छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली एवं मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगी ‘दामिनी एवं मेघदूत’ एप
Posted Date : 31-May-2024 9:09:59 pm

आकाशीय बिजली एवं मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगी ‘दामिनी एवं मेघदूत’ एप

  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने विभाग प्रमुखों को एप के संबंध में वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भारत सरकार के दामिनी एप एवं मेघदूत एप के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन आकाशीय बिजली घटित होने के कारण अधिक संख्या में जन एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त होती है। दामिनी एप के माध्यम से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान (20-31 किलोमीटर का दायरा)आवश्यक तैयारी, उपाय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह मेघदूत एप मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि)से संबंधित है। जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संंबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर गोयल ने उक्त दोनों एप के उपयोग के संबंध में जिला/तहसील तथा ग्रामों में निवासरत पटवारी, शासकीय शिक्षक, पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा कोटवार के द्वारा मुनादी करवाकर मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाने एवं उपयोगिता की मुनादी करवाकर जनसामान्य को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया है।
किसानों की फसलों का कवच बन रहा हैं मेघदूत एप
मौसम विभाग में मेघदूत नाम का एक ऐप विकसित किया है जो किसान की फसलों का सुरक्षा कवच साबित हो रहा है। मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। इसका उपयोग बेहद सरल है, इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह मिलती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करके मौसम की जानकारी का अलर्ट पा सकते हैं।
आकाशीय बिजली से किसानों को दामिनी ऐप  से मिलेगी सुरक्षा
दामिनी एप को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ  ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के द्वारा विकसित किया गया है, इस ऐप के माध्यम से किसान को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीकों के संबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाएगी। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत किसान की लोकेशन के अनुसार उस स्थान से 10 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बारे में ऑडियो संदेश एवं एसएमएस के माध्यम से अलर्ट मिलेगा।

 

खाद-उन्नत बीज एवं ऋण प्रदाय हेतु जून माह में अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे समस्त सेवा सहकारी संस्थाएं
Posted Date : 31-May-2024 9:09:35 pm

खाद-उन्नत बीज एवं ऋण प्रदाय हेतु जून माह में अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे समस्त सेवा सहकारी संस्थाएं

सहकारी समितियों से खाद-उन्नत बीज एवं ऋण की अग्रिम वितरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर ले सकते है लाभ
रायगढ़।  खरीफ विपणन वर्ष 2024 हेतु रायगढ़ जिले के अंतर्गत समस्त 69 सहकारी समितियों में खाद-उन्नत बीज एवं ऋण की अग्रिम वितरण हेतु शासन द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है। रायगढ़ जिले के समस्त किसानों को जिले के अंतर्गत स्थित 69 सहकारी समितियों से खाद-उन्नत बीज एवं  ऋण की अग्रिम वितरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
डिप्टी कलेक्टर वास्ते कलेक्टर रायगढ़ ने जिले के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए बताया है कि माह जून 2024 के समस्त अवकाशों में भी जिले के अंतर्गत संचालित समस्त सेवा सहकारी संस्थाएं खाद-उन्नत बीज एवं ऋण प्रदाय किए जाने हेतु खुले रहेंगे। रायगढ़ जिला अंतर्गत समस्त किसान अपने नजदीकी सहकारी समितियों में जाकर परमिट/रसीद कटाकर खाद-उन्नत बीज तथा खेती हेतु असक्षम किसानों के लिए फसलीय ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जिससे जिले के किसानों को बुवाई के पूर्व/मानसून के पूर्व खाद-बीज एवं उन्नत बीज (यूरिया, डीएपी, एनपीके, सुपर-पोटास)तथा धन (फसलीय ऋण)की कमी न हो।  

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिलाया तंबाकू सेवन नहीं करने का सामूहिक शपथ
Posted Date : 31-May-2024 9:09:14 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिलाया तंबाकू सेवन नहीं करने का सामूहिक शपथ

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिला स्तर  का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में आयोजित की गई, जहां कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा तंबाकू एवं इसके अन्य उत्पादों के सेवन नहीं करने एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ लेने एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू मुक्त शपथ कर्ताओं  के लिए सेल्फी जोन स्थापित  की गई है, जहां लोगों ने तंबाकू सेवन नहीं करने के सामूहिक शपथ लेने के बाद सेल्फियां ली। जिले भर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा यह विश्व तंबाकू निषेध दिवस “तंबाकू  उद्योग के दखलंदाजी से बच्चों की सुरक्षा” थीम के साथ मनाते हुए लोगों को तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। वही तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद बिक्री कर्ता प्रतिष्ठानों के संचालकों को खुले में बिक्री तथा इसके सार्वजनिक रूप से विज्ञापन नहीं करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इसके क्रय- विक्रय से दूर रखने की समझाइश देते हुए, नियम उल्लंघन किए जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डॉ आर एल सिदार बी एमओ सारंगढ़, डॉ इंदु सोनवानी जिला नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, जिला लेखा प्रबंधक मनोज साहू,श्री जगमोहन केरकेट्टा ,जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारंगढ़ राजेश पांडेय सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

लोकसभा मतगणना हेतु कलेक्टर धर्मेश साहू ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Posted Date : 31-May-2024 9:09:00 pm

लोकसभा मतगणना हेतु कलेक्टर धर्मेश साहू ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन मतगणना 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, एएसपी कमलेश्वर चंदेल उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर साहू ने निर्वाचन की पारदर्शिता और मतगणना की प्रक्रिया का अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में प्रतिबंधित सामग्री बीडी, सिगरेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि नहीं ले जाना है। सुरक्षा कर्मी निर्वाचन कार्यालय के परिसर गेट में ही जांच कर बाहर रखने के लिए कहेंगे। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन परिसर को तीन लेयर में सुरक्षा प्रदान किया गया है।  जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के द्वारा ईव्हीएम मशीन की खराबी आने पर उसका निर्णय रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की मतगणना के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस
Posted Date : 31-May-2024 9:08:46 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की मतगणना के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • लोकसभा निर्वाचन 2024

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा निर्वाचन मतगणना के मद्देनजर के मीडिया प्रतिनिधियों साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बैठक में एसपी पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, एएसपी कमलेश्वर चंदेल उपस्थित थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर साहू ने निर्वाचन की पारदर्शिता और मतगणना की प्रक्रिया का अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना काउंटिंग हाल में प्रतिबंधित सामग्री बीडी, सिगरेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि नहीं ले जाना है। निर्वाचन कार्यालय परिसर में बने मीडिया सेंटर तक प्राधिकार पत्र धारक पत्रकार अपने मोबाइल, कैमरा और भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त सामग्री का प्रवेश दिया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारक पत्रकार ही मतगणना का कवरेज मतगणना हाल में जाकर कर सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से जारी निर्देश अनुसार कैमरा के उपयोग कर पाएंगे। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन परिसर को तीन लेयर में सुरक्षा प्रदान किया गया है। जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के द्वारा किसी भी प्रकार ईव्हीएम मशीन की खराबी आने पर उसका निर्णय रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

लापता बालिका को रायगढ़ लायी पुलिस टीम ने प्रयागराज से लाई वापस, बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी पोक्सो एक्ट में गया जेल
Posted Date : 30-May-2024 12:31:14 pm

लापता बालिका को रायगढ़ लायी पुलिस टीम ने प्रयागराज से लाई वापस, बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी पोक्सो एक्ट में गया जेल

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस द्वारा क्षेत्र से 18 मई को लापता हुई नाबालिक बालिका को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाकर वापस रायगढ़ लाया गया है । दिनांक 19/05/2024 को बालिका के चचेरे भाई ने थाना जूटमिल में बालिका के गुम होने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि उसकी बहन 18 मई को घर से स्कूल फॉर्म भरने जा रही हूं कहकर निकली और घर वापस नहीं आई जिसे अपने नाते-रिश्तेदार, जान पहचान के यहां पता किये, पता नहीं चला । जूटमिल पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका के सहेलियों से पूछताछ किया गया तथा बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जिसमें बालिका के अजीत कुमार निषाद निवासी लोहंदी, थाना करछना जिला प्रयागराज के निरंतर संपर्क में होने की जानकारी प्राप्त हुई । तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना जूटमिल की टीम बालिका को लेने उत्तरप्रदेश रवाना हुई । जहां बालिका को संदेही युवक अमित कुमार निषाद के मकान से दस्तयाब कर रायगढ़ लाया गया । बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराने पर बालिका बताई कि उसने एक फन ऐप डाउनलोड किया था, उस फन ऐप के जरिए वो एक व्हाट्सएप चैट ग्रुप में जुड़ी जिसमें कई लड़के लड़कियां जुड़े थे । उसी ग्रुप में अजीत निषाद भी था , चैटिंग के दौरान दोनों अपना नंबर शेयर कर एक दूसरे से बात करने लगे । इसी बीच अजीत ने लड़की को शादी का प्रलोभन देकर अपने गांव बुलाया जिसके बहकावे में आकर 18 मई को बालिका बस से वाराणसी तक गई, वाराणसी से अजीत उसे अपने घर ले गया और अपने मकान में रखकर शारीरिक शोषण किया । बालिका और आरोपी का मेडिकल कराकर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) आईपीसी 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी अजीत कुमार निषाद पिता बृजमोहन निषाद उम्र 23 साल निवासी लोहंडी खालेकापुर थाना करछना जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना जूटमिल के उप निरीक्षक अमृत लाल साहू, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।