छत्तीसगढ़

अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम डूमरपाली में पकड़ा
Posted Date : 02-Jun-2024 12:25:50 am

अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम डूमरपाली में पकड़ा

  • आरोपी से 29 पाव देशी/अंग्रेजी शराब व 2 बीयर बोतल जब्त

रायगढ़।  दिनांक 31 मई के दोपहर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर डूमरपाली चौक के पास अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहे राजेश उर्फ राजू को पकड़ा गया। आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू शराब के अवैध कारोबार से जूड़े होने से थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा राजेश साहू की गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबीर लगाया गया था। कल दोपहर थाना प्रभारी को सूचना कि राजेश उर्फ राजू साहू अवैध बिक्री के लिए पैदल कांशीचुआ से डुमरपाली चौक की ओर शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने ग्राम डुमरपाली उसरौठ चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू पिता स्वर्गीय सौकीलाल साहू उम्र 44 साल साकिन डुमरपाली थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन शराब, 09 नग गोवा अग्रेजी शराब, 01 बॉटल नंम्बर 01 अग्रेजी शराब, 2 नग सिम्भा कंपनी का बीयर कुल जुमला देशी/विदेशी शराब 7.317 किमती रु.4,160 का जप्त किया गया है। आरोपी पर थाना भूपदेवपुर में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक विजय कुमार पटेल और बोधराम सिदार शामिल थे।

 

सर्विसिंग सेंटर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी, मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 02-Jun-2024 12:25:30 am

सर्विसिंग सेंटर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी, मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपियों ने किराए की ट्रैक्टर से चुराए थे ट्राली,  पुलिस ने जब्त की चोरी की ट्राली और ट्रैक्टर

रायगढ़। बीते अप्रैल में खरसिया क्षेत्र अंतर्गत सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चोरी मामले में चौकी खरसिया पुलिस ने ट्रैक्टर की चोरी करने वाले तीन आरोपियों में से 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग है। आरोपियों से चोरी गई ट्राली और चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक 30 मई को पुलिस चौकी खरसिया में ग्राम सेन्द्रीपाली में रहने वाले दिगम्बर पटेल (उम्र 42 वर्ष) उसकी सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली चोरी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 3 अप्रैल को अपनी ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 एएस 2383 एवं ट्राली नंबर सीजी 13 डब्लू 8856 को सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी बाम्हनपाली रोड खरसिया में सर्विसिंग के लिये छोड़े थे। दिनांक 12.04.2024 को सर्विसिंग सेंटर गये तो देखे बाहर खड़ी ट्राली नहीं था। सर्विसिंग सेंटर वालों ने बताया कि 12 अप्रैल के सुबह ट्राली बाहर खड़ी थी। उसके बाद काम की व्यस्तता के कारण ट्राली को ध्यान नहीं दे पाए रात 11:00-12:00 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति ट्राली को चोरी कर ले गया। पुलिस चौकी खरसिया में अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम पतासाजी किया जा रहा था। इसी दरमियान कल चौकी खरसिया पुलिस ने ट्राली चोरी के संदेह में ग्राम छोटे मुडपार के युवक आशीष पटैल को हिरासत में ली। आशीष पटैल से ट्राली चोरी के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आशीष पटैल ने बताया कि वह रोशन कुमार साह निवासी कूड़ेकेला की ट्रैक्टर महिंद्रा ट्रैक्टर सीजी 13 एटी 6563 को किराए में लिया था जिसे बालू धुलाई तथा अन्य कामों में लगाया था। ट्रैक्टर को गणेश चौहान चलता था। एक दिन गणेश चौहान बताया कि बाम्हनपाली रोड सोनालिका ट्रैक्टर सर्विसिंग एजेंसी बाहर रोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली काफी दिनों से खड़ी है। तब गणेश चौहान और एक अन्य साथी (नाबालिक बालक) के साथ मिलकर तीनों मिलकर अप्रैल महीने में सर्विसिंग सेंटर के बाहर खड़ी ट्राली को किराए की महिंद्रा ट्रैक्टर से खींचते हुए चोरी कर ले आये जिसे घरघोड़ा साईडिंग पर काम में लगा दिये थे। कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर मालिक रोशन साह उसके ट्रैक्टर का किराया पैसा नहीं मिलने पर अपनी ट्रैक्टर खींच कर ले गया है । पुलिस ने आरोपी आशीष पटैल से चोरी ट्राली सीजी 13 डब्लू 8856 (कीमती रु.1,50,000) तथा ट्रैक्टर स्वामी रोशन कुमार साह के घर चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा ट्रैक्टर सीजी 13 एटी 6563 (कीमती रु.4,00,000) की जप्ती की है। पुलिस आरोपी गणेश चौहान तथा उसके साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) की पतासाजी के लिए दबिश दिया गया, दोनों फरार थे। आज नाबालिक बालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, आरोपी गणेश चौहान फरार है। पुलिस ने आरोपी आशीष पटैल पिता बाबूलाल पटैल उम्र 22 साल निवासी छोटे मुड़पारा थाना खरसिया और विधि के साथ संघर्षरत बालक को सक्षम न्यायालय रिमांड पर पेश भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर चोरी में माल मशरूका की बरामदगी की कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, डमरूधर पटेल, मुकेश यादव और साविल चंद्रा की अहम भूमिका रही है।

 

4 जून को मतगणना, तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने  एस.पी.सहित किया केआईटी का निरीक्षण
Posted Date : 02-Jun-2024 12:25:10 am

4 जून को मतगणना, तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने एस.पी.सहित किया केआईटी का निरीक्षण

  • सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी शुरू
  • जिले की चारों विधानसभाओं के मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए, पोस्टल बैलेट के लिए लगेगें 10 टेबल
  • कलेक्टर गोयल ने गर्मी को देखते हुए पर्याप्त कूलर लगाने व पेयजल तथा ओआरएस की व्यवस्था के दिए निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 4 जून को मतगणना होनी है। रायगढ़ जिले की विधानसभाओं की मतगणना केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी। जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज केआईटी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया व जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम भी इस दौरान साथ रहे।
कलेक्टर गोयल ने तेज गर्मी को देखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतगणना कक्ष में पर्याप्त संख्या में विंडो कूलर लगाने, साथ ही पीने के पानी और ओआरएस, शरबत इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने शौचालय की साफ -सफाई और पानी की लगातार आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाने के निर्देश आयुक्त नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। पार्किंग स्थल में भी नल से पानी सप्लाई के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर गोयल ने परिसर में गणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थियों व गणन अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए निर्धारित मार्गों में सुरक्षा जांच व बेरीकेडिंग सहित जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट के गणना के लिए कक्ष में प्रवेश हेतु अलग से मार्ग निर्धारित किया गया है, वहां भी सारी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा। कलेक्टर गोयल ने कर्मचारियों को समय से उपस्थित होकर अपना स्थान ग्रहण कर लेने के लिए निर्देशित किया। स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग रूम तक ईवीएम की आवाजाही के लिए समुचित संख्या में लोगों की ड्यूटी लगाने और सभी के पास जारी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हाल तक सीसीटीवी से पूरा कवरेज होना है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में परिणामों और रिपोर्ट तैयार करने के लिए आवश्यक तैयारी 02 जून तक पूरी करने के निर्देश दिए। वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, तहसीलदार लोमस मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
4 जून को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम से गणना होगी शुरू
रायगढ़ के चारों विधानसभाओं लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ की मतगणना केआईटी, गढ़उमरिया में होगी। प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती एवं प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। सभी चारों विधानसभा में ईवीएम की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। इसी प्रकार पूरे संसदीय क्षेत्र के डाक मत पत्रों, ईटीपीबीएस गणना हेतु केआईटी में अलग कक्ष में 10 टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनको प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 03 जून को प्रात: 11 बजे से केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ में ईवीएम मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण होगा। इसी तरह पोस्टल बैलट मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सृजन सभाकक्ष में 03 जून को अपरान्ह 3 बजे से होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी। केआईटी भवन के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन आने की अनुमति नहीं होगी। बाहरी लेयर की सुरक्षा जि़ला पुलिस के हवाले रहेगी। मतगणना कक्ष के ठीक बाहर और मध्यवर्ती प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय पुलिस बलों की जि़म्मेदारी होगी। मतगणना कक्ष में केवल प्रवेश पासधारी अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट लाना सख्त वर्जित रहेगा। कलेक्टर गोयल द्वारा आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु पुलिस और केंद्रीय बलों को निर्देशित किया गया है।

 

विद्युत विभाग ने घरेलू उपकरणों व ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा हेतु जन सामान्य के लिए जारी की एडवाइजरी
Posted Date : 02-Jun-2024 12:24:43 am

विद्युत विभाग ने घरेलू उपकरणों व ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा हेतु जन सामान्य के लिए जारी की एडवाइजरी

  • एयर कंडीशनर को 25-26 डिग्री पर चलाएं, फिल्टर की नियमित सफाई करें, इससे कंप्रेशर पर नहीं पड़ेगा दबाव, विद्युत विभाग ने दी सलाह
  • विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति में शिकायत निवारण के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

रायगढ़।  जिले में भीषण गर्मी के मद्देनजर वर्तमान समय में सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों पर अधिकतम भार विद्यमान है। जिसके सुरक्षा हेतु विद्युत विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि छोटी- छोटी सॉवधानियों से घरेलू उपकरणों व ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखा जा सकता है। ट्रांसफार्मर में विद्युत भार कम करने एयर कंडीशनरों को न्यूनतम 25-26 डिग्री या उससे अधिक में चलाने एवं घर में कमरों में अनावश्यक चल रहे विद्युत उपकरण को बंद रखने की अपील की हैं। जिससे ट्रांसफार्मरों में भार कम होने के साथ ही घरेलू उपकरण भी सुरक्षित रहेंगे।
विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रांसफार्मरों पर अधिकतम भार होने के कारण उससे समय-समय पर निकलने वाली चिंगारी से कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनायें हो रहीं हैं। उन्होंने जनसामान्य को ट्रांसफार्मर के आस पास साफ -सफाई रखने का अनुरोध किया है। कई स्थानों पर जांच में यह पाया गया है कि नागरिक अपने एयर कंडीशनर को 16 से 19 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं। जिससे उनके एसी तथा उनके घर, व्यवसाय के अन्य उपकरणों के साथ-साथ विद्युत ट्रांसफार्मरों पर भी अधिक भार पड़ता है। जिससे एसी अन्य उपकरण तथा विद्युत ट्रांसफार्मर भी जल्दी खराब होते हैं तथा उनमें आग लगने की आशंका भी बढ़ जाती है। विभाग ने अपील की है कि जनसामान्य अपने एयर कंडीशनरों को न्यूनतम 25-26 डिग्री या उससे अधिक तापमान पर ही चलायें। एसी के फिल्टर को नियमित साफ  करें और रूटीन सर्विसिंग करवाएं। जिससे एयर कंडीशनर के कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना भी काफी कम हो जायेगी। साथ ही ट्रांसफार्मरों पर भी भार कम होगा। विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए जन सामान्य से सहयोग की अपील की है ताकि आम नागरिकों को ऐसी भीषण गर्मी में व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति की सेवा प्रदान की जा सके।
विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति में शिकायत निवारण के लिए इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के उद्देश्य से सभी वितरण केन्द्रों पर फ्यूल कॉल शिकायतों को दर्ज करने के लिये कनिष्ठ यंत्रियों के मोबाइल नम्बर प्रसारित करने करने के साथ ही सभी कार्यालयों में भी अंकित कराये गये हैं। जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार के विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति होने की स्थिति में निम्नलिखित टेलीफोन/मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिसमें जोन.एक एवं जोन दो रायगढ़ के लिए 7762222935 एवं 7762220121 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह कनिष्ठ यंत्री रायगढ़ (ग्रामीण) के लिए 7828275980, कनिष्ठ यंत्री किरोड़ीमल नगर के लिए 9109315563, कनिष्ठ यंत्री गेरवानी 9406145047, कनिष्ठ यंत्री घरघोड़ा 7828237069, कनिष्ठ यंत्री कुडुमकेला 8349779209, कनिष्ठ यंत्री तमनार 8269660555, कनिष्ठ यंत्री करवाही 8269660555, कनिष्ठ यंत्री धरमजयगढ़ 7587768777, कनिष्ठ यंत्री हाटी एवं कापू के लिए 7869006128, कनिष्ठ यंत्री खम्हार 8319027845, कनिष्ठ यंत्री चरखापारा 8770028378, कनिष्ठ यंत्री लैलूंगा एवं कटकलिया के लिए 9893164526, कनिष्ठ यंत्री कोड़ातराई 9406265565, कनिष्ठ यंत्री पुसौर 9425572104, कनिष्ठ यंत्री कुसमुरा एवं नंदेली के लिए 9407935321, कनिष्ठ यंत्री खरसिया (शहर)9981287974, कनिष्ठ यंत्री खरसिया (ग्रामीण)9098420478, कनिष्ठ यंत्री तुरेकेला 8435743277, कनिष्ठ यंत्री एडू 6264816082 एवं कनिष्ठ यंत्री चपले के लिए मोबा.नंबर 9098420478 में संपर्क कर सकते है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने राहगीरों को डीहाइड्रेशन से बचाने प्याऊ घरों में बांटे ओआरएस के पैकेट
Posted Date : 02-Jun-2024 12:24:25 am

स्वास्थ्य विभाग ने राहगीरों को डीहाइड्रेशन से बचाने प्याऊ घरों में बांटे ओआरएस के पैकेट

  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बैठक में दिए थे निर्देश

रायगढ़।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने शहर के सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी से आमजनों को राहत देने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहगीरों की राहत के लिए शहर में चल रहे सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सभी पीएचसी, सीएचसी, शासकीय हेल्थ सेंटर से ओआरएस के पैकेट नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाता है ओआरएस
ओआरएस यानी ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट, जो इलेक्ट्रोलाइट्स और कार्बोहाइड्रेट के मिश्रण से तैयार किया जाता है और पानी में घोलकर ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन बनाया जाता है। इसी कारण से ओआरएस को इलेक्ट्रोलाइट वाटर भी कहते है। इसमें सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड और सोडियम सिट्रेट जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते है। शरीर में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाने पर शरीर बुरी तरह से डिहाइड्रेट हो सकता है और डिहाइड्रेशन जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए डॉक्टर्स डिहाइड्रेशन से बचने और शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए ओआरएस पीने की सलाह देते हैं।

 

जलवायु अनुकूल गुणवत्तापूर्ण बीजों के चयन से बढ़ेगी फसल की उत्पादकता-डॉ के.डी.महंत
Posted Date : 02-Jun-2024 12:24:06 am

जलवायु अनुकूल गुणवत्तापूर्ण बीजों के चयन से बढ़ेगी फसल की उत्पादकता-डॉ के.डी.महंत

रायगढ़।  कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में संचालित निकरा परियोजना अंतर्गत जलवायु लचीला प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसान को जरुरी सलाह दिया जाता है। प्रधान अन्वेषक डॉ.राजपूत, सह अन्वेषक डॉ.के.डी.महंत एवं वरिष्ठ अनुसंधान सहायक डॉ मनोज साहू द्वारा समय अनुसार कृषि एडवाइजरी जारी किया जाता है। इस क्रम में मृदा वैज्ञानिक डॉ.के.डी.महंत ने जलवायु अनुकूल गुणवत्तापूर्ण बीजों के चुनाव के संबंध में तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि हरित क्रांति के सफलता में उन्नत बीज की बहुत बड़ी भूमिका रही है। सफल कृषि में बीज के महत्व को किसानों समझना बहुत ही जरुरी है साथ ही जलवायु परिस्तिथियों के साथ साथ बाजार मांग, क्षेत्रीय मौसम और मिटटी के अनुसार उन्नत किस्मों के बीजों का चयन करें जो भविष्य में अधिक लाभ दे सके। बेहतर फसल उत्पादन के लिए किसानो को अच्छे गुणवत्ता वाले बीजों का चुनाव करना बेहद जरुरी है। उच्च गुणवत्ता प्रम्नित बीजों के उपयोग से ही किसान लगभग 20 प्रतिशत तक उत्पादन में वृद्धि कर सकते है। गुणवत्तापूर्ण बीजों के उपयोग से न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ती है बल्कि खेती में लगने वाले खरपतवार को भी कम किया जा सकता है। किसानों को बीज का चुनाव करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो जाता है। डॉ.महंत ने अच्छी बीज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बीज में  कुछ विशेष भौतिक गुण एवं पहचान होते है जो खऱाब बीज से बिलकुल वजनदार  एवं चमकदार प्रतीत होते है कुछ गुण जैसे अच्छी उपज देने वाला हो  तथा बीज पूर्ण रूपेण शुद्ध हो अर्थात उसमें खरपतवार अन्य फसलों के बीज नहीं होने चाहिए। सभी बीज रंग, रूप, आकार आदि में समान रूप से हो स बीज में उचित आद्रर्ता हो अर्थात 5-10 प्रतिशत आद्रर्ताहोनी चाहिए साथ ही बीज की अंकुरण क्षमता अच्छी हों, 75-80 प्रतिशत शासन द्वारा प्रमाणित बीजो का ही प्रयोग करें। बीज खरीदते समय तुलनात्मकरूप से इसकी गुणवत्ता की जाँच करें बीज मिलावट युक्त, कटा हुआ या सडा नहीं होना चाहिए। क्योंकि कटे बीज में अंकुरण क्षमता एवं पोषण क्षमता कम होती है। बीज छोटा व सुखा नहीं होना चाहिए। बीज के अन्दर नमी होनी चाहियें ताकि अच्छे अनुकरण हो सके। बीज में भौतिक शुद्धता का अपेक्षित स्तर बेहद जरुरी है। किसान उन्नत बीजों का उत्पादन वैज्ञानिकों की देख रेख में ही करें और बीजों को फफूंद नाशक दावा से उपचारित करके बोयें। अत: अपने पुराने बीजों को बदलते हुए उन्नत, गुणवत्ता पूर्ण, जलवायु अनुकूल बीजों का चुनाव करके बुवाई करें जिससे फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो और जिले की उत्पादकता बढ़े।