छत्तीसगढ़

अलर्ट : कोई कीड़ा भी काटता है तो जान बचाने के लिए लगवाएं एंटी वैक्सीन
Posted Date : 02-Jun-2024 10:48:02 pm

अलर्ट : कोई कीड़ा भी काटता है तो जान बचाने के लिए लगवाएं एंटी वैक्सीन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सामान्य तौर पर भीषण गर्मी के दौरान बरसात होने से सांप बिच्छू और अन्य कीड़ा अपने बिल से अधिक मात्रा में निकलते हैं, जिनके काटने से होने वाले जनहानि को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस भीषण गर्मी में कोई भी कीड़ा काटता है, चुभने का अहसास होता है भले ही ढूंढने से वो दिखाई न दे, तुरंत दर्द न दे तो इग्नोर न करे, मरण से बचने के लिए तुरंत हॉस्पिटल से सांप बिच्छू का एंटी वैक्सीन जरूर लगवाएं। ऐसी घटना विगत 30 मई 2024 को महासमुंद जिले के झलप के पास खम्हारमुडा की मनोरमा जांगड़े 38 वर्ष की मृत्यु हो गई, उन्होंने रात को कीड़ा के काटने पर तलाश करी और सो गई, कुछ देर बाद उल्टी हुई, अस्पताल में उसे मृत घोषित किया।

 

कलेक्टर साहू के नेतृत्व में निर्वाचन सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण पूर्ण
Posted Date : 02-Jun-2024 10:47:51 pm

कलेक्टर साहू के नेतृत्व में निर्वाचन सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण पूर्ण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिए निर्वाचन सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को अलग अलग तिथि और समय पर प्रशिक्षण दिया गया।  कलेक्टर ने सभी कर्मियों को कहा कि टीम के साथ और प्रत्याशी या उनके एजेंट के साथ कुशल व्यवहार होना चाहिए। जिला मास्टर ट्रेनर थानेश्वर चंन्द्रा, एस आर अजय और चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि ईवीएम की गणना सुबह 8 बजे शुरू होगा। रनर कर्मचारी ड्रेस कोड में होंगे, विधानसभावार उनके ड्रेस के आगे पीछे टेबल नं. प्रिन्ट रहेगा जिससे सभी को पहचान होगा कि इस टेबल नंबर का ईवीएम मशीन लाने, ले जाने का कार्य यही करेगा। निश्चित हो जाने पर कि यह ईवीएम का सीयू उसी मतदान केन्द्र का है जिसका परिणाम निकालना है, तब
ईवीएम के सीयू के तीनो एड्रेस टैग को काटना होगा। ईवीएम के सीयू को चालू करने पर तारीख और समय बताएगा। सबसे पहले कुल बटन दबाना होगा तब 17 सी भाग 1 निकालकर एक कर्मचारी रखा रहेगा और उसके आंकडा से कुल बटन दबाने पर दिखाए गए रिजल्ट एक समान होना चाहिए। रिजल्ट मैंच नही करेगा तब ऑब्जर्वर को इसकी सूचना देना होगा। रिजल्ट बटन दबाने के बाद प्रत्याशी की सूची तैयार रखना है। रिजल्ट बटन को  दबाते समय ऐसी बैठक व्यवस्था बनाना होगा जिसके प्रत्याशी या एजेंट, गणना सहायक को एक साथ दिखे। अभ्यर्थी के रिजल्ट लिखने पर सावधानी बरतें। ओवर राइट स्वीकार नही होगा भले ही प्रपत्र बदलकर पुनः लिखें। मतगणना प्रेक्षक अपनी जांच के लिए दो टेबल का पुनः चेक करेगे। 
विसंगति होने पर ऑब्जर्वर का निर्णय सर्वोपरि
पहली स्थिति मान लीजिए वास्तविक मॉकपोल के पश्चात जिस पीठासीन अधिकारी ने सी.आर.सी (क्लियर) बटन नही दबाया होगा, दूसरी स्थिति जब ईवीएम मशीन और रिकार्ड प्रपत्र का मत मैच नही खा रहा तब और तीसरी स्थिति इवीएम में कुछ प्रदर्शित नही हो रहा तब इवीएम मशीन को स्विच ऑफ कर ए.आर.ओ को सौंप देना है। ऑब्जर्वर का निर्णय सर्वोपरि है। ऑब्जर्वर के निर्णय के बाद कार्य करना है।  
गोपनीयता कानून और दंड
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 अंतर्गत निर्वाचन कार्य की गोपनीयता भंग होने पर, धारा 136 के 1 से 4 तक कोई भी ईवीएम या मत को नुकसान, छल करने पर, धारा 129 प्रत्याशी के हित में कार्य करने पर नियमानुसार 2 से 3 वर्ष का जेल की सजा का प्रावधान है।
सावधानी
 प्रत्याशी के क्रम अनुसार गिनती करेंगे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी की गिनती पहले नही करना है। सीयू से प्राप्त मतों की संख्या और वी.वी.पैट में अंतर आने पर वी.वी.पैट के मत को मान्य किया जाएगा। सुपरवाइजर और माइक्रोआब्जर्वर का गणना एक समान है कि नही अंतिम निर्णय भरने के पूर्व मैच कर लेना चाहिए।

 

माही ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
Posted Date : 02-Jun-2024 10:47:42 pm

माही ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

0 नेपाल सहित कई स्थानों से आये प्रतिभागियों को पछाड़ा

कोरबा। कोरबा नगर की माही सावरिया ने एक बार फिर जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। उसने इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। माही ने कई राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के होटल रेडिशन ग्रुप इन मेपल न्यू दिल्ली में 28 मई को हुआ था। आयोजक वर्षा पाण्डेय की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई।देश भर से प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे जिनमें 40 से अधिक प्रतिभागी मॉडल शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर के अलावा दिल्ली, जयपुर, राजस्थान, पंजाब, नोएडा, नेपाल, मुंबई, जबलपुर आदि स्थानों से भी मॉडल प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे। सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन पर माही सावरिया को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला और मिस्टर यूनिवर्स का खिताब राजनांदगांव के प्रतिभागी ने जीता। प्रतियोगिता मिस, मिसेज, मिस्टर और किड्स कैटेगरी में आयोजित हुई थी। इससे पहले गोवा में आयोजित हुए मिस्टर-मिस-मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 ब्यूटी प्रजेंट कांटेस्ट में भी 22 वर्षीय माही सांवरिया ने अपना जलवा बिखेरा था।

 

कुडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक
Posted Date : 02-Jun-2024 10:47:23 pm

कुडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक

कोरबा। द्वितीय राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप किफी कुडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश कुडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित किया गया। 
कोरबा जिले से कुडो संघ जि़ला अध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आट्र्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल के मुख्य कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 मई से 31 मई तक आयोजित की गई ,जिसमें पूरे देश भर से लगभग 3000 खिलाडियो ने हिस्सा लिया।छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुल 80 खिलाडियो ने हिस्सा लिया जिसमें कोरबा जि़ले के लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आट्र्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल कोरबा एवं डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेडियम बालको के 12 कुडो खिलाडियो में से 10 खिलाडियो ने पदक प्राप्त कर जि़ले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है जिसमे चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और साथ ही पांच कांस्य पदक जीतकर कोरबा जिले का मान बढ़ाया हैं। कोच प्रेमराज बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया की कुडो खेल दस प्रकार के बेस्ट मार्शल आट्र्स से बना हुआ है, कूडो खेल भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है, इस खेल के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भारत के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार हैं।कोरबा जिले के खिलाडियो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौशाद खान, उपाध्यक्ष बसंत शर्मा, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ाधिकारी के.आर. टंडन, छत्तीसगढ़ राज्य कुडो संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा, उपाध्यक्ष किरण निराला, जि़ला सचिव देवशीष कश्यप, वल्र्ड कराते चैंपियन स्नेहा बंजारे, कोच रानी मरकाम, रिया श्रीवास, विश्वजीत मंडल,सागर शर्मा, जसमीत सिंह सहित बच्चो के अभिभावको ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

 

ग्राम आमाडोल में 20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 02-Jun-2024 12:26:22 am

ग्राम आमाडोल में 20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

  • खरसिया पुलिस ने की आबकारी एक्ट की कार्यवाई

रायगढ़।  अवैध शराब पर खरसिया पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए थाना प्रभारी व विवेचकगण को अवैध शराब की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में दिनांक 31.05.2024 को थाना खरसिया की महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम आमाडोल का मोहन लाल पटैल नाम का व्यक्ति पैदल थैले में शराब रखकर छोटे देवगांव की ओर आ रहा है। पुलिस ने आमाडोल में रोड़ पर घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम मोहनलाल पटैल पिता संतोष कुमार पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी छोटे देवगांव हाल मुकाम आमाडोल का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से पुलिस ने चार नग 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रु.3,000 मिला, जिसकी विधिवत जप्ती की गई तथा आरोपी के कृत्य थाना खरसिया में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, अशोक कंवर और योगेन्द्र सिदार शामिल थे।

 

थाना कोतवाली अंतर्गत रामपुर रोड में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक शव
Posted Date : 02-Jun-2024 12:26:03 am

थाना कोतवाली अंतर्गत रामपुर रोड में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक शव

रायगढ़। दिनांक 31/05/2024 के शाम कोतवाली पुलिस को उर्दना से बड़े रामपुर जाने वाले मार्ग में रामपुर मुस्ताक टायर दुकान के आगे में सड़क किनारे एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50-55 वर्ष का शव चित हालत में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक दिलीप भानु हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । अज्ञात मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है। मृतक सफेद सैंडो बनियान और एक कत्थे रंग का लोअर पहने हुए हैं। आसपास के लोगों ने संदेह जताया कि किसी अज्ञात वाहन के ठोंकर मारने से घटना घटित हुई है। कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया। मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 31/2024 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें। मृतक के वारिसान आने अथवा 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा।