी में आयोजित हुआ था, जबकि वर्तमान में यहां जारी आईपीएल 2021 में कम क्षमता के साथ स्टेडियम्स में दर्शकों की मौजूदगी दिख रही है। जैसा कि पहले खबरें चल रहीं थी कि आईपीएल मैचों के लिए प्रशंसकों को प्रवेश देना टी-20 विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थानीय सरकारों, आईसीसी और बीसीसीआई के लिए एक तरह की ड्रेस रिहर्सल भी है। समझा जाता है कि ओमान और यूएई दोनों में मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। अबू धाबी के स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग वाले मंच भी शामिल होंगे और प्रत्येक में चार लोग बैठ सकेंगे, जबकि ओमान क्रिकेट अकादमी में एक अस्थायी संरचना तीन हजार प्रशंसकों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में सक्षम बनाएगी। टी-20 विश्व कप मूल रूप से भारत में होना था, लेकिन 2020 में देश में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते यह यूएई स्थानांतरित हो गया, जहां वर्तमान में आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर को ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू होगा। यहां क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सबसे पहले ओमान और पापुआ न्यू गिनी भिड़ेंगे। इस दौर से चार टीमें मुख्य प्रतियोगिता यानी सुपर आठ में शामिल होंगी, जो 23 अक्टूबर से शुरू होगी। सुपर आठ का पहला मुकाबला अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। दुबई में 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
लोमा ,03 अक्टूबर । गनेमत सेखों, रायजा ढिल्लों और अरीबा खान की मौजूदगी वाली भारतीय जूनियर महिला स्कीट टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेरू के लीमा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मैच में इटली की टीम को 6-0 से हराया। गनेमत का प्रतियोगिता में यह दूसरा पदक है। उन्होंने इससे पहले गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप स्तर पर व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में भारत को पहला और ऐतिहासिक रजत पदक दिलाया था। इसके बाद राजवीर गिल, आयुष रुद्रराजू और अभय सिंह सेखों की भारतीय जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने भी तुर्की को 6-0 के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत के पास अब कुल सात पदक हो गए हैं, जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर है।
उल्लेखनीय है कि महिला स्कीट टीम ने चलीफिकेशन में इटली के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच के लिए चलीफाई किया था। भारतीय टीम ने 525 में से 457 स्कोर हासिल किया। तीनों निशानेबाजों में से प्रत्येक को 25-शॉट्स के सात राउंड शूट करने थे। भारत की ओर से गनेमत ने 175 में से सर्वाधिक 155 अंक प्राप्त किए। वहीं रायजा को 152 और अरीबा को 150 अंक प्राप्त हुए। इटली ने कुल 460 अंकों के साथ पांच टीमों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया।
फाइनल में हालांकि रायजा और अरीबा ही थीं, जिन्होंने पहले दो राउंड में 10 में से 10 निशाने लगा कर भारत को 4-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे और निर्णायक फाइव शॉट दौर में दोनों टीमें काफी निशानों से चूक गईं, लेकिन भारत ने इटली के पांच शॉट के मुकाबले छह शॉट लगाए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारतीय जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने बुधवार को अपनी स्पर्धा में 453 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया था। इटली, अमेरिकी और तुर्की ने क्रमश: 488, 487 और 449 अंक हासिल किए थे। कांस्य पदक मैच में तुर्की का कोई भी निशानेबाज किसी भी दौर में पूरे शॉट न लगा सका, जबकि भारतीय निशानेबाजों अभय सेखों और राजवीर गिल ने क्रमश: पहले और तीसरे राउंड में पांच-पांच शॉट लगा कर जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि जूनियर मिक्स्ड टीम स्कीट का फाइनल कल होना है, जिसमें दो भारतीय जोडिय़ां आयुष और रायजा और अभय और अरीबा पदक के लिए भिड़ेंगी।
सिडनी ,02 अक्टूबर । जॉर्डन के अम्मान में जारी फीबा (अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ) महिला एशिया कप के सेमीफाइनल चरण की शुरुआत के बीच फीबा महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 के चलीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों की पुष्टि हो गई है।
एशियाई महीद्वीप से ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने मौजूदा एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अगले साल फरवरी में होने वाले महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 के चलीफाइंग टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की है। वहीं नाइजीरिया और माली ने भी एफआईबीए महिला एफ्रोबास्केट फाइनल में प्रवेश करते हुए चलीफाइंग टूर्नामेंट में स्थान सुनिश्चित किया है।
चार एशियाई और दो अफ्रीकी टीमों के अलावा महिला विश्व कप 2022 चलीफाइंग टूर्नामेंट में फीबा महिला अमेरीकप की शीर्ष चार टीमें और फीबा महिला यूरोबास्केट की शीर्ष छह टीमें भी शामिल होंगी। ये दोनों टूर्नामेंट जून में आयोजित किए गए थे। अमेरिका, प्यूर्टो रिको, ब्राजील और कनाडा अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि सर्बिया, फ्रांस, बेल्जियम, बेलारूस, बोस्निया एवं हर्जेगोविना और रूस यूरोपीय प्रतिभागी होंगे।
महिला विश्व कप 2022 चलीफाइंग टूर्नामेंट 10 से 13 फरवरी 2022 के बीच होगा। चार टूर्नामेंटों में चार टीमें होंगी और प्रत्येक टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें महिला बास्केटबॉल विश्व कप में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगी। महिला विश्व कप 2022 के मेजबान ऑस्ट्रेलिया और टोक्यो ओलंपिक विजेता अमेरिका ने सीधे चलीफाई किया है, जिसका मतलब है कि दो अन्य सर्वश्रेष्ठ टीमें चलीफाइंग टूर्नामेंट के लिए आगे बढ़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि महिला विश्व कप 2022 चलीफाइंग टूर्नामेंट के लिए ड्रा नवंबर के लिए निर्धारित है। महिला विश्व कप 22 सितंबर से एक अक्टूबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी में आयोजित होगा।
नईदिल्ली,01 अक्टूबर । टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता और पद्मश्री से सम्मानित पहलवान बजरंग पुनिया ने गुरूवार को चांदनी चौक में ओमेक्स चौक स्थल का दौरा किया। देश के मशहूर पहलवान ने देखा कि कैसे, ओमेक्स चौक अगली-पीढ़ी की मल्टीलेवल पार्किंग ( बहु-स्तरीय पार्किंग ) सह वाणिज्यिक परियोजना, चांदनी चौक को एक आधुनिक रूप दे रहा है जो एशिया के सबसे पुराने, व्यस्ततम और सबसे बड़े थोक और खुदरा बाजारों में से एक है।
अपनी यात्रा के दौरान में बजरंग पुनिया ने कहा, ओमैक्स चौक के बन जाने से चांदनी चौक आने वाले लोगो को बहुत ही सहूलियत होगी और इस क्षेत्र का रूप रंग ही बदल जायेगा।
ओमेक्स लिमिटेड की पूर्ण सहायक कंपनी ओमेक्स हेरिटेज प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) श्रवण गोविल ने कहा, हम ओमेक्स चौक पर टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया का स्वागत और मेजबानी करते हुए बेहद खुश हैं। उन्हें अपने बीच देखना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल हमारे देश को कई बार गौरवान्वित किया है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं जो खेल के क्षेत्र में हमारे देश को आगे ले जाने के इच्छुक हैं । उनके प्रोत्साहन और सकारात्मक शब्द हमें ओमेक्स चौक जैसी परियोजनाओं को बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और वैश्विक स्तर पर रियल एस्टेट विकास के नए मानक स्थापित करते हुए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
आभूषण, परिधान, खानपान के साथ खरीदारों के लिए एक ही जगह खऱीदारी ( वन स्टॉप शॉपिंग सेंटर ) करने के साथ ही अपनी ऐतिहासिक और स्थापत्य को समृद्ध करते हुये क्षेत्र के आधुनिकीकरण की शुरुआत करेगा। ‘अंडर वन रूफ की अवधारणा के रूप परिकलपना के साथ यह मल्टी लेवल पार्किंग सह कामर्शियल प्रोजेक्ट, प्रतिदिन औसतन 5-6 लाख आगंतुको के आने के साथ इस क्षेत्र में पार्किंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यहाँ 2100 से अधिक कारों को रखने की क्षमता रखता है।
ओमेक्स चौक रिटेल जरूरतों का ध्यान रखने के अलावा, इस क्षेत्र में भीड़ को कम करेगा, पर्यावरण प्रदूषण को कम करेगा, सुन्दरता में सुधार करेगा और चांदनी चौक की शोभा बढ़ाएगा।