छत्तीसगढ़

कस्टम मिलिंग घोटाला: रायपुर-दुर्ग सहित 5 जगहों पर ईडी  की रेड
Posted Date : 02-Jun-2024 12:21:27 am

कस्टम मिलिंग घोटाला: रायपुर-दुर्ग सहित 5 जगहों पर ईडी की रेड

0-मार्कफेड के पूर्व एमडी से मिलकर  किया खेला
रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने 5 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने रायपुर और दुर्ग में दो-दो और खरोरा में एक स्थान पर छापा मारा है। राइस मिल कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के तीन ठिकाने पर जांच चल रही है। ईडी टीम ने राइस मिल, ऑफिस और निवास स्थान पर छापा मारा है। राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर भी शिकंजा कसने की खबर है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। शुक्रवार को सुबह जिनके यहां रेड पड़ी है, वो इन दोनों आरोपियों के साथ मिलकर कस्टम मिलिंग का पूरा खेल कर रहे थे। वसूली की रकम इन तक भी पहुंच रही थी। कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के खरोरा और रायपुर स्थित ठिकानों पर जांच में लेन-देन के साक्ष्य और डिजीटल उपकरण मिले हैं। दुर्ग में पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े कारोबारी और राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के दीपक नगर स्थित निवास पर जांच ईडी के अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
जानिए क्या है कस्टम मिलिंग घोटाला
पूर्व की भूपेश बघेल सरकार के दौरान धान की कस्टम मिलिंग में बड़ा घोटाले का खुलासा ईडी ने किया था। इसके सूत्रधार मार्कफेड के तत्कालीन अफसर मनोज सोनी हैं। ईडी ने जांच में पाया गया कि खरीफ वर्ष 2021-22 तक सरकार द्वारा धान का प्रति क्विंटल 40 रुपये भुगतान किया गया। धान की कस्टम मिलिंग के लिए दी जाने वाली रकम को तीन गुना बढ़ाकर 120 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। कस्टम मिलिंग का भुगतान दो किस्तों में किया गया। आरोप है कि एसोसिएशन के कुछ लोगों ने मार्कफेड के रूष्ठ मनोज सोनी के साथ मिलकर इस पूरी गड़बड़ी को अंजाम दिया।
175 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई*
शासन से हटकर इन लोगों ने अपना नियम-कायदा बना लिया था। नकद राशि का भुगतान करने वालों का विवरण जिला विपणन अधिकारी को भेजा गया। उनके माध्यम से ब्यौरा मार्कफेड एमडी तक पहुंचता। एमडी द्वारा केवल उन्हीं के बिलों को भुगतान की मंजूरी दी गई, जिन्होंने नकद राशि (कमीशन) का भुगतान किया। ईडी के मुताबिक विशेष भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये क्विंटल करने के बाद मिलर्स को प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के भुगतान जारी किए गए, जिसमें से 175 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई। वसूली गई रिश्वत को राजनीतिक संरक्षण में बांट लिया गया।

 

छत्तीसगढ़ में हीट वेव का कहर,टूटा 10 वर्षों का रिकार्ड
Posted Date : 02-Jun-2024 12:20:49 am

छत्तीसगढ़ में हीट वेव का कहर,टूटा 10 वर्षों का रिकार्ड

0-राजधानी रायपुर का पारा पहुचा 47 डिग्री
रायपुर।  रायपुर- छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 के पार पहुंच गया है। गुरुवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
प्रदेश के इतिहास में 10 साल का रिकॉड तोड़ा दिया है। इधर, मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में हीट वेव को लेकर 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 
बता दें, छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में हीट वेव की स्थिति आगे भी बनी रहेगी। जिसमें रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, सक्ति, बिलाईगढ़, महासमुंद, कोरबा, कोरिया, बेमेतरा, बिलासपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर- चांपा जिला शामिल हैं। 
सरकार अलर्ट
अलर्ट मोड पर साय सरकार 
लगभग सप्ताहभर से समूचे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। अनेक स्थानों पर आगजनी और लू की चपेट में आकर मौतों की खबरें सामने आई हैं। ऐसे में अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम विष्णुदेव साय ने सभी संस्थाओं को फायर फाइटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
साय सरकार ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए
सीएम ने सोशल मीडिया साइट & पर जानकारी दी कि, अधिकारियों को फायर फाइटर की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने लिखा है कि, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मौका मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला ने किया जिला रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण
Posted Date : 31-May-2024 9:23:11 pm

बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला ने किया जिला रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण

  • थाना खरसिया के निरीक्षण पर थाना प्रभारी व विवेचकों को अपराध विवेचना, बदमाशों की जांच समेत कई बिन्दुओं पर दिए आवश्यक निर्देश
  • रक्षित केन्द्र में ली परेड की सलामी, परेड और किट परेड का किया निरीक्षण, परेड पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया पुरूस्कृत
  • पुलिस सम्मेलन में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होकर सुने जवानों की गुजारिश और सुझाव
  • सम्मेलन में अधिकारी, कर्मचारियों को नए कानून के प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेने के दिए निर्देश और नए कानून में दक्ष होने के दिए टिप्स
  • अधिकारी, कर्मचारियों को आमजन से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित कर थानों में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं के उचित निराकरण के दिए निर्देश
  • सम्मेलन में रेंज आईजी के हाथों समंस-वारंट, गुम/चोरी संपत्ति, बदमाशों की जांच के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा बनाए गए वेब साइड “Digital Raigarh” का किया शुभारंभ और नए कानून संबंधी “कम्परेटिव बुक” का किया विमोचन
  • सम्मेलन में सेवा निवृत्त हुए 05 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित तथा थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में बेहतर कार्य के 10 जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

रायगढ़। दिनांक 30.05.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ.संजीव शुक्ला का जिला रायगढ़ के वार्षिक निरीक्षण के लिये आगमन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पहले दिन थाना खरसिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी मौजूद थे। रेंज आईजी ने थाना खरसिया के सभी रजिस्टर, मालखाना, बंदीकक्ष, सीसीटीएनएस आदि समस्त कक्ष का निरीक्षण कर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, बदमाशों की जांच, समंस-वारंटों की तामिली की जानकारी लेकर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला द्वारा उर्दना पुलिस ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अमित सिंह तथा परेड सेकेण्ड इन कमांड उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया गया। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी व जवानों के उत्तम वेशभूषा, उत्कृष्ट मार्च पास्ट तथा पुलिस बैंड के जवानों को बेहतर प्रर्दशन पर ईनाम दिया गया। परेड ग्रांउड पर  शासकीय वाहनों के निरीक्षण तथा रक्षित केन्द्र के शाखाओं का निरीक्षण पश्चात आईजीपी महोदय व अधिकारी/कर्मचारी “पुलिस सम्मेलन” में उपस्थित हुए। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया। सम्मेलन में रेंज आईजी डॉ. शुक्ला ने अधिकारी, कर्मचारियों की गुजारिशें और सुझाव सुनी। अधिकतर पारिवारिक व व्यक्तिगत कारण बताते हुए जवानों ने अन्यत्र जिले स्थानांतरण के संबंध में अनुरोध किया गया जिनका आचार संहिता के पश्चात उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। 
सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा 01 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून के संबंध में विवेचकों के प्रशिक्षण की जानकारी लिए और नये कानून, साइबर तथा फारेंसिक जांच के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी प्रदाय किया गया। पुलिस सम्मेलन में आईजीपी महोदय के हाथों रायगढ़ पुलिस द्वारा समंस-वारंट, गुम/चोरी संपत्ति तथा बदमाशों की जांच के लिए बनाए गए वेब साइड “Digital Raigarh” का शुभारंभ किया गया तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस अधिकारियों की सुविधा के लिए नए कानून और पुराने कानून के “कम्परेटिव बुक” का विमोचन आईजीपी महोदय के हाथों कराया गया। सम्मेलन में आईजीपी महोदय द्वारा जिला पुलिस रायगढ़ से सेवानिवृत हो रहे-सब इंस्पेक्टर करमू साय पैंकरा, एएसआई लक्ष्मण प्रधान, हेड कांस्टेबल खेमराम पटेल और रणधीर टोप्पो को शॉल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिले के विभिन्न थाना चौकी में कार्यरत 10 जवान- प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, हेम प्रकाश सोन, कृष्ण कुमार गुप्ता, हीरा सिंह सिदार, करुणेश राय, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, महिला आरक्षक अनिता बेक, आरक्षक कृष्ण कुमार वारेन, आनंद कुजूर और हरेंद्र पाल सिंह को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।  आईजीपी महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को आमजन से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित कर थाना में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं के उचित निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।  अंत में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। परेड तथा पुलिस सम्मेलन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी व समस्त शाखा के प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन व शहर के थानों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

किशोर बालिका के आकस्मिक मौत की जांच में लैलूंगा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
Posted Date : 31-May-2024 9:22:44 pm

किशोर बालिका के आकस्मिक मौत की जांच में लैलूंगा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

  • बालिका के कथित प्रेमी और उसके साथी ने गला दबाकर की थी हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़।  28 मई को लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर में एक किशोर बालिका (17 साल) का शव उसके घर अंदर किचन में पड़े होने की सूचना पर लैलूंगा पुलिस को मिली। जांच टीम द्वारा मौके पर पंचनामा कार्यवाही कर मृतका के वारिसानों से पूछताछ कर जांच किया गया। प्रथम दृष्टिया मृतिका का गला दबाकर हत्या के साक्ष्य मिले थे जिसकी पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतका की मौत गला दबाने से दम घुटने से होना लेख किया गया है। थाना लैलूंगा के मर्ग क्रमांक 78/2024 की जांच पर आरोपी (1) सुरेश बैगा निवासी चौरंगा (2) गोपाल पटेल निवासी बनेकेला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 127/2024 धारा 302, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान पाया गया कि मृतिका का सुरेश बैगा के साथ प्रेम प्रसंग था तथा सुरेश का मृतका के घर आना जाना था। मृतका के पड़ोस में उसकी चाची रहती थी जिसके साथ ग्राम बनेकेला के गोपाल पटेल की मित्रता थी। गोपाल पटेल, मृतका के चाची के घर अक्सर आता जाता था जिससे मृतिका और उसकी मां का अक्सर गोपाल पटेल के साथ झगड़ा विवाद होता था जिससे गोपाल पटेल दोनों से नाराज था। 27 मई की रात्रि सुरेश बैगा लड़की (मृतिका) से मिलने उसके घर आया था, दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा विवाद होने लगा। दोनों को घर के बाहर झगड़ा करते गोपाल पटेल देख लिया और वहां आया फिर गोपाल पटेल और सुरेश बैगा ने मिलकर किशोर बालिका को खींचकर बाड़ी तरफ लाये और जमीन में पटक कर बेल्ट से उसकी गला दबाकर हत्या कर दिये और उसके शव को उसके घर के किचन में छोड़कर भाग गए। आरोपी सुरेश बैगा पिता मोहन लाल बैगा उम्र 27 साल निवासी चौरंगा थाना लैलूंगा और गोपाल पटेल पिता श्रद्धा पटेल उम्र 55 साल निवासी बनेकेला थाना लैलूंगा को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लैलूंगा पुलिस ने न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल की है।
      पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर घटना के खुलासा एवं आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

केवड़ाबाडी बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Posted Date : 31-May-2024 9:22:22 pm

केवड़ाबाडी बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रायगढ़।  आज दोपहर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केवड़ाबड़ी स्थित बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा जांच के लिए थाने से सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल के हमराह स्टाफ को केवडाबाड़ी बस स्टैण्ड भेजा गया। जहां बस स्टैण्ड के अंदर यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पडा था, मृतक के शरीर के शव पर कोई चोट नहीं थी। मृतक भूरे/काले रंग का चेकदार लूंगी, आसमानी रंगा का हाफ टी-शर्ट जिसमें इंग्लिश में “यूनिवर्सल स्टाइल” लिखा हुआ है। बस स्टैण्ड आसपास के दुकानदार, बस एजेंटों ने बताया कि मृतक कमजोर था, डंडा लेकर चलता था, कुछ दिनों पहले मृतक को उसके पत्नी बच्चों के साथ बस स्टैंड आसपास देखना बताएं हैं तथा कुछ ने मृतक को भिक्षुक प्रवृत्ति का बताया है। मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 30/2024 धारा 174 सीआरपीसी कायम शव को सुरक्षित मरच्युरी में रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें।

 

पुलिस कार्यालय में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रधान हुए सेवानिवृत, साथी कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
Posted Date : 31-May-2024 9:22:03 pm

पुलिस कार्यालय में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रधान हुए सेवानिवृत, साथी कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

रायगढ़।  जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत पुलिसकर्मी - उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा थाना घरघोड़ा, एएसआई लक्ष्मण प्रधान एसपी आफिस, हेड कांस्टेबल खेमराम पटेल कंट्रोल रूम और रणधीर टोप्पो थाना ट्रैफिक सेवानिवृत हुए हैं जिन्हें आज रक्षित केंद्र उर्दना में आयोजित पुलिस सम्मेलन कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर, बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा सम्मानित किया गया। सेवा निवृत्त सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रधान 40 साल पुलिस विभाग में सेवारत रहे। वे आरक्षक के पद पर जिला पुलिस रायगढ़ में भर्ती होकर थाना सारंगढ़, बरमकेला, एसडीओपी सारंगढ़ के कार्यालय में कार्यरत थे। वर्ष 2006 में प्रधान आरक्षक पदोन्नित पश्चात उनका स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के कार्यालय में रीडर हेतु किया गया। वे तत्कालीन रायगढ़ एडिशनल एसपी रहे - डॉ0 लाल उम्मेद सिंह, आर0पी साय, विवेक शुक्ला, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, यू.बी.एस. चौहान, हरीश राठौर, अभिषेक वर्मा, लखन पटले, संजय महादेवा तथा वर्तमान एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के रीडर कार्य में संलग्न रहे। लक्ष्मण प्रधान बेहद मिलनसार व्यक्ति थे। आज शाम पुलिस कार्यालय में उनके सहकर्मियों ने एक संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम में उन्हें जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकानाएं देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी (हेडक्वाटर) अखिलेश कौशिक तथा कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।