छत्तीसगढ़

उद्योगों में श्रमिकों और ट्रांसपोर्ट स्टाफ  के लिए बैठने की जगह, पीने के पानी के इंतजाम के दिए निर्देश
Posted Date : 31-May-2024 9:21:45 pm

उद्योगों में श्रमिकों और ट्रांसपोर्ट स्टाफ के लिए बैठने की जगह, पीने के पानी के इंतजाम के दिए निर्देश

  • भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरतें- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
  • अस्पतालों, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बड़े भवनों के इलेक्ट्रिकल और फायर ऑडिट की जांच के लिए किया निर्देशित
  • विस्फोटकों के भंडारण की जांच के लिए कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश
  • लोगों के वितरण के लिए अस्पतालों में ओआरएस का पर्याप्त स्टॉक रखने और प्याऊ घर में भी ओआरएस वितरित करने के दिए निर्देश
  • खाद बीज उठाव की कलेक्टर गोयल ने की समीक्षा, प्रगति लाने किया निर्देशित
  • कलेक्टर गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तेज गर्मी और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए सभी ऐहतियात बरतने के निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने खास तौर पर उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उद्योगों में 11 बजे से 3 बजे तक कोल और फ्लाई ऐश डिस्पैच न करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंडस्ट्रियल सेफ्टी, खनिज व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के साथ लोडिंग-अनलोडिंग के लिए आने वाले ट्रकों के स्टाफ  के लिए छायायुक्त बैठने की जगह, पीने का पानी, कूलर इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसमें कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर गोयल ने इसके साथ ही जिले में विस्फोटक के भंडारण के बारे में जानकारी ली। रिहायशी इलाकों में भंडारण की अनुमति नहीं है, सभी एसडीएम इसकी जांच करवा लें। कहीं पर भी अवैध भंडारण होने पर सख्त कार्यवाही करें। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि तेज गर्मी के कारण सभी अस्पतालों में उपकरण पूरी क्षमता से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसे ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों का इलेक्ट्रिकल और फायर ऑडिट जरूर हो। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अस्पताल संचालकों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दें। इसी के साथ माल, शॉपिंग व ऑफिस कॉम्प्लेक्स सहित अन्य बड़े भवनों के भी फायर और इलेक्ट्रिकल ऑडिट के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इसका निरीक्षण करने के लिए निर्देशित भी किया। बिजली और पीएचई विभाग को फील्ड स्टाफ  को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नौतपा के कारण अभी लू का माहौल है। ऐसे में पूरी तरह से सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरा को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में आश्रय मिल सके।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में तहसीलवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि अब समय-सीमा में प्रकरणों को निराकृत करें। उन्होंने निर्माण विभागों से बजट में शामिल कार्यों की जानकारी ली। जिससे आचार संहिता की समाप्ति उपरांत उन कार्यों में प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। मानसून में जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी संबंधित विभागों से जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य अनुसार पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्योग परिसर में वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए पर्यावरण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर गोयल ने पंचायतों में शासकीय भूमि में जो मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं उनके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह पंचायत के लिए आय का स्त्रोत बन सकता है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद बीज के उठाव की बढ़ाएं गति
कलेक्टर गोयल ने जिले में खाद बीज उठाव की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने लैलूंगा और धरमजयगढ़ में कम उठाव को लेकर वहां के आरएईओ को फील्ड में किसानों को खाद बीज के उठाव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएमओ नान और उप संचालक कृषि को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने और जिन समितियों में औसत से कम उठाव हुआ है वहां विशेष रूप से फोकस करने के लिए कहा।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश, लोगों को मुहैय्या कराएं ओआरएस, अस्पतालों में रखें पर्याप्त स्टॉक
कलेक्टर गोयल ने सीएमएचओ डॉ चंद्रवंशी को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को ओआरएस उपलब्ध करवाएं। इसके लिए पीएचसी, सीएचसी व शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का स्टॉक रखने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आमजन हेतु पेयजल के लिए जितने भी प्यायु चलाए जा रहे हैं वहां भी ओआरएस प्रदान करने के लिए कहा।

 

भीषण गर्मी में उद्योग कर्मियों व श्रमिकों के राहत हेतु जरूरी व्यवस्थाएं करने सभी उद्योग प्रबंधन को कलेक्टर गोयल ने दिए सख्त निर्देश
Posted Date : 31-May-2024 9:21:06 pm

भीषण गर्मी में उद्योग कर्मियों व श्रमिकों के राहत हेतु जरूरी व्यवस्थाएं करने सभी उद्योग प्रबंधन को कलेक्टर गोयल ने दिए सख्त निर्देश

  • हीट वेव को देखते उद्योगों में 11 से 3 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग और परिवहन न करने के दिए गए निर्देश
  • उद्योगों से लगातार ली जा रही रिपोर्टिंग, अधिकारियों को निरीक्षण कर सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश

रायगढ़।  जिले में संचालित उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिए भीषण गर्मी व राहत के लिए जरूरी व्यवस्थाएं मुहैय्या कराने को लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी उद्योग प्रबंधन को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उद्योग कर्मियों व मजदूरों के साथ ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रक ड्राइवर, खलासी, हमाल के लिए छायायुक्त बैठने की जगह, पीने का पानी, ओआरएस, कूलर इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर, खनिज और पर्यावरण अधिकारी को उद्योगों में इन सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। जहां लापरवाही मिले वहां कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जब तापमान अधिक होता है ऐसे में श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए कोल और फ्लाईऐश के लोडिंग, अनलोडिंग और परिवहन न करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। उद्योगों से श्रमिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की लगातार रिपोर्टिंग ली जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को भी निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर गोयल के निर्देश के पश्चात जिले में संचालित उद्योगों द्वारा श्रमिकों के गर्मी से राहत के लिए जरूरी व्यवस्थाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं। पीने के ठंडे पानी के साथ भोजन और विश्राम वाली जगहों पर टेंट और छाया की व्यवस्था की गई है। कूलर और वाटर कूलर लगाए गए हैं। मटके रखे गए हैं। श्रमिकों के क्वार्टर में भी कूलर की व्यवस्था की गई है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

 

भीषण गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर स्थगित
Posted Date : 31-May-2024 9:18:17 pm

भीषण गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर स्थगित

रायगढ़।  संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा जारी आदेश के परिपालन में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू को मद्देनजर रखते हुए जिले के रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर एवं स्पोट्र्स क्लब, रायगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत स्थगित किया जाता है।

 

ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन
Posted Date : 31-May-2024 9:17:57 pm

ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन

  • पेयजल समस्या के निवारण हेतु दूरभाष नंबर 07762-222972 पर कर सकते है संपर्क, 30 जून तक रहेगा प्रभावशील
  • शिकायत/सुझाव के लिए विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में भी कर सकते संपर्क

रायगढ़।  ग्रीष्म काल में हैण्डपंप बंद होने या जलापूर्ति बाधित होने की सूचना के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिससे संपर्क प्रभारी अधिकारी को शिकायत एवं सुझाव दे सकते है एवं समस्या का निवारण किया जा सकता है। इनमें विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर के लिए सहायक अभियंता रमाशंकर कश्यप मोबा.नं.9131733921 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह विकासखण्ड खरसिया हेतु प्रभारी सहायक अभियंता कु.उमा सिदार मोबा.नं.7748023595, विकासखण्ड घरघोड़ा, तमनार एवं लैलूंगा हेतु सहायक अभियंता आर.के.टण्डन मोबा.नं.75667-05216 तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ हेतु प्रभारी सहायक अभियंता जे.सी.भगत मोबा नं.91310-44438 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
पेयजल समस्या के लिए दूरभाष नंबर 07762-222972 में कर सकते है संपर्क
ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07762-222972 है। यह प्रकोष्ठ 30 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा।
सहायक अभियंता रमाशंकर कश्यप मोबा.नं.79877-18375 को नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक मानचित्रकार बाबू लाल पटेल मोबा.नं.97701-94004 तथा सहायक मानचित्रकार आर.के.खलखो मोबा.नं.88393-90621 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक  बनाया गया है।  प्रकोष्ठ प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।

 

सुबह 07 से 09 बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
Posted Date : 31-May-2024 9:17:24 pm

सुबह 07 से 09 बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र

  • भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी संचालन के समय में हुआ परिवर्तन

रायगढ़।  ग्रीष्म काल में आगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एल.आर.कच्छप ने बताया कि भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए आंगनबाड़ी संचालन की अवधि सुबह 07 बजे से 09 तक कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि ग्रीष्म काल में आंगनबाड़ी संचालन की अवधि को 04 घण्टे निर्धारित करते हुए 01 जुलाई तक प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक करने हेतु निर्देश जारी किया गया था। वर्तमान में भीषण गर्मी होने कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मात्र इस भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक किया गया है। गर्मी कम होने पर पुन: 01 जुलाई तक आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा। 01 जुलाई के पश्चात आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का समय पूर्ववत 9.30 बजे से 3.30 बजे तक किया जायेगा।

 

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक
Posted Date : 31-May-2024 9:16:59 pm

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

  • मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दी विस्तृत जानकारी

रायगढ़।  कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मतगणना के संबंध में अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं मतगणना दिवस की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी नियत समय में मतगणना कक्ष में पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य नियत समय में प्रारंभ हो सकें। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि सभी केआईटी स्थित मतगणना कक्ष एवं रूट का अवलोकन कर लें। जिससे मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर डॉ.रवि मित्तल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर प्रदीप कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ अनिकेत साहू सहित समस्त एआरओ जुड़े रहे।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणन अभिकर्ता, अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। इसी प्रकार मतगणना कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गुटका, तंबाकू निषेध रहेगी। कलेक्टर गोयल ने कहा कि मतगणना स्थल में आयोग द्वारा न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने ने मतगणना कक्ष में संयम शांति के साथ सहयोगात्मक आचरण रखने का आग्रह किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के सभी विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को होगी। जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव का शास.आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचौरा, गम्हरिया जिला जशपुर में होगी। इसी प्रकार लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ का किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गढ़उमरिया में प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना एवं प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी तथा विधानसभा सारंगढ़ का कृषि उपज मंडी सारंगढ़ में प्रात: 8 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ में 21 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तीनों जिलों के डाक मत पत्र, ईटीपीबीएस गणना हेतु केआईटी में अलग कक्ष के साथ 10 टेबल की व्यवस्था की गई है। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने सुरक्षा के संबध में जानकारी देते हुए कहा कि तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार मतगणना कक्ष में बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई जो पारदर्शी है, जिससे सभी गतिविधियां स्पष्ट दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि तीनों जिले की पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की मतगणना केआईटी में की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चक्रवार परिणाम की घोषणा, मतगणना हाल के अंदर के आचरण, मतगणना कक्ष की गोपनीयता बनाए रखने एवं निर्वाचन व्यय लेखा के संबध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्तागण सुभाष पाण्डेय, मनीष पांडे, विकास शर्मा, आशीष शर्मा, अमृतमणी परजा, इनोसेंट कुजूर विनोद कुमार, पीरु राम साहू, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।