छत्तीसगढ़

85 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ महिला गिरफ्तार
Posted Date : 02-Jun-2024 10:49:28 pm

85 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ महिला गिरफ्तार

  • ग्राम छोटे देवगांव में खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई

रायगढ़। खरसिया थानाक्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने  अभियान स्तर पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। 
इसी क्रम में 01 जून को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटे देवगांव के अनसूईयागुप्ता उर्फ गुड्डी गुप्ता (उम्र 50 वर्ष) अपने घर काफी अधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री किया जाता है। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। महिला के घर दुकान के अंदर प्लास्टिक बोरी पर छिपा कर रखा हुआ 85 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद हुआ।  आरोपिया के विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम  तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार दर्शन आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे।

 

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को पोक्सो एक्ट में भेजा गया जेल
Posted Date : 02-Jun-2024 10:49:13 pm

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को पोक्सो एक्ट में भेजा गया जेल

रायगढ़। खरसिया पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक  थाना खरसिया में बालिका के पिता द्वारा उसकी नाबालिग लडकी से आर्यन खंडेलवाल (21 साल) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर अक्टूबर 2021 से लगातार दुष्कर्म कर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर आरोपित पर अप.क्र. 336/2024 धारा 376(2)(n) आईपीसी.5(l).N आईपीसी 6 पोक्सो एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी आर्यन खंडेलवाल निवासी थानाक्षेत्र खरसिया को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। जहां माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल किया है।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आरक्षक विशोप सिंह, हेमलाल सिदार एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।

 

चोरी की मोटर सायकल के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 02-Jun-2024 10:48:58 pm

चोरी की मोटर सायकल के साथ युवक गिरफ्तार

  • आरोपी ने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर चुराई थी राज मिस्त्री की बाइक

रायगढ़।  पुलिस चौकी खरसिया की टीम ने बीते शुक्रवार (31मई ) को मदनपुर हाई स्कूल के पास से चोरी हुई बाइक को हमालपारा तालाबपार खरसिया के मुकेश यादव उर्फ कल्लू के कब्जे से बरामद किया है। आरोपी ने अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
बाइक चोरी को लेकर 31 मई को पुलिस चौकी खरसिया में राजमिस्त्री का काम करने वाला रामपाल पटेल निवासी ग्राम छोटे देवगांव रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मई के सुबह मदनपुर हाई स्कूल के पीछे अनिल डनसेना के घर काम करने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक सीजी 13 यूबी 6280 से आया था, दोपहर में काम करते वक्त छत से देखा तो उसकी बाइक गायब थी, आसपास पता किया बाइक का पता नहीं चला। पुलिस चौकी खरसिया में बाइक चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलाजिम पतासाजी में लिया गया। रिपोर्टकर्ता रामपाल पटेल और उसके साथ काम करने वाले व्यक्तियों ने दोपहर में मदनपुर के दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखना बताये। पुलिस दोनों संदेहियों की पतासाजी की जा रही थी कि आज चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि हमालपारा तालाबपार खरसिया का रहने वाला मुकेश यादव उर्फ कल्लू एक हीरो स्प्लेंडर बाइक को बेचने मंगल बाजार चौक पर ग्राहक तलाश रहा था। तत्काल पुलिस टीम संदेही मुकेश यादव को हिरासत में ली जिससे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि 31 मई के दोपहर अपने साथी (नाबालिग) के साथ मिलकर बाइक को चोरी किया जिसे साथी के घर में छुपा कर रखा है। पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव उर्फ कल्लू पिता ललित यादव 22 साल निवासी हमालपारा तालाबपार खरसिया के मेमोरेंडम पर चोरी बाइक को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का नाबालिक साथी फरार है।
चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में  माल मुल्जिम की पतासाजी में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक डमरूधर पटेल की सक्रिय भूमिका रही है।

 

पहल : गर्मी को देखते हुए पुलिस ने राहगीरों के लिए की ठंडे पानी की व्यवस्था
Posted Date : 02-Jun-2024 10:48:43 pm

पहल : गर्मी को देखते हुए पुलिस ने राहगीरों के लिए की ठंडे पानी की व्यवस्था

रायगढ़। भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत थाना व चौकियों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं, आमजन व राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। बढती गर्मी को लेकर पिछले दो दिनों से थाना प्रभारीगण प्रमुख मार्गों में राहगीरों और विशेष कर वाहन चालकों के लिए पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही है।  वहीं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर पुलिस टीमें वाहन चालकों को लू से बचने की जानकारी देकर ओआरएस तथा इलेक्ट्रॉल पाउडर का वितरण कराया गया व साथ ही कुछ स्थानों पर जन सहयोग से वाहन चालकों के भोजन की व्यवस्था कराई गई। पुलिस की पहल से स्थानीय प्लांटों द्वारा आने वाले राहगीरों के लिए मार्गों में मिट्टी के घड़े रखवाए हैं तथा वाहन चालकों के लिए विश्राम गृह की व्यव्स्था कराया गया है।

 

मतगणना ऑब्जर्वरो के समक्ष किया गया द्वितीय रेंडमाईजेशन
Posted Date : 02-Jun-2024 10:48:27 pm

मतगणना ऑब्जर्वरो के समक्ष किया गया द्वितीय रेंडमाईजेशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा सीट जांजगीर चांपा और रायगढ़ के मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू की उपस्थिति में बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर जी स्रीनी और सारंगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर रमेश कोलार के समक्ष द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, निर्वाचन कर्मी के प्रभारी अधिकारी एस सी सिंह, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, डीआईओ (एनआईसी) आशीष वर्मा उपस्थित थे।  तृतीय और अंतिम रेन्डमाइजेशन 4 जून 2024 को सुबह 5 बजे मतगणना ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जाएगा। इस रेण्डमाईजेशन से बनी सूची अनुसार तय किया जाता है कि कौन सा कर्मी किस टेबल पर बैठकर चुनाव रिजल्ट की गिनती कार्य करेगा।

 

ऑब्जर्वरो ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के  मतगणना व्यवस्था का लिया जायजा
Posted Date : 02-Jun-2024 10:48:15 pm

ऑब्जर्वरो ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना व्यवस्था का लिया जायजा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा सीट जांजगीर चांपा और रायगढ़ के मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के नेतृत्व में बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर जी स्रीनी और सारंगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर रमेश कोलार ने मतगणना परिसर की सारी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसमें अधिकारियो, कर्मचारियों, मतगणना कर्मी, राजनीतिक दलों के एंट्री और आउट गेट, मतगणना हाल में बेरिकेटिंग व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर और राजनीतिक दलों के अभिकर्ता के लिए बैठक व्यवस्था, साउंड, टीवी डिस्प्ले, एलाउंस आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान,  एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार और निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।