छत्तीसगढ़

सट्टा-पट्टी लिखते दो व्यक्तियों को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से 3,580 रुपए और सट्टा-पट्टी जब्त
Posted Date : 04-Jun-2024 12:22:34 pm

सट्टा-पट्टी लिखते दो व्यक्तियों को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से 3,580 रुपए और सट्टा-पट्टी जब्त

रायगढ़। शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिली कि कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य नामक व्यक्ति तथा सहाबुद्दीन खान नामक व्यक्ति द्वारा सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से कार्रवाई के स्टाफ कबीर चौंक रवाना किया गया। जहां जूटमिल पुलिस द्वारा कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य पिता कन्हैया आदित्य उम्र 25 वर्ष निवासी बाजीनपाली शिव नगर थाना जूटमिल रायगढ़ को सट्टा लिखते पकड़ा गया जिसके कब्जे से नगदी रकम रु.2120/- रूपये, एक सफेद कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा-पट्टी, पेन की जप्ती की गई है।
वहीं कबीर चौंक के पास एक अन्य रेड कार्रवाई में पुलिस ने सहाबुद्दीन खान पिता सहनुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड क्र. 33, थाना जूटमिल रायगढ़ को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिसके कब्जे नगदी रकम 1460/- रूपये, एक पेन और  सट्टा पट्टी की जप्ती की गई है। दोनों आरोपियों पर थाना जूटमिल में क्रमशः  अप.क्र. 257, 258/2024 धारा 06 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है। रेड कार्रवाई में थाना जूटमिल के एसआई अमृत लाल साहू, एएसआई राजेन्द्र पटेल एवं हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल थे।

 

जुआ रेड : तालाबपार खरसिया में जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार, फड से  5,250 रुपए जब्त
Posted Date : 04-Jun-2024 12:22:17 pm

जुआ रेड : तालाबपार खरसिया में जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार, फड से 5,250 रुपए जब्त

रायगढ़। रात्रि गस्त दौरान (04 जून के 01.20 बजे) चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम मटखनवा तालाबपार खरसिया में सार्वजनिक स्थान में तासपत्ती से से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान 1. अजीत जायसवाल पिता संतोष जायसवाल उम्र 24 साल साकिन तुरीभंठा खरसिया  2. दानिश खान पिता अनवर खान उम्र 23 साल साकिन गंजपीछे खरसिया  3. राहुल राठौर पिता स्व विजय राठौर उम्र 28 वर्ष सापुरानी बस्ती खरसिया 4.जय सारथी पिता राजेश सारथी उम्र 30 वर्ष सा0 हमालपारा नया मोहल्ला खरसिया 5. गुलशन साहु पिता राजेन्द्र साहु उम्र 33 वर्ष सा0 गंजपीछे खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ़ को पकड़ा गया है जिनके पास व फड से जुमला नगदी रकम 5250 रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक को जप्त किया गया है। जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में धारा- 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जुआ रेड में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय कुमार नाग, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, डमरूधर पटेल, साविल चंद्रा और आरक्षक सोमनाथ पटेल शामिल थे।

 

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के राधेश्याम राठिया को प्राप्त हुए 8,08,275 मत
Posted Date : 04-Jun-2024 12:22:03 pm

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के राधेश्याम राठिया को प्राप्त हुए 8,08,275 मत

रायगढ़। संसदीय क्षेत्र 02 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया को 8,08,275 मत प्राप्त हुए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ.मेनका देवी सिंह को 5,67,884, बहुजन समाज पार्टी से इनोसेट कुजूर-बिडना उरांव को 15,600, हमर राज पार्टी से अल्बर्ट मिंज को 10,959, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से गुलेश्वर पैंकरा को 2626, सर्व आदि दल से बादल एक्का को 1728, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से मदन प्रसाद गोंड को 3015, निर्दलीय- अभय कुमार एक्का को 1825, निर्दलीय-  उदय कुमार राठिया को 2129, निर्दलीय- गोवर्धन राठिया 4593, निर्दलीय-पूजा सिदार को 4167, निर्दलीय- प्रकाश कुमार उरांव को 7722, निर्दलीय- रूपनारायण एक्का को 7420 मत प्राप्त हुए तथा नोटा पर 15,022 मत पड़े। इस तरह भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए।

 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा: डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त
Posted Date : 04-Jun-2024 12:21:22 pm

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा: डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 जून 2024 को पीएटी, पीव्हीपीटी, बीएससी (कृषि), बीएससी(उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा मोबा.नं.77468-59383 को नोडल अधिकारी एवं सहायक समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन भुवनेवर पटेल मोबा.नं.70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Posted Date : 04-Jun-2024 12:21:04 pm

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगा कार्यक्रम
  • प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क

रायगढ़।  क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘भूमि का पुनरोद्धारा, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्तिÓ विषय पर जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत कविता वाचन प्रतियोगिता (कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं), पेटिंग (कक्षा 6 वीं से कक्षा 9 वीं), भाषण (महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं स्तर पर)एवं इको फै्रन्डली क्राफ्ट निर्माण(सभी वर्गो हेतु) प्रतियोगिता 5 जून को प्रात: 9 बजे से किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ में आयोजित की जाएगी। उक्त सभी प्रतियोगिता में सभी वर्गो में पृथक-पृथक पुरस्कार (प्रथम 1000 रु., द्वितीय 700 रु. एवं तृतीय 500 रु.)प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क है तथा प्रतियोगिता स्थल पर भी रजिस्टे्रशन करा सकते है। क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के सभी छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग को उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबा.नं.87705-65998 एवं 93406-40874 में संपर्क कर सकते है।

 

उप संचालक कृषि ने किया सहकारी समितियों का निरीक्षण
Posted Date : 04-Jun-2024 12:20:41 pm

उप संचालक कृषि ने किया सहकारी समितियों का निरीक्षण

  • सहकारी समिति लोधिया, गोबरसिंहा में अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर कृषि विभाग के दल द्वारा विकासखंड बरमकेला के सहकारी समिति लोधिया, गोबरसिंहा, साल्हेओना का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के साथ ही जयप्रकाश गुप्ता (ए.डी.ओ.), निलेश राव (ग्रा.कृ.वि.अधि.) तालेश्वर पटेल (ग्रा.कृ.वि.अधि.) उपस्थित थे।
सहकारी समिति लोधिया में रासायनिक खाद यूरिया 203.400 मे.टन, डी.ए.पी. 60 मे.टन पोटाश 20 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 210.80 क्विंटल भंडारण हुआ है, जिसमें यूरिया 60.300 मे.टन, डी.ए.पी. 53.800 मे.टन, पोटाश 0.650 मे.टन एवं धान बीज 20 क्विंटल वितरण किया गया है। सहकारी समिति गोबरसिंहा में रासायनिक खाद यूरिया 175.680 मे.टन, सुपर फास्फेट 5.650 मे.टन, डी.ए.पी. 90 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 180 क्विं. एवं एम.टी.यू.1001- 30. क्विं. भंडारण हुआ है, जिसमें यूरिया 95 मे.टन, सुपर फास्फेट 5.650 मे.टन, डी.ए.पी. 60.500 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 118.80 क्विं., एम.टी.यू.1001- 8.10 क्विं. वितरण किया गया है।
सहकारी समिति साल्हेओना में यूरिया 112.050 मे.टन, सुपर फास्फेट 25.000 मे.टन, डी.ए.पी. 61.000 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 210.00 क्विं. भंडारण हुआ है, जिसमें रासायनिक खाद यूरिया 70.070 मे.टन, सुपर फास्फेट 1.700 मे.टन, डी.ए.पी. 51.150 एवं धान बीज स्वर्णा 132.90 क्विं. वितरण किया गया है। सहकारी समिति लोधिया, गोबरसिंहा में अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।
सहकारी समितियों को प्रतिदिन खोलने, 02 दिनों में किसानों को रासायनिक खाद बीज वितरण (भण्डारित खाद, बीज) कार्य पूर्ण करने, मांग अनुसार रासायनिक खाद का ऑनलाइन मांग तथा बीज मांग करने हेतु निर्देशित किया गया।