छत्तीसगढ़

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के जिला मुख्यालय में होगी डाक मतपत्रों की गणना : सीईओ कंगाले
Posted Date : 28-May-2024 12:11:02 pm

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के जिला मुख्यालय में होगी डाक मतपत्रों की गणना : सीईओ कंगाले

  • डाक मतपत्रों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों में की जा रही हैं आवश्यक व्यवस्थाएं

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी। मतगणना के दौरान ईवीएम में दर्ज वोटों के साथ ही डाक मतपत्रों की भी गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में ही सम्पन्न होगी। इसके अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा का डाक मत
रिटर्निंग अधिकारी के जिला मुख्यालय रायगढ़ में और बिलाईगढ़ विधानसभा का डाक मत जांजगीर चांपा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में परिवहन कर पुलिस की अभिरक्षा में पूर्ण कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के सुविधा केन्द्रों से अंतिम रूप से प्राप्त कुल 26 हजार 936 डाक मतपत्र, होम वोटिंग के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से प्राप्त कुल 2 हजार 761 और दिव्यांगजनों के कुल 1 हजार 453 डाक मतपत्र तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के 779 डाक मतपत्र भी शामिल हैं। इनके साथ ही सेवा मतदाताओं को जारी किए गए ईटीपीबी डाक के माध्यम से प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं और 25 मई की स्थिति में कुल 9 हजार 948 ईटीपीबी प्राप्त हो चुके हैं। डाक विभाग के माध्यम से ईटीपीबी की प्राप्ति मतगणना दिवस 4 जून को मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व तक की जाएगी। इस हेतु मतगणना स्थल में डाक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रातः 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त सभी ईटीपीबी डिलीवर किए जाएँगे। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए डाक विभाग के प्रतिनिधि को आईडी कार्ड/पास जारी किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना 11 रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है। मतगणना दिवस को इन मतपेटियों का परिवहन प्रातः 6 बजे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेण्टर में किया जाएगा। इन 11 जिलों में डाक मतपत्रों की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ होने के आधे घंटे बाद अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी। इन 11 मुख्यालय जिलों को छोड़कर शेष 22 जिलों में 8 बजे से ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ कर दी जाएगी।
11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से काउंटिंग हॉल तैयार किए गए हैं, जिसमें एक टेबल में अधिकतम 500 डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। काउंटिंग हेतु प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी अधिसूचित किए गए हैं। डाक मतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक टेबल में एक एएआरओ के साथ एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त डाक मतपत्रों की जानकारी प्रत्येक दिवस सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर प्रदान की जा रही है। लोकसभा आम निर्वाचन में प्रथम चरण के मतदान अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के मतदाताओं से कुल 3 हजार 264 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। वहीं द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः 1 हजार 568, 4 हजार 242 और 6 हजार 326 डाक मतपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में तृतीय चरण में मतदान अंतर्गत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से 2 हजार 440 डाक मतपत्र, रायगढ़ से 3 हजार 585, जांजगीर-चांपा से 5 हजार 682, कोरबा से 2 हजार 789, बिलासपुर से 3 हजार 607, दुर्ग से 3 हजार 525 और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 हजार 849 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

 

खनिज विभाग की टीम ने 02 ट्रेलर को किया जब्त
Posted Date : 28-May-2024 12:10:30 pm

खनिज विभाग की टीम ने 02 ट्रेलर को किया जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने बरमकेला एवम सरिया क्षेत्र का दौरा किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सरिया क्षेत्र में 02 ट्रेलर (चूनापत्थर और डोलोमाइट) अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मोके पर ही इन वाहनो को जप्त कर आगामी कार्यवाही तक थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्दगी में दिया गया।  खनिज जांच टीम में दीपक पटेल, अनुराग नन्द और पुलिस कर्मी थे।

 

मंत्रालय के समीप नया रेलवे स्टेशन होगा तैयार, दिवाली से पहले दौड़ेगी ट्रैन
Posted Date : 28-May-2024 12:10:07 pm

मंत्रालय के समीप नया रेलवे स्टेशन होगा तैयार, दिवाली से पहले दौड़ेगी ट्रैन

रायपुर। नए रायपुर से पैसेंजर ट्रेन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मंत्रालय के पास आधुनिक स्टेशन जून में तैयार हो जाएगा, जब दिवाली से पहले रायपुर से मंदिर हसौद, नया रायपुर और सेंट्रल (अभनपुर) के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।
रेलवे और नया रायपुर की इस संयुक्त परियोजना में नया रायपुर से केंद्री तक 25 किमी. रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. साथ ही नया रायपुर क्षेत्र में तीन मॉडल स्टेशन बनाए जा रहे हैं। मंत्रालय के पास बन रहे मल्टी मोड ट्रांसपोर्ट (एमएमटी) में स्टेशन के पास बस और ऑटो की सुविधा उपलब्ध होगी।
एनआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में डीआरएम और एनआरडीए के अधिकारियों ने स्टेशनों का संयुक्त दौरा किया था. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और परियोजना को जल्द पूरा करने पर सहमति बनी. अटल नगर, उद्योग नगर, मुक्तांगन के पास स्टेशन दिसंबर-2024 तक पूरा हो जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय के पास सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इसके डिजाइन में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। गौरतलब है कि नया रायपुर से यह रेल प्रोजेक्ट दिसंबर 2022 में पूरा होना था। कोरोना काल के कारण भी प्रोजेक्ट में देरी हुई।
रेलवे ब्रेकडाउन का समय
एनआरडीए अधिकारियों के मुताबिक नया रायपुर से केंद्री तक विद्युतीकरण के लिए रेलवे से समय पर ब्रेकडाउन नहीं मिल सका। इसके चलते गार्डर लगाने और ओएचई तार बिछाने में देरी हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अभनपुर लाइन पर मालगाडिय़ां चलने के कारण लंबे समय तक ब्रेकडाउन करना मुश्किल था। एनआरडीए अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है।
ये लक्षण होंगे
1. मेट्रो सिटी की तर्ज पर स्टेशन के ऊपर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स।
2. स्टेशन पार्किंग क्षेत्र में ही बस, ऑटो, टैक्सी की सुविधा।
3. मनोरंजनात्मक सुविधाएं, रेस्तरां, होटल और कैफेटेरिया
4. 120 कि.मी. प्रति घंटा की गति से ट्रैक की मजबूती का परीक्षण किया गया
250 मीटर लंबा रेलवे पैच
व्यय रु. 52 करोड़ से रु. 100 करोड़ का हुआ है
इस परियोजना में रायपुर से केंदरी होते हुए नया रायपुर स्टेशन तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया गया है। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की लागत 52 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसकी लागत बढक़र 100 करोड़ रुपये के करीब हो गई है.
रेलवे की बस्ती पर पड़ेगा बड़ा असर!
जानकारों के मुताबिक रेलवे का खुलना नया रायपुर को बसाने की दिशा में एक बड़ा मोड़ होगा। यहां मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, मंत्रियों और अधिकारियों के बंगले लगभग तैयार हो चुके हैं. रेल मार्ग से जुडऩे से बिलासपुर रायपुर-दुर्ग, भिलाई सहित प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा। आवागमन के साधन सुगम होंगे। इसके अलावा अधिकारियों को भी विभागीय कामकाज में सुविधा मिलेगी. यह मंदिर हसौद से करीब दो किमी दूर है। दरवाजाजो अटल नगर नया रायपुर का पहला स्टेशन होगा। एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार ने बताया कि रायपुर से केंद्री से नया रायपुर पैसेंजर ट्रेन जल्द शुरू होगी। मंत्रालय के पास बन रहे स्टेशन का काम जून में पूरा हो जाएगा, जबकि जुलाई में उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है। बाकी तीन स्टेशन भी जल्द तैयार हो जाएंगे। हाल ही में डीआरएम के साथ बैठक के दौरान प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई.

 

छत्तीसगढ़ में दिन में लू जैसे हालात, रात में हो रही बेचैनी, येलो अलर्ट जारी
Posted Date : 28-May-2024 12:09:52 pm

छत्तीसगढ़ में दिन में लू जैसे हालात, रात में हो रही बेचैनी, येलो अलर्ट जारी

रायपुर।  देश समेत छत्तीसगढ़ में चल रहे नवतपा के दूसरे दिन गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. तेज धूप की वजह से दोपहर आग उगलती गर्मी महसूस हुई, वहीं रात को तीन डिग्री ज्यादा तापमान से बेचैनी बढ़ गई. शाम होने के बाद चक्रवाती तूफान के असर से बादल तो छाए, मगर गर्मी पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
तेज धूप और गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. नवतपा के दूसरे दिन तापमान ने अपना असर दिखाया. खासकर प्रदेश के मध्य हिस्से में आग उगलने वाली गर्मी महसूस होने लगी है.
रविवार को राज्य में आने वाली हवा की दिशा बदलकर उत्तर- पश्चिम हो गई और शुष्क हवा से दोपहर के वक्त लू का अहसास होने लगा. गर्मी इतनी अधिक थी कि लोगों ने बेचैनी महसूस की दोपहर बाद चक्रवाती तूफान के असर से बादल छा गए. इससे धूप से तो राहत मिली, मगर गर्मी ने अपनी कहर बरपाना कम नहीं किया. अभी दिन के साथ रात में भी गर्मी की वजह से बेचैनी का दौर जारी है और तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. अगले चौबीस घंटे में रात में बेचैनी और बढऩे की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले तीन दिन तक रायपुर समेत रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अगले तीन दिन तक ग्रीष्म लहर चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्रीष्म लहर की स्थिति गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला – मानपुर, खैरागढ़- छुईखदान, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले के एक-दो हिस्सों में रह सकती है. इसके अलावा 28, 29, 30 मई को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में लू जैसे हालात बन सकते हैं.

 

श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि
Posted Date : 28-May-2024 12:09:33 pm

श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि

0 श्रम विभाग ने जारी किया आदेश 
0 अकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रूपए, अद्र्धकुशल 11,550 रूपए, कुशल 12,330 रूपए और उच्च कुशल के लिए 13,110 रूपए वेतन होगी प्रतिमाह 

रायपुर। श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 14 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई। जिसके अनुसार प्रति बिन्दु 20 रूपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 280 रूपए की वृद्धि की गई। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि नियेाजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त सूचकांक में 56 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रूपए प्रति बिन्दु के मान से 280 रूपए प्रतिमाह परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। इसी प्रकार अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.08 रूपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर को किया जाता है। जारी आदेशानुसार श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित की गई है। जिसमें अकुशल ‘अ‘ श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिमाह 10,900 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रूपए निर्धारित की गई है। अद्र्धकुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 11,550 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 11,290 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 11,030 रूपए निर्धारित की गई है। कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 12,330 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,070 रूपए तथा ‘स‘ के लिए 11,810 रूपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 13,110 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,850 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 12,590 रूपए किया गया है। उक्त प्रभावशील न्यूनतम वेतन की दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाईट  पर भी उपलब्ध है।

 

चांदमारी में आईपीएल के फायनल मैच पर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Posted Date : 27-May-2024 9:24:03 pm

चांदमारी में आईपीएल के फायनल मैच पर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

  • आरोपी से 3,100 रुपए, एक मोबाइल और क्रिकेट सट्टा जब्त
  • ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कल शाम सायबर सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा शहर के चांदमारी इलाके में मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे युवक को पकड़ा गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदमारी के पास प्रदीप पटेल नामक व्यक्ति आईपीएल के कोलकाता-हैदराबाद फायनल मैच में लोगों से मोबाईल पर संपर्क कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम रेड के लिए रवाना हुई। मौके पर संदेही प्रदीप पटेल को पटेल गली चबुतरा में मिला जिससे पूछताछ करने पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाना स्वीकार किया। आरोपी प्रदीप पटेल पिता स्व. घुराऊ राम पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन पटेल गली चांदमारी थाना कोतवाली  जिला रायगढ़ के कब्जे से एक टच स्क्रीन मोबाईल जिसमें कई लोगों के द्वारा 6 ओवर में सट्टा पर (दांव) लगाने का हिसाब (10,700) है तथा दो कागज में रूपये 2,01,400 का सट्टा-पट्टी, नगद रकम 3100 रूपये, एक पेन मिला जिसकी जप्ती की गई। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 316 /2024 धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर  रिमांड पर भेजा गया है।
        सट्टा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, नवीन शुक्ला, विकास प्रधान और हेतराम सिदार (थाना कोतवाली) शामिल थे।