छत्तीसगढ़

नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क किनारे खड़े टीचर और बच्चों को मारी थी ठोंकर
Posted Date : 30-May-2024 12:29:51 pm

नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क किनारे खड़े टीचर और बच्चों को मारी थी ठोंकर

  • घटनास्थल पर पकड़े गये थे आरोपित वाहन चालक और वाहन स्वामी
  • पुसौर एक्सीडेंट मामले में नाबालिक वाहन चालक और वाहन मलिक पर संगीन धाराओं में पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 29/05/2024 के सुबह थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत बोरोडीपा चौक पर सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों और टीचर्स को लापरवाह सेंट्रो कार के चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाते हुए ठोंकर मार दिया जिससे अध्यापिका देवमाती भोय और 04 छात्र- निशार मेहर, तनिषा घोबा, भुमिका यादव, सोम पुरी को चोंटे आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पुसौर अस्पताल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची दुर्घटना कारित सेंट्रो कार सीजी 13 ए एक्स 7560 का चालक किशोर बालक तथा उसका साथी एवं वाहन स्वामी भागीरथी पटेल उर्फ सुनील वाहन में मौजूद थे तथा  दोनों शराब के नशे में धुत्त प्रतीत हो रहे थे। पुसौर पुलिस द्वारा उनका मेडिकल कराया गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में सहायक शिक्षक मनोज प्रधान निवासी बोरोडीपा लिखित आवेदन दिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराधिक मानव वध का प्रयास की श्रेणी का अपराध पाए जाने पर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/2024 धारा 308,34 भादवि कायम कर आरोपित वाहन चालक विधि के साथ संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ तथा आरोपी वाहन स्वामी भागीरथी पटेल उर्फ सुनील पिता अशोक पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी तडौला थाना पुसौर को जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया। अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह तथा आरोपी युवक को जेल वांरट पर पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है। दुर्घटना में घायल हुए सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। घायल देवमाती भोय (अध्यापिका) मेट्रो अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल एवं आरक्षक दिनेश गोंड, ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही है।

 

समर कैंप:अंतिम दिन आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में हायर सेकेंडरी स्कूल जूटमिल ने मारी बाजी
Posted Date : 30-May-2024 12:29:31 pm

समर कैंप:अंतिम दिन आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में हायर सेकेंडरी स्कूल जूटमिल ने मारी बाजी

  • निरंतर अभ्यास से मिलती है बड़ी सफलता-सीईओ जितेन्द्र यादव
  • प्रतियोगिता में शामिल हुए स्थानीय शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत

रायगढ़।  दस दिवसीय समर कैम्प 2024 के अंतिम दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हायर सेकेण्डरी जूटमिल की टीम ने प्रथम, नटवर अंग्रेजी माध्यम-द्वितीय और चक्रधरनगर हायर सेकेंडरी एवं नटवर हिंदी माध्यम ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव कार्यक्रम के समापन में शामिल हुए। सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुये प्रोत्साहन स्वरूप डायरी और पेन पुरस्कार दिया। जिन प्रतिभागियों को सफलता नही मिली उन्हें अगले अवसरों पर बेहतर तैयारी के साथ आने को कहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य तय करना और उसे पाने के लिए निरंतर अभ्यास करना सबसे जरूरी है। छात्रों को प्रतिदिन अध्ययन का समय निर्धारित कर नियमित रूप से अपने विषयों के अभ्यास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को समझकर उसे चरणबद्ध तरीके से अध्ययन करने और जो पढ़े है उसके रिवीजन से किसी भी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ मजबूत करेगा। सीईओ यादव ने इस अवसर पर सिविल सर्विसेज की तैयारियों को लेकर भी बच्चों को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा सवालों पर आधारित होती है और उत्तर लेखन से परीक्षार्थी के ज्ञान के स्तर को परखा जाता है। इसलिए जितना ज्यादा आप मॉक टेस्ट देंगे, उत्तर लेखन का अभ्यास करेंगे उतना अधिक आप सफलता के करीब पहुंचते जायेंगे। टेस्ट देने से आपको अपनी कमियों के बारे में पता चलता है। जिसे आप सुधार कर अंतिम परीक्षा में अपना बेस्ट दे सकते हैं।
गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिसमें नटवर स्कूल, सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल, कन्या शाला, जूटमिल स्कूल, राजीव गांधीनगर स्कूल, केवड़ाबाड़ी स्कूल, चक्रधरनगर स्कूल एवं चांदमारी स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, डीएमसी नरेन्द्र कुमार चौधरी, एपीसी द्वय भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, नटवर स्कूल की प्राचार्य रूबी वर्गीस उपस्थित रहे। गणित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन मेघा अग्रवाल और विकास तिवारी ने किया, स्कोरर की भूमिका राजेन्द्र कलैत, गायत्री स्वर्णकार तथा सविता साहू ने निभाई।

 

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
Posted Date : 30-May-2024 12:29:15 pm

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना  
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 1 जून से चौबीस घंटा चालू रहेगी। आम नागरिकों से प्राप्त होने वाले शिकायत दर्ज करने हेतु वहां नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं. 93299-55828 तथा लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं.93299-55828 तथा लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है।

 

मतगणना के संबंध में आवश्यक बैठक 31 मई को
Posted Date : 30-May-2024 12:29:02 pm

मतगणना के संबंध में आवश्यक बैठक 31 मई को

रायगढ़।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना 4 जून मंगलवार को मतगणना स्थल किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी गढ़उमरिया रायगढ़ में प्रात: 8 बजे से किया जाना है। मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी प्रदाय करने हेतु सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल तथा सर्व अभ्यर्थियों की आवश्यक बैठक कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 31 मई 2024 को सायं 4 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

 

स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में लगाया सियान जतन क्लीनिक
Posted Date : 30-May-2024 12:28:51 pm

स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में लगाया सियान जतन क्लीनिक

  • हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण  

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की उपस्थिति में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में सियान जतन क्लीनिक लगाया गया। मौके पर सीएमएचओ द्वारा हितग्राहियों को 11 वाकिंग स्टीक, 4 व्हील चेयर, 7 वाकर का वितरण किया गया। इस अवसर  आयोजन में डॉ. काकोली पटनायक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र राठिया, डॉ भावना फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ विवेक उपाध्याय नोडल अधिकारी एनपीएचसी, राजेश अचार्य नेत्र सहायक अधिकारी, एवं यू.पी.एच.सी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी तथा क्षेत्रीय मितानिन, वृद्वजन हितग्राही, उपस्थित रहें। वृद्वजनों को योगा एवं व्यायाम कराया गया एवं आये सियान वृद्धजन हितग्राहियो को नि:शुल्क ईलाज आंख, दंत, बी.पी, शूगर का नियमित जांच किया गया।

 

संकुल धनागर और कुसमुरा समर कैंप में बच्चों ने सीखे विविध कौशल
Posted Date : 30-May-2024 12:28:29 pm

संकुल धनागर और कुसमुरा समर कैंप में बच्चों ने सीखे विविध कौशल

  • दिवसीय समर कैम्प में मेहंदी रंगोली बनाना सहित विविध जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित

रायगढ़।  संकुल केन्द्र धनागर और कुसमुरा में संचालित हुए 9 दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राएं विविध कौशल सीखते हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हुए। संकुल प्राचार्य भरत पटेल, बी एल राठिया प्राचार्य उसरौट, वेद प्रकाश तिवारी प्रभारी प्राचार्य कुसमुरा, सीएससी धनागार यशपाल नायक के मार्गदर्शन में आयोजित 9 दिवसीय समर कैम्प में हायर सेकेंडरी धनागर, माध्यमिक शाला धनागर, माध्यमिक शाला जोरापाली, प्राथमिक शाला जोरापाली, प्राथमिक शाला धनागार, प्राथमिक शाला भैना पारा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कलमी, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कोसमनारा, प्राथमिक शाला बरमूडा, हायर सेकेंडरी कुसमुरा, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कुसमुरा, प्राथमिक शाला कोतरीडीपा, प्राथमिक शाला भगनपुर हायर सेकेंडरी उसरौट माध्यमिक शाला उसरौट प्राथमिक शाला उसरौट प्राथमिक शाला जामपाली के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सहयोग से पहाड़ा, गिनती, रंगोली, मेहंदी आदि कला सीखे। साथ में आग से बचाव, भूकंप से बचाव, हार्ट अटैक आने पर बचाव, सड़क सुरक्षा आदि संबंधी जानकारी से भी अवगत हुए। धनागर और कुसमरा में संपन्न हुए समर कैंप में प्रधान पाठक आशीष रंगारी, लक्ष्मीकांत पटेल, प्रेमा सिदार, इंदुमती कुजुर, अंजय सूर्यवंशी, सुशीला साहू, रोहित कुमार साहू, सुदामा साव, सुखलाल बर्मन, चैतराम डनसेना, सोमा ठाकुर लालकी, ओहदार रोशन नायक, प्रवीण नायक, शबाना खातून, योगेंद्र पटेल, सुरेंद्र प्रधान लक्ष्मी पटेल, कपिल देव चौहान, लक्ष्मीन पटेल, चतुर्भुज पटेल, गिरधर चौधरी, सरोज साहू, लोकनाथ पटेल, पुष्पाकर पटेल, कृष्णा पटेल, माधव प्रसाद चौधरी, रिद्धि पटेल, रामकुमार डनसेना, नरेश नायक, सुकांति उरांव, तेज कुमार पटेल, नमिता चौधरी शिव पटेल आदि का विशेष सहयोग रहा।