छत्तीसगढ़

खनिज टीम ने अवैध खनन,परिवहन और भंडारण पर लगाया एक लाख 54 हजार का अर्थदंड
Posted Date : 04-Jun-2024 12:20:21 pm

खनिज टीम ने अवैध खनन,परिवहन और भंडारण पर लगाया एक लाख 54 हजार का अर्थदंड

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश के पालन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए स्थानीय रुप में उडनदस्ते का गठन किया गया है। साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपाय किए जा रहे है। माह अप्रैल-मई 2024 दौरान दिनांक 18 अप्रैल 2024 को कोयले के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन को जप्त कर थाना सरसीवा के सुरक्षार्थ में रखा और अर्थदण्ड की राशि वसूल किया गया। 20 अप्रैल 2024 को कटंगपाली - बोंदा क्षेत्र तहसील-सरिया में खनिज डोलोमाईंट के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए 03 प्रकरण दर्ज कर वाहन, कटंगपाली मशीनों को ग्राम पंचायत कटंगपाली के सरपंच की अभिरक्षा में दिया गया। 20 अप्रैल को ही भटगाव क्षेत्र में खनिज चूना पत्थर के अवैद्य परिवहन में संलिप्त 03 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
सारंगढ़ क्षेत्र में 20 और 30 अप्रेल को तथा 01 मई 2024 को खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन में 03 वाहन पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के महत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 8 मई 2024 को बिलाईगढ- भटगाँव क्षेत्र में निरीक्षण दौरान खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 03 वाहन पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। समय-सीमा में खनिज रेत के संबंध में दर्ज प्रकरण पर जिला खनिज विभाग द्वारा 11 मई को सरसीवा क्षेत्र में जाँच में खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सरसीवा के सुपुर्दगी में दिया गया। 16 मई को  तहसील सारगढ क्षेत्र के ग्राम सिघनपुर में खनिज रेत का अवैद्य भण्डारण पर पुनः कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भंडारित खनिज रेत लगभग 100 हाईवा पर जप्ती की कार्यवाही कर ग्राम पंचायत सिघनपुर के उप सरपंच के सुरक्षार्थ में रखा गया। इस तरह विगत 01 माह में उडनदस्ता एवं विभागीय जाँचदल द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में कुल 15 प्रकरण दर्ज की गई। इन 03 प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण कर अर्थदण्ड की राशि 1,54,110/- (एक लाख चौवन हजार एक सौ दस रुपए) वसूल की गई। शेष 12 प्रकरणों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 

भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, मानसून का इंतजार सभी को
Posted Date : 04-Jun-2024 12:20:06 pm

भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, मानसून का इंतजार सभी को

रायपुर। इस वर्ष छत्तीगसढ़ में ग्रीष्म ऋतु में निरंतर बढ़ते तापमान में गर्मी के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। सर्वाधिक तापमान मुंगेली जिले में गत दिनों 47 डिसी दर्ज किया गया। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी तापमान औसतन 45, 46 डिग्री तक दर्ज किया गया। सघन वन संभागों यथा सरगुुजा एवं बस्तर में भी पिछले दस वर्षों की तुलना में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष लगातार तापमान में वृद्धि देखी गई। नवतपा में नौ दिन रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ी जिससे न केवल छग वरन देश के अन्य राज्यों में भी तापमान 50 से 52 डिग्री दर्ज किया गया। पर्यावरण प्रेमी एवं प्रकृति के लिए निरंतर काम करने वाले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर अवधिया के अनुसार  लगातार तापमान में हो रही वृद्धि आने वाले समय में गंभीर स्थिति की ओर इशारा करती है। लगातार गर्मी की चपेट में आने से जहां जांजगीर चांपा जिले में अब तक 12 लोगों के लू की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। वहीं राजधानी सहित प्रदेश वासियों को अब मानूसन का बेसब्री से इंतजार है। आईएमडी के अनुसार छग में मानसून 10 से 12 जून के मध्य आने की संभावना है। 
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में एक विदेशी एजेंसी के प्रवक्ता जान डेफाडिल्स ने आने वाली दुनिया के बारे में 2060 में तापमान 70 डिग्री तक बढऩे की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने उक्त भीषण गर्मी के बीच मानव जाति के विलुप्त होने की संभावना भी जताई है। वहीं वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी आरके सूद ने तापमान में लगातार वृद्धि के लिए जंगलों की कटाई को दोषी मानते हुए आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने की सलाह दी है। 

 

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अपने ही रिकार्ड को तोड़ कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
Posted Date : 04-Jun-2024 12:19:12 pm

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अपने ही रिकार्ड को तोड़ कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

  • ० हर राउंड में बनाते रहे अजेय बढ़त 
  • ० भाजपा में उत्साह, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में छाया निराशा

दुर्ग।  दुर्ग लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया मंगलवार की सुबह 8 बजे जुनवानी स्थित शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई। मतगणना के आए प्रारंभिक रुझानों में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अजेय बढ़त अंतिम चरण तक बनाए रखा, उन्होंने 17 वे राउंड में 864480 वोट पाकर 4 लाख से ऊपर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि अभी 1 लाख 50 हजार मतो की गिनती बाकी हैं। मतगणना के इन रुझानों ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को बड़ा झटका दिया है। जिससे भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फिर निराशा छा गई है। समाचार के लिखे जाने तक शाम  की स्थिति तक 17 राउंड की मतगणना पूरी कर ली गई थी। कुल 22 चक्रों में मतगणना की जानी है।
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 2019 का पिछला लोकसभा चुनाव 3 लाख 92 हजार मतों के अंतर से जीता था। इस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता उनके 6 लाख मतों से जीतने की उम्मीद लगा रखे हैं। मतगणना में विजय बघेल को मिल रहे भारी लीड से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल मतगणना के प्रथम राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू पर अजेय बढ़त बनाए हुए है। शाम 6 बजे की स्थिति तक 17 राउंड की गिनती पूरी की जा चुकी थी। जिसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को 8654480 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने 465125 वोट प्राप्त किए थे। कुल 1390742 मतों की गिनती पूर्ण हो चुकी थी। लगभग 1.50 लाख मतों की गिनती और की जानी है। इस स्थिति में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 4 लाख से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक लीड लिए हैं। वे दुर्ग शहर से 72 272 से जीते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक गजेन्द्र यादव ने 48 हजार मतों से बड़ी जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से विजय बघेल को 72 हजार से अधिक दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में लीड मिली। विजय बघेल  दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा दुर्ग शहर विधानसभा से लीड लिए हैं। जिसका पूरा श्रेय दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव को जाता है। जिन्होने दुर्ग शहर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जोरदार चुनावी माहौल बनाया था। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की मेहनत भी रंग लाई है। ललित चंद्राकर ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जमकर मेहनत की। पिछले विधानसभा चुनाव में ललित चंद्रकार की जीत की लीड जितनी नहीं थी, उससे ज्यादा विजय बघेल को वे लीड दिलाते नजर आ रहे है। विधायक ललित चंद्राकर ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले ही घोषणा भी कर दी थी कि जितने लीड से वे विधानसभा चुनाव जीते हैं, उससे ज्यादा लीड से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को जीत दिलाएंगे। मतगणना के रुझान से दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर जमकर खुशियां मना रहे हैं। बहरहाल मतगणना की प्रक्रिया जारी है। मतगणना के अंतिम परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।
विजय बघेल की दुसरी बार ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने बंटी मिठाई..
दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की लगातार दूसरी बार जीत पर दुर्ग तहसील केटीन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कांशीनाथ  शर्मा के नेतृत्व में मिठाई बाँटी गई एवं फटाके फोड़ कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर पंडित काशीनाथ शर्मा, हैप्पी सिंह भाटिया, मदन मंडावी, विनय जैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

10 दिनों के भीतर टीबी के आए 1,520 मरीज
Posted Date : 04-Jun-2024 12:18:44 pm

10 दिनों के भीतर टीबी के आए 1,520 मरीज

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2025 तक राज्य को पूरी तरह से टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन तपेदिक (टीबी) के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है।
10 दिन में 1520 नए टीबी मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साढ़े चार महीने में 14220 मरीज मिले हैं. पिछले साल करीब 38 हजार टीबी मरीज मिले थे। वहीं, अब तक 532 से ज्यादा एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) मामले भी पहचाने जा चुके हैं। इसकी मृत्यु दर 60 प्रतिशत तक है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना काल के बाद से टीबी के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके कारणों को जानने के लिए शोध की जरूरत है।
टीबी रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। यह उन लोगों को जल्दी प्रभावित करता है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। टीबी की दवा बीच में बंद नहीं की जा सकती। मरीज के वजन के अनुसार छह माह से लेकर दो साल तक की विभिन्न श्रेणियों की दवाएं दी जाती हैं। अगर दवा में गैप हो तो मरीज को दवा प्रतिरोधी टीबी हो सकती है, जो बेहद खतरनाक हो सकती है। टीबी के मरीजों को खाली पेट दवा खानी पड़ती है। यदि पाठ्यक्रमों के बीच लंबा अंतराल हो तो मरीजों का दोबारा फॉलोअप किया जाता है। केंद्र से नहीं मिल रही दवा : राज्य के सरकारी अस्पतालों में टीबी की दवा नहीं मिलने से मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ता है. फरवरी से सरकारी अस्पतालों में टीबी की दवाओं की कमी हो गई थी।
कुछ समय तक तो अस्पताल चल रहे थे, लेकिन पिछले एक माह से दवा पूरी तरह खत्म हो गयी है. रायपुर के पास भी सिर्फ एक सप्ताह की दवा बची है। टीबी मरीजों को दी जाने वाली दवा केंद्र सरकार के टीबी विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है, जो बंद है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीबी की दवा के लिए कई बार टीबी विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में दवाओं की सप्लाई नहीं हो रही है. राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को वहां से निर्देश मिलने के बाद ही जिला स्तर से दवाएं खरीदने के निर्देश दिये गये हैं.
जनवरी से 19 मई 2024 तक मरीजों की स्थिति
बालोद- 303, बलौदाबाजार- 451, बलरामपुर- 281, बस्तर- 524, बेमेतरा- 296, बीजापुर- 203, बिलासपुर- 1,022, दंतेवाड़ा- 267, धमतरी- 522, दुर्ग- 1,458, गरियाबंद- 7, गरियाबंदर- 125, जांजगीर- चांपा- 359, जशपुर- 418, कवर्धा- 333, कांकेर- 385, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- 129, कोंडागांव- 260, कोरबा- 669, कोरिया- 89, महासमुंद- 553, मनेंद्रनगरीहरपुर 176, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी- 119, मुंगेली- 267, नारायणपुर- 121, रायगढ़- 759, रायपुर- 1944, राजनांदगांव- 419, सक्ती- 265, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर-27, सूरजपुर- 27-27 - 237।

 

आईपीएस जीपी सिंह की जल्द होगी पोस्टिंग, राज्य शासन ने दी हरी झंडी, कैट के फैसले के बाद हो रही जाइनिंग
Posted Date : 04-Jun-2024 12:18:08 pm

आईपीएस जीपी सिंह की जल्द होगी पोस्टिंग, राज्य शासन ने दी हरी झंडी, कैट के फैसले के बाद हो रही जाइनिंग

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के चर्चित आईपीएस जीपी सिंह को एक बार राज्य सरकार पोस्टिंग देने जा रही है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एडीजी रैंक के आईपीएस जीपी सिंह को फोर्सली रिटायर करने की सिफारिश भारत सरकार से की थी। सर्विस रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने जीपी सिंह को रिटायर कर दिया था।
जिसके बाद जीपी सिंह ने इस तर्क के साथ कैट की शरण ली थी कि, भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना करने पर राज्य सरकार ने बदले की भावना के तहत कार्रवाई की थी। कैट ने इस पर जीपी सिंह को चार हफ्ते के भीतर उन्हें ज्वाईन कराने का आदेश दिया था। उन्हें राज्य रिव्यू कमेटी की अनुशंसा पर भारत सरकार ने रिटायर किया था। आईपीएस अफसरों की सर्विस मैटर केंद्रीय गृह मंत्रालय में आता है। इसलिए रिटायरमेंट की कार्रवाई गृह मंत्रालय ने किया और अब फिर से पोस्टिंग भी वहीं से होगी।
साय सरकार ने आईपीएस जीपी सिंह की बहाली को दी मंजूरी 
कैट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस जीपी सिंह की बहाली की अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता से इस बारे में उनकी राय मांगी थी। बताते हैं, महाधिवक्ता ने अपनी टीप में लिखा है कि, इस केस में कैट के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई तुक नहीं है। महाधिवक्ता की टिप्पणी के साथ राज्य सरकार ने फाइल पिछले सप्ताह भारत सरकार को भेज दिया। चूकि, आईपीएस का मसला मिनिस्ट्री ऑफ होम में आता है और इसी ने फोर्सली रिटायमेंट की कार्रवाई की थी। सो, पोस्टिंग का आदेश भी यही विभाग निकालेगा।
15 दिन चीजें होंगी व्यवस्थित 
राज्य सरकार नियमानुसार उसका पालन करेगी। हालांकि, भारत सरकार में इस पर थोड़ा वक्त लग सकता है कि केंद्र के लिए यह समय अति व्यस्तता वाला है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद 15 दिन चीजें व्यवस्थित होने में लगेगी। फिर भी यह माना जा रहा कि जून में जीपी सिंह की पुलिस महकमे में वापसी हो जाएगी। हालांकि, पुलिस महकमे में लोग एक कदम आगे जाकर जीपी की पोस्टिंग पर अटकलें शुरू हो गई हैं।

 

ग्राम खुरूसलेंगा में 200 लीटर डीजल जब्त, आरोपी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस ने की कार्यवाई
Posted Date : 03-Jun-2024 11:46:00 am

ग्राम खुरूसलेंगा में 200 लीटर डीजल जब्त, आरोपी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस ने की कार्यवाई

  • डीजल के अवैध भंडारण और विक्रय पर तमनार पुलिस ने की कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल/डीजल का खतरनाक तरीके से संग्रहण कर अवैध बिक्री पर निगाह रखकर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं, निर्देशों के तारतम्य में कल शाम थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम खुरूसलेंगा में पंचम राठिया के घर कार्रवाई के लिए दबिश दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचम राठिया अपने घर में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल का भण्डारण कर बिक्री करता है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ पंचम राठिया  के घर चेक किया गया जिसमें घर की परछी में कई प्रकार के प्लास्टिक ब्लाडर, जरीकेन एवं पानी बाटल में करीबन 200 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ डीजल को भण्डारण कर रखना पाया गया। पुलिस ने डीजल बिक्री के संबंध में पंचम राठिया को कागजात पेश करने नोटिस देकर आरोपी पंचम राठिया पिता त्रिनाथ राठिया उम्र 39 वर्ष सा. खुरूसलेंगा थाना तमनार से 200 लीटर डीजल (कीमती 18,400 रूपये) एवं 01 सफेद भूरा रंग का चाडी की जप्त कर आरोपी पर थाना तमनार में अप.क्र. 148/2024 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा 285 आईपीसी के तहत कार्रवाई किया गया है। रेड कार्रवाई में थाना तमनार के प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और अनुप मिंज शामिल थे।