छत्तीसगढ़

29 जुलाई से 03 अगस्त तक होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
Posted Date : 03-Jun-2024 11:42:45 am

29 जुलाई से 03 अगस्त तक होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

रायगढ़।  माननीय उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत आयोजित होना प्रस्तावित है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित ऐसे मामले जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष लम्बित हैं, जिन्हें राजीनामा के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निराकृत कराये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है।
माननीय अरविन्द कुमार सिन्हा, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित उक्त विशेष लोक अदालत के संबंध में आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स तथा थाना के सहयोग एवं समन्वय से सार्वजनिक स्थल में सहज दृश्य भाग पर पाम्प्लेट्स एवं बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
विशेष लोक अदालत में रायगढ़ जिलान्तर्गत चिन्हांकित 05 प्रकरणों में उभय पक्षकारों को संबंधित थाना एवं मचकुरी तथा पैरालीगल वालिंटियर्स के माध्यम से नोटिस की तामीली का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य से भिन्न राज्यों में निवासरत पक्षकारों को संबंधित राज्य के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नोटिस तामिली कराई जा रही है, जिसमें पक्षकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनका विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय परिसर रायगढ में वर्चुअल/फिजिकल प्रीसिटिंग 1 जून को किया जाना निर्धारित किया गया है। प्रीसिटिंग किये जाने हेतु प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ एवं वरिष्ठतम न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ को नामित किया गया है।

 

ऑब्जर्वर सहित टीम ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना व्यवस्था का लिया जायजा
Posted Date : 03-Jun-2024 11:42:23 am

ऑब्जर्वर सहित टीम ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना व्यवस्था का लिया जायजा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा सीट जांजगीर चांपा और रायगढ़ के मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के साथ बिलाईगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर जी स्रीनी और सारंगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर रमेश कोलार ने मतगणना परिसर की सारी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसमें अधिकारियो, कर्मचारियों, मतगणना कर्मी, राजनीतिक दलों के एंट्री और आउट गेट, मतगणना हाल में बेरिकेटिंग व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर साहू ने सभी टेबल व्यवस्था, फोटोकॉपी, कंप्यूटर का पुनः चेक किया। एसपी पुष्कर शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को स्पॉट सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। दोनो प्रेक्षकों ने मतगणना परिणाम के प्रपत्र का अवलोकन किया और प्रपत्र में प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह को मैच किया। इस दौरान एसपी पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान,  एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार और निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।

 

सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्वनोई और सूर्यकांत तिवारी की रिमांड बढ़ी
Posted Date : 03-Jun-2024 11:41:58 am

सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्वनोई और सूर्यकांत तिवारी की रिमांड बढ़ी

रायपुर। करोड़ों के कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर चल रहे निलंबित पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्वनोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड और बढ़ गई है। 
सोमवार को चारो आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां ईओडब्ल्यू की मांग पर कोर्ट ने चारो की रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया एवं रानू साहू को 5 जून तक और समीर विश्रोइ्र तथा सूर्यकांत तिवारी को 10 जून तक रिमांड पर भेजा है।
ज्ञात हो कि पहली रिमांड के दौरान ईओडब्ल्यू ने चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की लेकिन इनसे घोटाले से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लिहाजा ईओडब्ल्यू की ओर से फिर से चारों की रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी।  
बता दें कि कोल घोटाले मामले में सभी आरोपी लगभग डेढ़ साल से जेल में बंद है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 11 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें केवल कारोबारी सुनील अग्रवाल को जमानत मिली है। ईओडब्ल्यू   का आरोप है कि पिछली सरकार में प्रभावशाली लोगों ने मिलकर अवैध कोल परिवहन घोटाला किया था। यह घोटाला 540 करोड़ से ज्यादा का है। इसलिए ईडी के प्रतिवेदन पर केस दर्ज किया गया ।

 

भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में हुई बारिश
Posted Date : 03-Jun-2024 11:41:35 am

भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में हुई बारिश

  • मौसम विभाग ने 30 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अचानक मौसम बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की रात हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीँ, रविवार  दोपहर से कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। इसी बीच अचानक दोपहर 1 बजे से आंधी तूफान चलने लगी, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर में झमाझम झमाझम बारिश और रायगढ़ में शनिवार कि रात बारिश हुई है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई की वजह से तीन जून तक इसी तरह मौसम रह सकता है। रायपुर मौसम विभाग ने 30 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। आज और कल छिटपुट बादल छाए रहेंगे। साथ ही 2 जून से 4 जून तक गरज चमक के साथ बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अर्लअ जारी किया है उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नाराणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलोदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंर्ड-मरवाही, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, जषपुर, बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं, मुंगेली, राजनांदगांव, कबीरधाम के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन तीन जिलों में गर्मी चरम पर रहेगी। और रात में भी मौसम का तापमान गर्म ही रहेगा।
अंबिकापुर, 42.2, बीजापुर, दंतेवाड़ा 37.8, दुर्ग 45.6, जगदलपुर 39. कांकेर 41.1, कोरिया 41.1, लखनपुर 42.2, पेंड्रा 43.7, रायपुर लालपुर 45.7, रायपुर माना 45.2, राजनांदगांव 44.1 है। इन राज्यों के लिए अलर्ट मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। केरल, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

 

आंधी तूफान से प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में बीती रात से जुटा है बिजली विभाग
Posted Date : 02-Jun-2024 10:50:01 pm

आंधी तूफान से प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में बीती रात से जुटा है बिजली विभाग

  • रायगढ़ शहर और आस पास 100 से ज्यादा पेड़ और 20 से अधिक बिजली खंबे टूटे
  • 70 लोगों की टीम बिजली सप्लाई बहाल करने लगातार कार्यरत

रायगढ़।  बीती रात आए तेज आंधी तूफान से कई जगहों पर विद्युत पोल के टूटने और पेड़ों की डंगाल बिजली के तारों पर टूट कर गिरने से रायगढ़ शहर सहित पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई है। बिजली विभाग बीती रात से ही विद्युत सप्लाई बहाल करने में जुटा हुआ है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जल्द व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए हुए है। एसई सीएसईबी मनीष तनेजा ने बताया कि बीती रात के आंधी तूफान से रायगढ़ शहर में करीब 35 से 40 फीडर से बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। 20 से अधिक बिजली के पोल गिर गए हैं। कई जगहों पर पेड़ बिजली की तारों में गिर गए हैं। जिससे तारें भी टूट गई हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर के साथ आस पास के ग्रामीण इलाकों के साथ कोड़ा तराई, किरोड़ीमल नगर, तमनार, लैलूंगा में भी कुछ जगहों पर पोल गिरे हैं। सभी जगहों पर मरम्मत का काम चल रहा है। 
    उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर में 6 फीडर को छोड़ कर बाकी जगहों पर सप्लाई शुरू कर दी गई है। अभी करीब 70 लोगों की टीम विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुटी हुई है। जहां तार टूट गए थे उन्हें जोड़ा जा रहा है। चक्रधर नगर, पॉलीटेक्निक के सामने, टीवी टावर रोड पर अधिक संख्या में पेड़ गिरे हैं। जिन्हें हटाने और गिरे हुए बिजली पोल के मरम्मत का काम चल रहा है। पुसौर, कोड़ातराई, तमनार सहित ग्रामीण इलाकों में अलग से टीमें काम कर रही हैं। ठेकदारों की 3 टीम भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि शाम तक पूरी बिजली व्यवस्था बहाल कर ली जाएगी।
100 से ज्यादा पेड़ गिरे,बिजली विभाग के साथ एसडीएम तहसीलदार और नगर निगम की टीम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने फील्ड पर जुटे
नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में अलग अलग स्थानों पर 100 से अधिक पेड़ गिरे हैं। जिन्हें पिछली रात से ही बिजली विभाग के साथ नगर निगम की टीम हटा रही। एसडीएम प्रवीण तिवारी और तहसीलदार लोमस मिरी भी बिजली विभाग की टीम के साथ लगातार समस्या ग्रस्त इलाकों में जाकर वहां बिजली व्यवस्था बहाल करवाने में जुटे हैं।

 

शराब रेड : ग्राम भदरीपाली में खरसिया पुलिस ने 20 लीटर  महुआ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार,
Posted Date : 02-Jun-2024 10:49:42 pm

शराब रेड : ग्राम भदरीपाली में खरसिया पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार,

  • आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में  अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर पुलिस अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है। 
इसी क्रम में आज प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भद्रीपाली के चूड़ामणि डनसेना अपने घर के अंदर अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही के  घर अंदर 05-05 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में रखा हुआ,20 लीटर देसी महुआ शराब मिल, जिसकी जप्ती की गई। आरोपी चूड़ामणि पिता गुलाब राम डनसेना उम्र 26 वर्ष निवासी भद्रीपाली के विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/24.धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम  तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर आरक्षक  हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे।