छत्तीसगढ़

सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बरमकेला ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की
Posted Date : 25-May-2024 12:12:41 pm

सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बरमकेला ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश (जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले) पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के मीटिंग हॉल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी संजय पटेल की अध्यक्षता में ब्लॉक की समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी, सीएचओ, आरएचओ का दो माह का मासिक बैठक लेकर समीक्षा किया गया। बैठक में सरकार के सभी भी योजनाओ और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। गर्भवती माता को लेकर विशेष चर्चा हुई है। मातृ स्वास्थ्य और शिशु स्वास्थ्य पर भी प्रभावशील कार्य करने के लिए कहा गया। वर्षा ऋतु में जो जल जनित बीमारियां होती हैं उनके बचाव और रोकथाम के लिए भी सार्थक चर्चा हुई।
बरमकेला ब्लाक के 27 गांव ऐसे हैं जहां पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में बाढ़ आपदा राहत के लिए भी  दवाइयां का भंडारण और ब्लीचिंग पाउडर क्लोरीन टैबलेट खुजली की दवाइयां आदि आवश्यक दवा रहती है, उसका समय से पूर्व भंडारण सुनिश्चित करने कहा गया।

 

बिलासपुर से जगदलपुर, प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट एक जून से
Posted Date : 25-May-2024 12:12:28 pm

बिलासपुर से जगदलपुर, प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट एक जून से

रायपुर।   तीन साल से अधिक समय से चल रहे प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट को एलाइंस एयर कंपनी ने दो माह पहले बंद कर दिया था. इसलिए बिलासपुर से सातों दिन के स्थान पर सिर्फ दो दिन दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट उपलब्ध थी. इसके खिलाफ शहर के लोग आंदोलन करने लामबंद होने लगे थे. इसका असर भी देखने को मिला. एलाइंस एयर कंपनी ने प्रयागराज, जबलपुर के साथ बिलासपुर- जगदलपुर के बीच नई हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है. एक जून से लागू होगा.
1 मार्च 2001 से बिलासपुर से कमर्शियल हवाई सेवा शुरू हुई. इसके साथ ही बिलासापुर हवाई अड्डे से सप्ताह में आठ फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चलती थी. बिलासपुर-कोलकाता और बिलासपुर-दिल्ली सीधी हवाई सेवा शुरू करने के साथ ही एलाइंस एयर कंपनी ने पहले से चल रही फ्लाइट प्रयागराज और जबलपुर का संचालन बंद कर दिया गया है. वर्तमान में सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार और गुरूवार को दिल्ली और कोलकाता हवाई सेवा का लाभ लोगों को मिल रहा है. एलाइंस एयर कंपनी द्वारा रिवाइज्ड शेड्यूल 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा. इसके बाद नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
सोमवार
नई दिल्ली से फ्लाइट रवाना होकर जगदलपुर पहुंचेगी. जगदलपुर से 12.05 बजे रवाना होकर 13.10 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इसके बाद 13.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. जो 16.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
मंगलवार
कोलकाता से 7 बजे फ्लाइट रवाना होकर 8.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 9.15 रवाना होकर 11.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं दूसरी फ्लाइट प्रयागराज से 10 बजे रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 12.30 बजे रवाना होकर 13.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
बुधवार
नई दिल्ली 7.50 बजे विमान रवाना होकर 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 11 बजे रवाना होकर 12.05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. वहां से नई दिल्ली जाएगी.
गुरूवार
कोलकाता से 7 बजे फ्लाइट रवाना होकर 8.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 9.15 रवाना होकर 11.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं प्रयागराज से 10 बजे दूसरी उड़ान रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद 12.30 बजे रवाना होकर 13.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
शुक्रवार
जगदलपुर से फ्लाइट रवाना होकर 12.50 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद 13.15 बजे रवाना होकर 16 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
शनिवार
कोलकाता से 5.55 बजे रवाना होकर 7.45 बजे बिलासपुर आएंगी. यहां से 8.10 बजे रवाना होकर 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. दिल्ली से 8.10 बजे फ्लाइट रवाना होकर 10.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 11.20 बजे रवाना होकर 12.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से 12.40 बजे रवा होकर 13.35 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद बिलासपुर से 14 बजे रवाना होकर 16.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
रविवार
जगदलपुर से 10.30 बजे फ्लाइट रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर आएंगी. यहां से 11.50 बजे रवाना होकर 12.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

 

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने गंगरेल में इको टूरिज्म गिफ्ट शॉप की हुई शुरुआत
Posted Date : 25-May-2024 12:12:06 pm

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने गंगरेल में इको टूरिज्म गिफ्ट शॉप की हुई शुरुआत

0-स्व सहायता समूह की महिलाये कर रही शाप का संचालन 
0-मग,  कपड़े की थैली, टी शर्ट सहित विभिन्न आकर्षक सामग्री कर रही बिक्री 
0-शॉप में बेची जा रही सामग्रियों के ज़रिए जिले के इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा- कलेक्टर नम्रता गांधी 

धमतरी।  जिले का पर्यटन स्थल रविशंकर सागर जलाशय पर बने गंगरेल बांध को स्वच्छ, सुंदर और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के साथ ही जिले में जल संरक्षण के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत बीते दिनों गंगरेल बांध और उसके आस पास अधिकारियों, स्थानीय लोगों द्वारा सफाई की गई। वहीं कलेक्टर की पहल पर जिले में जल संरक्षण के लिए जल जगार उत्सव भी लगातार गांवों में मनाया जा रहा है।
इन्हीं सब कार्यक्रमों की कड़ी में कलेक्टर के कार्यों से प्रेरित होकर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम गंगरेल की सहेली स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गंगरेल इको टूरिज्म गिफ्ट शॉप संचालित किया जा रहा है। बीते दिन कलेक्टर गांधी सहित सी ई ओ जि़ला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एस डी एम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल ने गंगरेल पहुंच गिफ्ट शॉप में टी शर्ट सहित विभिन्न सामग्रियो की खरीददारी कर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस शॉप में सभी कपड़े और अन्य इको फ्रेंडली वस्तुएं हैं, जिससे पर्यटन स्थल में प्रदूषण से बचा जा सकता है।  इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटकों के जरिए दूर दराज तक जिले के इको टूरिज्म की जानकारी पहुंच सकेगी। साथ ही यहां कुछ सामग्री ऐसी भी हैं जो समूह द्वारा निर्मित किया जा रहा है, इससे महिलाओं को कमाई का जरिया और बाजार मिल गया।दरअसल इस इको टूरिज्म गिफ्ट शॉप में टी शर्ट, टोपी, की रिंग सहित विभिन्न सामग्रियों में जिले के इको टूरिज्म स्थल को दर्शाया गया है। कलेक्टर ने समूह की  प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के प्रचार सहित पर्यावरण संरक्षण में उनके द्वारा किए गए प्रयास काफी सराहनीय है।

 

महादेव सट्टा एप्प: जिस फ्लैट में आरोपी खेला रहे थे सट्टा, पड़ोसी बनकर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी रेकी, दबिश देकर 5 सटोरियों को दबोचा
Posted Date : 25-May-2024 12:11:42 pm

महादेव सट्टा एप्प: जिस फ्लैट में आरोपी खेला रहे थे सट्टा, पड़ोसी बनकर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी रेकी, दबिश देकर 5 सटोरियों को दबोचा

रायपुर।  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने दिल्ली में महादेव सट्टा पैनल के रेड्डी अन्ना ग्रुप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार है. आरोपी दिल्ली में एक फ्लैट लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे. रायपुर पुलिस टीम ने उसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट लेकर सटोरियों की रेकी की और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में दो नेपाल, एक यूपी, एक एमपी और एक छत्तीसगढ़ का शामिल है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 4 पासबुक और कैलकुलेटर जब्त किए है. पुलिस को जब्त खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी है.
बता दें कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डीडीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते आरोपी अनिल आहूजा उम्र 48 साल निवासी विकास विहार कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डीडी नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त कर कार्रवाई की ?थी.
गिरफ्तार सटोरिया से जानकारी मिली थी की उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं, इस पर रायपुर पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया. टीम के सदस्यों ने दिल्ली पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी की और सटोरियों को लोकेट किया. सटोरिए दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खेला रहे थे. इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम के सदस्यों ने उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लिया और फ्लैट की रेकी की और फ्लैट के हर व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की. सभी आरोपियों के फ्लैट में मौजूद होने पर टीम ने रेड मारी. रेड में फ्लैट के अंदर 5 व्यक्ति मिले, जो लैपटॉप एवं मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.
सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आईपीएल क्रिकेट मैच में अन्ना रेड्डी आर-555 आईडी पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन स्वीकार किया.
इस पर 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 4, 15 मोबाइल फोन, 4 चेकबुक, 6 पासबुक 22 एटीएम कार्ड, कैल्कुलेटर तथा वाईफाई राउटर जब्त किया. आरोपियों के विरूद्ध थाना डीडीनगर में छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् कार्रवाई की गई.
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित क्षेतीजा पिता प्रकाश क्षेतीजा उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी झूलेलाल मंदिर के पीछे थाना स्टेशन गंज जिला नरसिंहपुर (मप्र). रविशंकर सिंह गोंड पिता निर्भय नारायण गोंड उम्र 24 साल निवासी उदयपुर थाना मनियर जिला बलिया (उप्र). जीब नारायण पाण्डेय पिता हरिलाल पाण्डेय उम्र 40 साल निवासी छत्रदेव 6 थूला पोखरा थाना संधी खर्क जिला हरगाखांची नेपाल. शुभम निषाद पिता थानेश्वर निषाद उम्र 25 साल निवासी न्यू हॉस्पिटल कालोनी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम (छग). ईस्सोरी प्रसाद पाण्डये पिता दुंदीराम पाण्डेय उम्र 37 साल निवासी वार्ड गंगा 3 पीपरा थाना पीपरा जिला कपिल बस्ती नेपाल शामिल है. विदित हो कि रायपुर पुलिस ने बीते डेढ़ माह में 9 प्रकरणों में कुल 66 लोगों को किया गिरफ्तार है.

 

15 लीटर अवैध शराब के साथ युवक को पूंजीपथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 24-May-2024 12:18:41 pm

15 लीटर अवैध शराब के साथ युवक को पूंजीपथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने सभी थानाक्षेत्रों में कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज भोर में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गेरवानी का मुकेश उरांव अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लेने ग्राम उज्जलपुर की ओर निकला है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के एएसआई चंदन नेताम के साथ पेट्रोलिंग स्टाफ को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा सुबह-सुबह संदेही को फटहापुल उज्जलपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही मुकेश उरांव पैदल प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ लेकर आ रहा था जिसके बोरी को चेक करने पर अंदर 20 लीटर क्षमता वाले जरकिन में करीब 10 लीटर महुआ शराब एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरकीन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती रु.1,500 का बरामद हुआ जिसकी विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है। आरोपी मुकेश उरांव पिता भागीरथी उराव उम्र 31 साल निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह और अमित नट शामिल थे।

 

रायगढ़ एसपी ने किया  एनएच 49 पर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
Posted Date : 24-May-2024 12:18:16 pm

रायगढ़ एसपी ने किया एनएच 49 पर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

  • दुर्घटना के कारणों की समीक्षा कर यातायात पुलिस को दिए आवश्यक निर्देश

रायगढ़। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में आज शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नेशनल हाईवे 49 पर रायगढ़ से खरसिया तक चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले तीन साल में एनएच 49 पर रायगढ़-खरसिया के बीच हुए सड़क हादसों की बारीकी से समीक्षा कर आज स्वयं ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर एनएच 49 के सभी ब्लैक स्पॉट पर हादसों के कारणों की समीक्षा किए तद्उपरांत ऐसे स्थान जहां सांकेतक व रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता प्रतीत हुई चिन्हिांकित किये गये तथा हादसों की समीक्षा कर नये ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है। उन्होंने दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा को पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट और एनएच अथॉरिटी के साथ साझा रूप से आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को मार्ग पर ओव्हर लोड, ओव्हर स्पीड व ड्रिंक एवं ड्राइव तथा मालवाहक वाहनों पर सवारी लाने वालों पर नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सड़क दुर्घटनों में कमी लाने यातायात पुलिस निरंतर प्रयासरत है। शासकीय व गैर शासकी एजेंसियों के साथ मिलकर यातायात पुलिस समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सड़कों पर आवश्यक सुधार कार्य कराया जा रहा है।