छत्तीसगढ़

पेपर फैक्टी में लगी भीषण आग: करोड़ों का माल जलकर खाक, आग पर काबू पाने जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
Posted Date : 26-May-2024 10:19:06 pm

पेपर फैक्टी में लगी भीषण आग: करोड़ों का माल जलकर खाक, आग पर काबू पाने जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

रायपुर। मंदिर हसौद स्थित अजवा पेपर एंड बर्ड मिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड के 4 वाहन मौके पर पहुंचे हैं और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस अफसर पहुंचे हैं.
मामले की जानकारी देते हुए कंपनी के ओनर राजेश मेघानी ने बताया कि मिल में पेपर जैसी चीज है, जो जलकर राख हो गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ केवल रॉ-मैटेरियल जला है. मशीन में लॉस नहीं हुआ है. एक शेड एक पूरा जल गया है. मैटेरियल जला है. वहां से वहां हटाना पड़ेगा. अंदर ही अंदर आग से लगी थोड़ी भी हवा चली तो ऊपर तक आगे जाएगी. इसीलिए हम लोग पूरा सामान निकाल कर बाहर फेंक रहे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. लगभग 15 से 17 टन कागज जला है. सभी मिलकर करीब दो से सवा करोड़ का माल जलकर खाक हो चुका है.
स्ष्ठरू पुष्पेंद्र शर्मा ने बताए की लगभग 1.30 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई है. फायर ब्रिगेड से जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. कागज की आग है इसलिए उसको फैलाकर बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सक्षम प्राधिकारी जांच करेंगे की किस वजह से आग लगी है. प्रारंभिक रूप से कहना उचित नहीं है. आग बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कोई जनहानि नहीं हुई, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

 

कन्वेयर बेल्ट विस्तार की जद में आ रहे 80 परिवारों को मुआवजा और व्यवस्थापन देने उद्योग मंत्री देवांगन ने सीएम, चेयरमैन को लिखा पत्र
Posted Date : 26-May-2024 10:18:49 pm

कन्वेयर बेल्ट विस्तार की जद में आ रहे 80 परिवारों को मुआवजा और व्यवस्थापन देने उद्योग मंत्री देवांगन ने सीएम, चेयरमैन को लिखा पत्र

  • सिंचाई विभाग की जमीन पर काबिज है वर्षों से लोग 
कोरबा। सिंचाई विभाग की जमीन पर वर्षों से काबिज 80 परिवारों के मकान कनवेयर बेल्ट के विस्तार की जद में आ रहे हैं. वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बिजली कम्पनी के चेयरमैन, मुख्य अभियंता, कलेक्टर कोरबा, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर सभी काबिज लोगों को मुआवजा और व्यवस्थापन दिए जाने की मांग की है।
गौरतलब है की उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम का विस्तार होना है। इसके लिए कन्वेयर बेल्ट का भी विस्तार किया जा रहा है। मंत्री देवांगन ने अपने पत्र में ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है की सिंचाई विभाग के दर्री स्थित जमीन पर कई वर्षों से लगभग 75 से 80 मकान बनाकर लोग बसे हुए हैं, ये प्रभावित हो रहे हैं। चुंकि कनवेयर बेल्ट के विस्तार से 98 शासकीय क्वार्टर भी प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हे अन्य स्थान पर क्वार्टर बनाकर दिया जा रहा है। इसी तर्ज पर सिंचाई विभाग की जमीन पर बसे लोगों को भी मुआवजा व आवास की सुविधा दी जाए। अन्यथा इनके समक्ष आर्थिक तथा निवास करने की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। मंत्री देवांगन ने उक्त जनहित समस्या को देखते हुए जमीन पर बसे लोगों को मुआवजा व व्यवसथापन देने जाने की मांग की है।
शालीमार एक्सप्रेस हादसा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो सुपरवाइजर गिरफ्तार
Posted Date : 26-May-2024 10:18:30 pm

शालीमार एक्सप्रेस हादसा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो सुपरवाइजर गिरफ्तार

रायपुर। उरकुरा रेलवे फाटक के पास शालीमार एक्सप्रेस में रविवार को सुबह हुए हादसे मामले में आरपीएफ ने मेसर्स सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी बिलासपुर के दो सुपरवाइजरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।
दोनों से पूछताछ करने के लिए दो दिन का रिमांड मांगा गया। कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर लिया। इससे पहले एफआइआर में आरोपित बनाए गए ड्रिलिंग मशीन आपरेटर राज गौंड और कैलाश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि रेल हादसे की जांच के दौरान बिजली कंपनी के ठेकाकर्मी ड्रिलिंग मशीन आपरेटर राज गौंड ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर बालाघाट (मप्र) निवासी राजशेखर यादव और गुढिय़ारी निवासी अमर रैकवार के कहने पर बिना शेड्यूल के लोकेटर ड्रिलिंग मशीन पर पुशिंग का काम करना बताया था। जेल भेजे गए दोनों आपरेटरों के पास ठेका कंपनी का अधिकार पत्र भी नहीं था। लिहाजा दोनों सुपरवाइजरों को गिरफ्तार कर कोर्ट से दो दिन का रिमांड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ में आगे जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
मामले में रेलवे के अधिकारियों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। दरअसल यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा रेलवे के अधिकारियों के हाथों में है, लेकिन रेलवे ने अपनी लापरवाही का पूरा ठीकरा बिजली कंपनी पर फोडऩे की कोशिश की है। जब अधिकारियों ने नियम-कायदा बताया तो फंसने के डर से खमतराई थाने में केस दर्ज न कराकर आरपीएफ को ही पूरा मामला सौंप दिया गया।
कांट्रेक्टर पर सीधे कार्रवाई से बच रही आरपीएफ
आरपीएफ ने दर्ज किए गए रेलवे एक्ट की धारा 153,174 और 147 की एफआइआर में मेसर्स सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन बिलासपुर के कांट्रेक्टर सुदेश राजपूत समेत सुपरवाइजरों का नाम शामिल नहीं किया है। सुपरवाइजरों की गिरफ्तारी के बाद चर्चा है कि कांट्रेक्टर पर सीधे कार्रवाई करने से आरपीएफ बच रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का भी रेलवे के अधिकारियों पर दबाव है।
हालांकि उरकुरा रेलवे फाटक पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम लापरवाही पूर्वक ठेकाकर्मियों के भरोसे करा रहे कांट्रेक्टर सुदेश राजपूत को मुख्य अभियंता (परियोजना) ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उसकी कंपनी के पंजीयन को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। वहीं आगामी तीन वर्ष तक कंपनी को निविदा में भाग लेने पर प्रतिबंधित किया है। साथ ही कंपनी में जमा एफडीआर की राशि भी राजसात कर ली गई है।
यात्री सुरक्षा भगवान भरोसे
शालीमार एक्सप्रेस में रविवार को हुई दुर्घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम है। यही कारण है कि यात्री भगवान भरोसे ट्रेन में सफर कर रहे हैं। रेलवे की संपत्ति पर कोई होल कर रहा हो और रेलवे अधिकारियों का यह कहना कि उन्हें पता नहीं था?

 

आवेदन के आठ महीने बाद भी परीक्षा की तारिक तय नही
Posted Date : 26-May-2024 10:18:16 pm

आवेदन के आठ महीने बाद भी परीक्षा की तारिक तय नही

रायपुर।  पिछले साल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छात्रावास अधीक्षक, अपेक्स बैंक, मत्स्य निरीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग में परिचारक, सेवक सहित विभिन्न विभागों के लिए भर्ती परीक्षा के लिए आठ महीने पहले आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन अब परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है।
तय। अभी तक तय नहीं।
अपेक्स बैंक जूनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती कर रहा है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में होनी थी. आचार संहिता के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, जो अब तक नहीं हुई है। विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले विधानसभा चुनाव के कारण, फिर लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी रही और अब प्रवेश परीक्षाओं के कारण भर्ती परीक्षाएं आगे बढ़ गई हैं। दरअसल ये परीक्षाएं व्यापक तौर पर आयोजित होने वाली हैं. 9 जून से 21 जुलाई तक की तारीखें फुल हैं। इस दौरान व्यापमं द्वारा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के अलावा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. भर्ती परीक्षाओं की तारीख को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. जिससे अभ्यर्थी परेशान हैं।
पीएटी, पीईटी, टीईटी प्रवेश और पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगीजून-जुलाई का महीना प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं में व्यतीत होगा। इसके लिए टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. पीएटी/पीवीपीटी, प्री-बीए.बी.एड/प्री-बीएससी.बी.एड प्रवेश परीक्षा 9 जून को, प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री-एमसीए और प्री-फार्मेसी टेस्ट 13 जून को, प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 23 जून को जून, प्री. बीएड और प्री.डी.एल.एड परीक्षा 30 जून को और बीएससी, पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। व्यापमं ही 23 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और 21 जुलाई को राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) आयोजित करेगा।
सीजीपीएससी से नौ महीने में केवल एक पोस्ट
राज्य में भर्ती परीक्षा के लिए दो मुख्य संस्थान हैं, एक व्यापमं और दूसरा सीजीपीएससी। व्यापमं से कुछ भर्तियां निकलीं, परीक्षाएं हुईं और परिणाम भी घोषित हुए। लेकिन पिछले नौ महीनों में सीजीपीएससी की ओर से राज्य सेवा परीक्षा के 242 पदों में से सिर्फ एक वैकेंसी निकली है. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है। मुख्य परीक्षा जून में होगी.

 

नक्सलियों ने काटा आवापल्ली-उसूर मार्ग, पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए किया बंद का आह्वान
Posted Date : 26-May-2024 10:17:40 pm

नक्सलियों ने काटा आवापल्ली-उसूर मार्ग, पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए किया बंद का आह्वान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बातचीत की पहल को धत्ता बताते हुए नक्सली अपने विकास विरोधे एजेंडे को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाली सडक़ को काटकर बैनर-पोस्टर के जरिए आज बंद का आह्वान किया है. 
सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से फेंके गए पर्चे में बीते 10 मई को पीडिय़ा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही पर्चे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है.
बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने कहा कि दो-तीन जगहों पर सडक़ को काटा गया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, मौके से हमारी टीम ने पहुंचकर सडक़ को दुरुस्त कर दिया है. इसके साथ ही सडक़ पर आवागमन शुरू हो गया है.

 

पिकअप वाहन में केबल वायर चोरी कर ले जा रहे दो आरोपियों को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 25-May-2024 12:14:49 pm

पिकअप वाहन में केबल वायर चोरी कर ले जा रहे दो आरोपियों को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • आरोपियों से कॉपर एल्युमिनियम कोटेड करीब 100 किलो केबल वायर और पिकअप वाहन जब्त

रायगढ़। रात्रि गस्त दौरान भूपदेवपुर पुलिस ने वीजा पावर प्लांट से पिकअप वाहन में केबल वायर चोरी कर ले जा रहे दो आरोपियों को चोरी के केबल वायर और पिकअप वाहन के साथ थाने लाया गया जिन्हें आज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
कल रात्रि ग्रस्त दौरान थाना प्रभारी भूदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव को सूचना मिली कि ग्राम देवरी स्थित वीजा पावर में प्लांट में रखे कॉपर, अल्मुनियम कोटेड वायर को दो व्यक्ति चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर ले जा रहे थे जिन्हें प्लांट के सिक्योरिटी गार्डों ने पकड़ा है। तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर आरोपी गणेश चौहान और गिरधारी चौहान दोनों निवासी लामीदरहा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को हिरासत में लिये। आरोपियों के वाहन में लोड करीब 100 किलो वायर कीमती रु.30,000 एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए0ई0/1358 कीमती करीब 4 लाख रुपए का गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता डिगंबर दास महंत निवासी ग्राम देवरी थाना भूपदेवपुर के रिपोर्ट पर आरोपी- गणेश चौहान पिता मोहनलाल चौहान उम्र 29 साल, एवं गिरधारी चौहान पिता लक्ष्मी राम चौहान उम्र 30 साल दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 9 लामीदरहा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 60/2024 धारा 379, 34 आईपीसी के तहत कायम कर आरोपियों को चोरी की अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद की कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय पटेल और कृष्ण कुमार वारेन शामिल रहे।