छत्तीसगढ़

रायगढ़ में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे 89 वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्यवाई
Posted Date : 24-May-2024 12:17:56 pm

रायगढ़ में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे 89 वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्यवाई

रायगढ़। जिले में मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारियों ने मालवाहक वाहन चालकों और वाहन स्वमियों की बैठक लेकर थाना प्रभारियों ने मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन नहीं करने की समझाइश दी गई जिसके बाद अब पुलिस टीमें सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख एवं अंदरूनी मार्गों पर वाहनों की जांच कार्रवाई कर मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे चालकों पर कार्यवाही शुरू की है पिछले 3 दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 89 मालवाहक वाहनों पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 85 मालवाहक वाहनों के चालकों से समन शुल्क की राशि रु.35,200 वसूल किए गए हैं तथा 04 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस की कार्यवाही  सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी है। वाहन चालकों को पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और मालवाहक पर यात्री परिवहन ना करने की सख्त हिदायत दिया गया है।

 

रायगढ़ में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाई : आरोपी से 1,02,750 रुपए नगद, एक मोबाइल और लाखों का क्रिकेट सट्टा जब्त
Posted Date : 24-May-2024 12:17:16 pm

रायगढ़ में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाई : आरोपी से 1,02,750 रुपए नगद, एक मोबाइल और लाखों का क्रिकेट सट्टा जब्त

  • आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच पर सट्टा नोट कर रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
  • आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में सट्टा-पट्टी पर अंकुश लगाने पुलिस मुखबीरों का जाल बिछाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में आज सीएसपी आकाश शुक्ला द्वारा आईपीएल के Play off मैच पर क्रिकेट सट्टा की संभावना पर शहर के सभी प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग कर सक्रिय मुखबीरों से सूचनाएं लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं आज शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि संजय मार्केट में दरोगा पारा का रहने वाला प्रकाश सिंह चौहान आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों से बॉल टू बॉल क्रिकेट सट्टा मोबाइल पर नोट रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ कार्रवाई के लिये संजय मार्केट रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की टीम ने संजय मार्केट पर प्रकाश सिंह चौहान को सट्टा पट्टी नोट करते पकड़ा जिसके कब्जे से रु.1,02,750 और एक विवो मोबाइल की जप्ती की गई है। आरोपी अपने टच स्क्रीन वाले विवो मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा ऐप के जरिए लोगों से क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा था जिस पर क्रिकेट सट्टा रूपयों का हिसाब लेख है, जिसका स्क्रीन शॉट सेव किया गया है। आरोपी प्रकाश सिंह चौहान पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 36 वर्ष साकिन जैन मंदिर के पास दारोगापारा थाना कोतवाली रायगढ़ पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर ऑनलाइन क्रिकेट कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे दिलीप भानू, आरक्षक संदीप मिश्रा और  विनोद शर्मा शामिल थे।

 

4 जून को होने वाले मतगणना के लिए प्रथम प्रशिक्षण संपन्न, 3 जून को होगा द्वितीय प्रशिक्षण
Posted Date : 24-May-2024 12:16:54 pm

4 जून को होने वाले मतगणना के लिए प्रथम प्रशिक्षण संपन्न, 3 जून को होगा द्वितीय प्रशिक्षण

  • मतगणना कार्य के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, मतगणना से संबंधित पूछे प्रश्न
  • अच्छे से प्रशिक्षण लेने एवं शंका होने पर उसे तुरंत क्लियर करने के दिए निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के लिए 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य के लिए पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, रायगढ़ में आज मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। जिसका कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने क्रमश: सभी कक्षों में निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष में बरती जानी वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर गोयल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने मतगणना कक्ष में मशीनों के पहुंचने पर सर्वप्रथम मशीनों का सील चेक करना, गणना अभिकर्ताओं को रिजल्ट दिखाना, प्रपत्र भरना, टेबुलेशन का कार्य जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मशीन में होने वाले डिस्प्ले, मतगणना कक्ष में निषेध सामग्रियों एवं आवश्यक सावधानियों से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर गोयल ने प्रशिक्षण के दौरान किसी भी तरह के डाउट होने पर मास्टर ट्रेनर से तत्काल क्लियर करने और प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार के शंका होने पर बेहिचक पूछने की बात कही।
पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर सहित 280 कर्मचारियों को अलग-अलग 6 कक्षों में प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 3 जून को दिया जाएगा तथा विधानसभावार कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा से रेण्डम चयनित 5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गणना की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में एक टेबल वीवीपैट गणना बूथ बनाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे, नायब तहसीलदार हरनंदन बंजारे, नायब तहसीलदार गिरीश निम्बलकर, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कश्यप, जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

भविष्य निर्माण हेतु जिला-स्तरीय कैरियर काउंसिलिंग ‘उत्कर्ष-भविष्य की उड़ान’ होगा आयोजित
Posted Date : 24-May-2024 12:15:38 pm

भविष्य निर्माण हेतु जिला-स्तरीय कैरियर काउंसिलिंग ‘उत्कर्ष-भविष्य की उड़ान’ होगा आयोजित

समर कैम्प 2024 के विविध आयामों के तहत होगा आयोजन
रायगढ़।  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 मई को कक्षा 10 वीं से 12 वीं अध्ययन कर रहे बच्चों को लिये बेहतर भविष्य की रूपरेखा तय करने एवं सफलता हासिल करने के तरीकों को बताने के उद्देश्य से कैरियर मार्गदर्शन ‘उत्कर्ष-भविष्य की उड़ान’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रायगढ़ नगर निगम सीमा क्षेत्र के स्थानीय शासकीय स्कूलों के 500 बच्चे एवं उनके पालक शामिल होंगे।
ज्ञात हो वर्तमान में रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर 20 से 30 मई 2024 तक शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया का रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीमों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है, इसी कड़ी में 25 मई को कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट रायगढ़ में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा, सैन्य सेवा, चिकित्सा में प्रवेश, इंजीनियरिंग, पॉलिटेनिक एवं आईटीआई में प्रवेश, विधि सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में सेवा, कंप्यूटर शिक्षा के साथ अन्य विषयों में भविष्य में उपलब्ध संभावनाओं एवं सफल होने के तरीकों के बारे में बच्चों एवं पालकों को विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया जायेगा।

 

होमगार्ड कार्यालय के निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 12 जून को
Posted Date : 24-May-2024 12:14:34 pm

होमगार्ड कार्यालय के निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 12 जून को

रायगढ़। जिला होमगार्ड कार्यालय, रायगढ़ में उनके निष्प्रयोज्य (कंडम)घोषित सामग्रियों (जिसमें वर्दी सामग्री फुलपेन्ट, कमीज, टोपी, बैच, कन्धा बैच, जूते, मौजे, दरी, मच्छरदानी, किट बाक्स, फायर सामग्री आदि)की नीलामी 12 जून 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना चांदमारी कैम्प रायगढ़ में की जाएगी। नीलामी बोली कर्ता नीलामी तिथि को सुबह 10 बजे तक नीलामी की जाने वाली सामग्रियों को कार्यालय में देख सकेंगे। इस संबंध में नियम-शर्तो सहित अन्य विस्तृत जानकारी के लए जिला सेनानी नगर सेना, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

 

कैरियर मार्गदर्शन में बच्चों ने जाना आगे कैसे करें पढ़ाई, जिससे भविष्य हो सुरक्षित
Posted Date : 24-May-2024 12:14:20 pm

कैरियर मार्गदर्शन में बच्चों ने जाना आगे कैसे करें पढ़ाई, जिससे भविष्य हो सुरक्षित

पंचपारा में हुआ कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन

रायगढ़।  समर कैंप के चतुर्थ दिवस संकुल पंचपारा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाघाडोला, प्राथमिक विद्यालय नवापारा के बच्चों को भविष्य के लिये लक्ष्य निर्धारण करने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का मार्ग प्रशस्त करने पोस्टल विभाग से पोस्ट ऑफिस रेंगालपाली की कु.प्रियंका साव,संजय चौधरी, पंचायत विभाग से सचिव, विक्रम पटेल इंजीनियर, संजू कुमार सहा. डाकपाल, आशा गुप्ता, पुलिस विभाग से टीकाराम बरेठ, आनंद थाना पुसौर ने अपना अमूल्य समय दिया। सभी ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुये भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिये। आगंतुक सभी मेहमानों से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए व उनसे उनके कार्य के बारे में कई प्रकार के प्रश्न पूछे। बच्चों के पूछे गये सवाल का सभी बेहतरीन तरीके से बच्चों को समझाया। आज के मार्गदर्शन कार्यक्रम को पालकों ने प्रशंसा करते हुये सभी स्कूलो में आयोजित करने को कहा। कार्यक्रम में रंजिता महाणा प्रधान पाठक, सरोजिनी सिदार, सुजाता गुप्ता कोसमंदा, सुनीता प्रधान, नीतू प्रधान, जानकी प्रधान बाघाडोला, जयंती गुप्ता, प्रशांत बारीक नवापारा उपस्थित रहे।