छत्तीसगढ़

समाज में माहवारी के प्रति जागरूकता लाने किया गया माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम
Posted Date : 29-May-2024 11:29:45 am

समाज में माहवारी के प्रति जागरूकता लाने किया गया माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के सौजन्य से यह कार्यक्रम सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गोडम में किया गया। इस अवसर पर बिहान समूह की महिलाये, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। इस माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। किशोरी बालिकाओं ने इस अवसर पर स्वागत गीत की प्रस्तुत दी।
बिहान समूह की महिलाओं ने नाटक विधा से दी सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने की सीख
बिहान समूह की महिलाओं द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में एक घरेलू महिला जिनके किशोरावस्था की बेटी को मासिक धर्म का पहला दिन था। बालिका ने पेट दर्द और शरीर में होने वाले प्रतिक्रिया को  अपनी मां को बताई। मां ने दवाई की दुकान में सेनेटरी पैड खरीदी के लिए पुरुष दुकानदार होने के कारण अपने पति को भेजा। पति ने दिए पैसे से शराब खरीद ली और सेनेटरी पैड नही लाया। इससे पश्चाताप करते हुए और झिझक दूर करते हुए मां अपने बेटी के स्वास्थ्य रक्षा के लिए निश्चय करती है कि अब वो दुकान से सेनेटरी पैड खुद खरीद के लाएगी चाहे कोई भी महिला या पुरुष दुकानदार हो। इस प्रकार नाटक खत्म होता है। सभी किरदार मंच से सभी को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए अपील करते हैं।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू  ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे बुजुर्ग महिलाए सभी यह बात जानती हैं कि पुराने जमाने में मासिक धर्म का किस प्रकार से समाज में जागरूकता नहीं था जिसकी वजह से उनको तकलीफ सहन करना पड़ता था। महिलाएं अपनी तकलीफ बात नहीं पाते थे। आज समाज शिक्षित है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। किशोरी बालिकाएं और महिलाएं घर स्कूल कार्यालय सभी जगह अपने मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का खुद इस्तेमाल करें और अपने से जुड़े सभी महिला साथियों को भी इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन इस सैनिटरी पद के उपयोग के लिए एक लक्ष्य बनाकर अभियान के रूप में भरसक प्रयास करेगा की कोई भी महिला सैनिटरी पद के उपयोग से वंचित न हो। समाज में सैनिटरी पद के उपयोग और बढ़ावा देने के लिए पुरुष वर्ग से अपील करते हुए कलेक्टर साहू ने कहा कि पति अपने पत्नी के मासिक धर्म के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक मदद करें। कलेक्टर साहू ने सभी को शपथ दिलाया और कहा कि सिर्फ शपथ से काम नही होगा। वास्तविक रूप में जिलेवासियों को स्वयं सेनेटरी पैड का उपयोग करना होगा और अन्य को भी इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देकर प्रेरित करना होगा। कलेक्टर ने बालिकाओं को इस दौरान सेनेटरी पैड का वितरण किया। साथ ही कलेक्टर और अन्य अतिथियों के द्वारा माहवारी स्वच्छता से जुड़े मुक्ति नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा कि दक्षिण भारत में किसी बालिका के माहवारी (मासिक धर्म) की शुरुआत को उत्सव के रूप में मनाया जाता है।  इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य के लिए कपड़े के स्थान पर सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान सीएमएचओ डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही बीएमओ डॉक्टर आर एल सिदार, डीपीएम एन एल इजारदार, डॉ ओमप्रकाश कुर्रे सीईओ सारंगढ़ जनपद संजू पटेल एबीईओ मुकेश कुर्रे, एनआरएलएम के संदीप तंबोली उपस्थित थे।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में अचानक विद्युत् फाल्ट से एक साथ 20 पंखे ख़राब : जीवन दीप समिति से तत्काल की गई 20 पंखे की खरीदी
Posted Date : 29-May-2024 11:29:26 am

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में अचानक विद्युत् फाल्ट से एक साथ 20 पंखे ख़राब : जीवन दीप समिति से तत्काल की गई 20 पंखे की खरीदी

  • वर्तमान में बिलाईगढ़ सामुदायिक अस्पताल की विद्युत व्यवस्था है सामान्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में बिजली में फाल्ट आने के कारण से चिकित्सालय की लगभग 20 पंखे एक साथ खराब हो गए है, जिसके कारण से मरीज का अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार वैष्णव को त्वरित जानकारी मिलते ही उनके द्वारा तत्काल वार्ड में पंखों की समुचित व्यवस्था की गई।
इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर वैष्णव ने बताया कि भवन अत्यंत पुरानी है तथा कई सेगमेंट में इनका निर्माण हुआ है इस कारण से पूरी चिकित्सालय में विद्युत वायरिंग सही तरह से नहीं हो पाई हैं, जिसके कारण से समय-समय पर विद्युत संबंधी इस प्रकार की परेशानी आती रहती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणीग्राही के निर्देश पर हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर गर्मी प्रारंभ होने से पूर्व से ही सभी वार्ड में कुलर एवं पंखों का समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार कि कोई परेशानी ना हो, किंतु अचानक से आई परेशानी के कारण से पंखे खराब हो गए और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सालय मैनेजमेंट को पता चलने पर तत्काल जीवन दीप समिति में इस बात की अनुमोदन लेकर चिकित्सालय के लिए पंखे की खरीदी की गई एवं उन्हें लगा दिया गया है। चिकित्सालय परिसर में सभी पंखे की व्यवस्था हो गई है और वो चालू हालत में हैं। इससे मरीज और उनके परिजन सहित अस्पताल स्टाफ को भी गर्मी से राहत मिल रही है।

 

रायपुर में मौसम विभाग ने जारी किया जारीलू का अलर्ट
Posted Date : 29-May-2024 11:28:22 am

रायपुर में मौसम विभाग ने जारी किया जारीलू का अलर्ट

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में नौतपा के चलते लोगों को गर्मी की डबल मार झेलनी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर शहर में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं।
ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।30 मई तक लोगों को गर्मी से और परेशान होना पड़ सकता है। 28 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, अंतागढ़, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चल सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लगभग अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है।
बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद थोड़ी गिरावट होने की संभावना है।वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 30 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है। कुछ जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। नौतपा के चौथे दिन मौसम के मिजाज में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही भीषण धूप है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान भी जताया है।सोमवार को बेमेतरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 37.3 डिग्री दर्ज किया। राजधानी रायपुर में तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है । बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तथा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधि शुरू हो गई है। साथ ही प्रबल चक्रवात रिमल उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाले गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में बढ़ोतरी होगी।छत्तीसगढ़ के बारे में आईएमडी का अनुमान है कि यहां सामान्य से ज्यादा 106 फीसदी बारिश होगी।
ये पिछले साल के अनुमान से बेहतर है। साल 2013 में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 94 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था।
मौसम विभाग का कहना है कि आज तक की स्थिति में मानसून 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। सब कुछ सामान्य रहा, तो छत्तीसगढ़ में इसकी सामान्य तिथि 16 जून तक एंट्री हो जाएगी।हालात अनुकूल रहे, तो मानसून तय तारीख से पहले भी छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है। वर्षा पर आधारित कृषि क्षेत्र में भी बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है।जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा के हिस्से शामिल हैं।

 

नया दृश्यम : पड़ोसी की हत्या कर शव आफिस में दफनाया, गिरफ्तार
Posted Date : 29-May-2024 11:27:39 am

नया दृश्यम : पड़ोसी की हत्या कर शव आफिस में दफनाया, गिरफ्तार

महासमुंद-रायपुर। पड़ोसी की हत्या कर अपने ऑफिस में गड्ढा खोदकर कर दफनाने का मामला समाने आया है. घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. दरअसल कोतवाली पुलिस को 14 दिसबंर से लापता यूपेश चन्द्राकर उम्र 41 वर्ष निवासी बिरकोनी के संदर्भ में जानकारी मिली. पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सारा माजरा सामने आया.
आरोपी मुकुंद ने पुलिस को बताया कि यूपेश चन्द्राकर की हत्या की और अपने ऑफिस के एक कमरे में 5 फुट गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर लोहानी बिल्डिंग के ऑफिस से लाश को बरामद की और मृतक के भाई ने उसकी शिनाख्त कराई. मृतक की बॉडी 40 प्रतिशत डिकंपोज हो चुकी है. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर बॉडी को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा.कोतवाली प्रभारी टीआई ने बताया कि मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था. मृतक अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहता था. उसके पड़ोस में आरोपी मुकुंद त्रिपाठी रहता था. मुकुंद त्रिपाठी किराए पर लोहानी बिल्डिंग में अपना आफिस बनाकर रखा था. मुकुंद ज्योतिष का काम करता है. मुकुंद व मृतक यूपेश में अक्सर विवाद होता था. 8 दिसंबर से मृतक लापता था, जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में की थी. पुलिस प्रथम दृष्टिया अवैध संबंध का मामला मानकर आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलासा करने की बात कही है।

 

बेमेतरा फैक्ट्री हादसे के बाद एक्शन में सरकार, उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश
Posted Date : 29-May-2024 11:27:20 am

बेमेतरा फैक्ट्री हादसे के बाद एक्शन में सरकार, उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश

रायपुर।  बेमेतरा फैक्ट्री हादसे के बाद सरकार उद्योगों में सुरक्षा मापदंड को लेकर गंभीर हो गई है. उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रम विभाग के सचिव को उद्योगों में जानलेवा हादसों में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. इनमें विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्रियों का उत्पादन या प्रयोग करने वाले उद्योगों का विशेष सुरक्षा जांच करना शामिल है
मंत्री देवांगन ने अपने पत्र में बेमेतरा हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए लिखा है कि भीषण हादसे में कई श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई जो की अत्यंत ही दुखद है. चूंकि राज्य में श्रम विभाग का कार्य राज्य के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों के हितप्रहरी के रुप में कार्य करते हुए उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए श्रमवीरों के आजीविका व जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कार्यस्थल पर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करना है.
इसके लिए इंडस्ट्रियल सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किसी मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा करवाना व उसकी रिपोर्ट विभाग को प्रदाय करना, जिसकी मासिक और वार्षिक समीक्षा हो. थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट एजेंसी की मान्यता को पुन: निर्धारित करना. उद्योग जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री का प्रयोग या उत्पादन करते हों, ऐसे सभी उद्योगों का विशेष सुरक्षा जांच व समीक्षा की जाए.
बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर सीएम से की चर्चा
उद्योग मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कल शाम भेंट कर बेमेतरा के औद्योगिक हादसे पर गहन चर्चा की, माननीय मुख्यमंत्री ने भी उद्योगों में सुरक्षा सर्वोपरि भाव के साथ सेफ्टी उपायों पर जोर देने पर गंभीरता जताई है. मंत्री देवांगन ने बताया कि उद्योग व्यवस्था में सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. शासन द्वारा अधिकारियों को अधिकार दिया जाएगा ताकि वे सुरक्षा मानकों का नियमित जांच कर सके. इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी भी बेहद गंभीर हैं.

 

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर
Posted Date : 29-May-2024 11:26:40 am

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

0-मारे गए नक्सलियों के शव व हथियार बरामद 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षाबलों और नक्ललियों के बीच मुठभेड़ में 2 माओवादी के ढेर होने की खबर है, जिसके शव बरामद कर लिए गए हैं.
साथ ही दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी भी शामिल है. हालांकि सुरक्षाबलों और नक्ललियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। 
ये मुठभेड़ आज सुबह से मद्देड थाना क्षेत्र के बददेपारा इलाके में चल रही है, जिसकी पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक महिला समेत दो माओवादी शामिल हैं. वहीं घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव और उनके साथ हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी लीडर मनीला के मारे जाने की खबर है. मनीला माओवाद संगठन में डीवीसीएम पद पर पदस्थ थी। मारे गए माओवादीयों के पास से दो हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में माओवादी मनीला के मारे जाने की खबर मिल रही है। मनीला पर 8 लाख रूपये का ईनाम घोषित था।